Font by Mehr Nastaliq Web

आँसू पर उद्धरण

मानवीय मनोभाव के एक

प्रकट चिह्न के रूप में आँसू हमेशा से काव्य के विषय-वस्तु रहे हैं और वृहत रूप से इनके बहाने से कवियों ने विविध दृश्य और संवाद रचे हैं।

बहुत से बुद्धिमान लोगों के पास समझ की कमी होती है, बहुत से मूर्खों के पास दयालु स्वभाव होता है, ख़ुशी का अंत अक्सर आँसुओं में होता है, लेकिन मन के अंदर क्या है—यह कभी नहीं बताया जा सकता है।

अमोस ओज़

यह बारिश दिवंगत की आत्माओं द्वारा बहाए गए आँसू हैं।

हान कांग

स्मृतियों का प्रतिफल आँसू है

श्रीकांत वर्मा

वह लोक कितना नीरस और भोंडा होता होगा जहाँ विरह-वेदना के आँसू निकलते ही नहीं और प्रिय-वियोग की कल्पना से जहाँ ह्रदय में ऐसी टीस पैदा ही नहीं होती, जिसे शब्दों में व्यक्त किया जा सके।

हजारीप्रसाद द्विवेदी

यादों को भी पानी की ज़रूरत होती है—आँसुओं के पानी की।

कृष्ण बलदेव वैद

कड़वाहट का गोला जब गले में पिघलता है तो आँखों में आँसुओं की चुभन शुरू हो जाती है।

कृष्ण बलदेव वैद

कोई भी व्यक्ति आपके आँसुओं के लायक नहीं है और जो इसके लायक होगा, वह आपको रुलाएगा नहीं।

गाब्रिएल गार्सीया मार्केस

आँसुओं की सीमा तक जीओ।

अल्बैर कामू

अश्रु-प्रवाह तर्क और शब्द-योजना के लिए निकलने का कोई मार्ग नहीं छोड़ता।

प्रेमचंद

क्यों अश्रु हों श्रृंगार मुझे?

महादेवी वर्मा

आँसू में जीवन तरंगित होता रहता है।

हजारीप्रसाद द्विवेदी

कोई यह आँसू आज माँग ले जाता!

महादेवी वर्मा