माफ़िया और राजनीतिक गलियारों में खेले जाने वाले शह और मात के खेल की कहानी
संदीप अग्रवाल 04 नवम्बर 2024
पेशेवर कामयाबी का सबसे ख़राब बाई-प्रॉडक्ट यही है कि यह आपको उन सब चीज़ों से दूर कर देती है, जो आपको सबसे ज़्यादा ख़ुशी देती हैं। मेरे मामले में यह चीज़ किताबें पढ़ना है। जब भी वक़्त मिलता है, एक नई किताब शुरू कर देता हूँ और किश्तों में ही सही, उसे पूरा ज़रूर करता हूँ। हालाँकि इसमें कई बार नुकसान यह होता है कि जिन किताबों को एक फ़िल्म की तरह पढ़ना चाहिए, उन्हें एक सीरियल या वेब-सीरीज़ की तरह पढ़ना पड़ता है और यह मजबूरी कई किताबों का लुत्फ़ उठाने की यात्रा में बार-बार बाधा बनती है।
बीते दिनों मनोज राजन त्रिपाठी के उपन्यास ‘कसारी मसारी’ (प्रकाशक : एका, इंप्रिंट वेस्टलैंड बुक्स) भी मेरी इसी मजबूरी का शिकार हुई और जब मैंने इसे पूरा पढ़कर ख़त्म किया तो लगा कि अगर इसे एक ही बार में पढ़ा होता तो इसकी गहराई में ज़्यादा भीतर तक जाया जा सकता था। सच तो यह भी है कि किस्तों में पढ़ने के बावजूद सही ‘कसारी मसारी’ एक बेहतरीन किताब ही साबित हुई। किताब की कहानी के बारे में ज़्यादा विस्तार से बताकर मैं यहाँ स्पॉइलर नहीं देना चाहता, लेकिन बक़ौल जिगर मुरादाबादी, बस इतना समझ लीजिए कि एक आग का दरिया है, और डूबकर जाना है। इस किताब को पढ़ते हुए, जब आप एक बार इसमें उतर जाएँगे तो भले ही कितनी तपिश महसूस हो, आपका मन इससे बाहर आने को नहीं करेगा।
कुख्यात माफ़िया अतीक अंसारी के जीवन से इन्सपायर्ड ‘कसारी मसारी’ के साथ अच्छी बात यह है कि यह उसकी जीवनी नहीं है, बल्कि उन सभी किरदारों की कहानी है, जो नायक या खलनायक, बाबर कुरैशी के निर्माण से विध्वंस तक की प्रक्रिया में, जाने-अनजाने, चाहे-अनचाहे किसी-न-किसी रूप में निमित्त बने हैं। संसार के रंगमंच पर किसी अदृश्य शक्ति के हाथों से बंधी डोर से संचालित हर कठपुतली का एक स्वतंत्र अस्तित्व है, एक स्पष्ट लक्ष्य है, जो अलग-अलग रास्ता चुनने के बावजूद बाबर कुरैशी पर आकर पूरा होता है।
सूबे के मुख्यमंत्री, पुलिस के आला अधिकारी, ख़बरिया चैनल के रिपोर्टर, रंगरूट शूटर, अलग-अलग गिरोहों के सरगना, अत्याचार के शिकार लोग... पूरी किताब में छोटे-बड़े पचास के क़रीब किरदार होंगे, लेकिन लेखक मनोज राजन त्रिपाठी ने हर किरदार को एक अलग शख़्सियत और अहमियत देकर इस भीड़ में गुम होने से बचाए रखा है, जो कि क़ाबिल-ए-तारीफ़ है।
तारीफ़ तो यहाँ लेखक की इस बात के लिए भी करनी चाहिए कि इसमें राजनीति, मीडिया, पुलिस और माफ़िया... इन सबके बीच समांतर चलने वाले सौहार्द और द्वेष के बीच भी उन्होंने ज़बरदस्त संतुलन बनाकर रखा है। इसका ताना-बाना उलझाता नहीं, बल्कि चौंकाता है और अहसास कराता है कि सच की पहचान इतनी मुश्किल भी नहीं है, जितना कि हम समझते हैं। यह भी कि सच न तो हमेशा वह होता है, जो हमें बताया जाता है और न ही वो, जिसे हम ख़ुद खोजते हैं।
