पेड़ पर उद्धरण
इस विशिष्ट चयन में प्रकृति
के प्रतीक और जड़-ज़मीन-जीवन के संदर्भ के साथ पेड़ या वृक्ष कविता में अपनी ज़रूरी उपस्थिति दर्ज कराते नज़र आएँगे।
मुझे कई बार लगता है कि पेड़ शायद आदमी का पहला घर है।
देखो वृक्ष को देखो वह कुछ कर रहा है।
किताबी होगा कवि जो कहेगा कि हाय पत्ता झर रहा है।