सच सिर्फ़ सच होता है, बस उसके संस्करण अलग-अलग होते हैं, जिनमें से हर व्यक्ति अपनी सहूलत और पसंद के हिसाब से एक चुन लेता है। इन्हीं में एक और सच—‘कसारी मसारी’ यह भी स्थापित करती है कि एक आततायी को भले ही आप किसी एक धर्म से जोड़कर उसका समर्थन करें या विरोध करें, लेकिन उसका सिर्फ़ एक ही धर्म होता है—अत्याचार और शोषण।
कुल मिलाकर ‘कसारी मसारी’ एक बहुत ही रोचक और रोंगटे खड़े कर देने वाली किताब है, जिसमें आप नफ़रत करने के लिए भले ही कुछ किरदार चुन सकते हैं, लेकिन दिल से किसी का समर्थन करने का आपका दिल शायद ही करे, क्योंकि इसमें कोई भी किरदार दूध का धुला नहीं है। फिर भी, जब वह अधर्म के ख़िलाफ़ खड़ा होता है, जीतने के लिए उसे भी कोई-न-कोई ग़लत रास्ता चुनना ही पड़ता है। लेकिन, शायद बदलती दुनिया का तक़ाज़ा भी यही है कि जब, सब कुछ ग़लत हो तो कम ग़लत को चुनने में कोई अपराधबोध नहीं होना चाहिए।
‘कसारी मसारी’ कहानी पर किरदारों की जीत की किताब है, जो इसे एक रेयर और रिकमंडेबल नॉवेल बनाती है।
'बेला' की नई पोस्ट्स पाने के लिए हमें सब्सक्राइब कीजिए
कृपया अधिसूचना से संबंधित जानकारी की जाँच करें
आपके सब्सक्राइब के लिए धन्यवाद
हम आपसे शीघ्र ही जुड़ेंगे
बेला पॉपुलर
सबसे ज़्यादा पढ़े और पसंद किए गए पोस्ट
30 दिसम्बर 2024
वर्ष 2025 की ‘इसक’-सूची
ज्ञानरंजन ने अपने एक वक्तव्य में कहा है : ‘‘सूची कोई भी बनाए, कभी भी बनाए; सूचियाँ हमेशा ख़ारिज की जाती रहेंगी, वे विश्वसनीयता पैदा नहीं कर सकतीं—क्योंकि हर संपादक, आलोचक के जेब में एक सूची है।’’
16 दिसम्बर 2024
बेहतर गद्य लिखने के 30 ज़रूरी और जानदार नुस्ख़े
• जल्दी-जल्दी में लिखी गईं गोपनीय नोटबुक्स और तीव्र भावनाओं में टाइप किए गए पन्ने, जो ख़ुद की ख़ुशी के लिए हों। • हर चीज़ के लिए समर्पित रहो, हृदय खोलो, ध्यान देकर सुनो। • कोशिश करो कि कभी अपने
25 दिसम्बर 2024
नए लेखकों के लिए 30 ज़रूरी सुझाव
पहला सुझाव तो यह कि जीवन चलाने भर का रोज़गार खोजिए। आर्थिक असुविधा आपको हर दिन मारती रहेगी। धन के अभाव में आप दार्शनिक बन जाएँगे लेखक नहीं। दूसरा सुझाव कि अपने लेखक समाज में स्वीकृति का मोह छोड़
10 दिसम्बर 2024
रूढ़ियों में झुलसती मजबूर स्त्रियाँ
पश्चिमी राजस्थान का नाम सुनते ही लोगों के ज़ेहन में बग़ैर पानी रहने वाले लोगों के जीवन का बिंब बनता होगा, लेकिन पानी केवल एक समस्या नहीं है; उसके अलावा भी समस्याएँ हैं, जो पानी के चलते हाशिए पर धकेल
12 दिसम्बर 2024
नल-दमयंती कथा : परिचय, प्रेम और पहचान
“...और दमयंती ने राजा नल को परछाईं से पहचान लिया!” स्वयंवर से पूर्व दमयंती ने नल को देखा नहीं था, और स्वयंवर में भी जब देखा तो कई नल एक साथ दिखे। इनके बीच से असली नल को पहचान लेना संभव नहीं था।