बेहतर गद्य लिखने के 30 ज़रूरी और जानदार नुस्ख़े
हरि कार्की 16 दिसम्बर 2024
• जल्दी-जल्दी में लिखी गईं गोपनीय नोटबुक्स और तीव्र भावनाओं में टाइप किए गए पन्ने, जो ख़ुद की ख़ुशी के लिए हों।
• हर चीज़ के लिए समर्पित रहो, हृदय खोलो, ध्यान देकर सुनो।
• कोशिश करो कि कभी अपने घर के बाहर शराब के नशे में धुत्त न मिलो।
• अपने जीवन के प्रेम में डूबे रहो।
• जो कुछ आप महसूस करते हो, वह ख़ुद-ब-ख़ुद अपना अस्तित्व पाएगा।
• सरल मन वाले दीवाने संत सरीखे बनो।
• उतरो—जितना गहरा उतरना चाहते हो।
• मन की अथाह गहराई में उतरकर लिखो, जो मन में आए वह लिखो।
• अपनी तीव्र-अकथनीय-विशिष्ट व्यक्तिगत अंतर्दृष्टियों का सामना करो।
• हर ख़याल कविता नहीं है, लेकिन ख़याल तो है।
• छाती में काँपती अनियंत्रित-अनैच्छिक तरंगों को पहचानो।
• सामने मौजूद चीज़ पर सम्मोहित होकर उसके सपने में गुम हो जाओ।
• साहित्यिक, व्याकरणिक और वाक्य-विन्यास संबंधी प्रतिबंधों को भूल जाओ।
• प्रूस्त की तरह समय का एक संयंमी चाय-प्रेमी बनो।
• संसार की सच्ची कहानी को भीतर तैयार हुए एकालाप में कहो।
• रुचि का चमकता केंद्र वह आँख है, जो आँख के भी भीतर है।
• स्मरण-शक्ति के साथ लिखो और ख़ुद के आश्चर्य के लिए लिखो।
• भीतर की नज़रों के अर्थपूर्ण सार को शब्दों के सागर में तैरते हुए तैयार करो।
• खोने को हमेशा के लिए स्वीकार लो।
• जीवन के पवित्र रूप में विश्वास करो।
• जो पहले से मन में पूर्ण हो, उस प्रवाह को बह जाने से रोकने के लिए संघर्ष करो।
• जब रुको तो शब्दों के बारे में मत सोचो, बल्कि उस दृश्य को और बेहतर करके देखो।
• हर दिन का ब्योरा रखो, अपनी सुबह की तारीख़ को उम्मीद के रंग से भरो।
• अपने अनुभव, भाषा और ज्ञान की गरिमा के बारे में कोई भय या शर्म मत रखो।
• दुनिया के लिए लिखो, ताकि वह आपके देखे दृश्यों को पढ़कर, हू-ब-हू देख सके।
• बुक-मूवी—शब्दों में दिखती फ़िल्म है, दृश्य शैली का अमेरिकी रूप।
• चरित्र की प्रशंसा कठोर, अमानवीय अकेलेपन में करो।
• भीतर से उभरता हुआ, जंगली, अनुशासनहीन, शुद्ध रूप से लिखा हुआ—ख़याल; जितना अजीब, उतना बेहतर।
• आप सब समय जीनियस होते हैं।
• सांसारिक फ़िल्मों के लेखक-निर्देशक स्वर्ग के फ़रिश्तों द्वारा प्रेरित और तैयार होते हैं।
जैक कैरुआक (1922–1969) एक अमेरिकी लेखक हैं। वह अपनी ख़ास लेखन शैली ‘स्ट्रीम ऑफ़ कॉन्शियसनेस’ के लिए जाने जाते हैं। उनके साहित्य में कैथोलिक धर्म, जैज़ संगीत, यात्राओं, रिश्तों, न्यूयॉर्क शहर की ज़िंदगी, बौद्ध धर्म, नशा और ग़रीबी जैसे विषय मिलते हैं। उनके लेखन और व्यक्तित्व ने उन्हें अंडरग्राउंड सर्कल्स में काफ़ी प्रसिद्धि दी और अन्य बीट जनरेशन लेखकों के साथ उन्होंने हिप्पी मूवमेंट को प्रेरित किया। हालाँकि वह हिप्पियों के कुछ राजनीतिक विचारों से सहमत नहीं थे। उनके काम ने रॉक बैंड 'द बीटल्स' और 'द डोर्स' के कई कलाकारों और बॉब डिलन पर गहरा प्रभाव डाला। बेहतर लेखन के लिए उनके बताए नुस्ख़ों को अँग्रेज़ी से हिंदी में अनुवाद करने के लिए यहाँ से चुना गया है : BELIEF & TECHNIQUE FOR MODERN PROSE
'बेला' की नई पोस्ट्स पाने के लिए हमें सब्सक्राइब कीजिए
कृपया अधिसूचना से संबंधित जानकारी की जाँच करें
आपके सब्सक्राइब के लिए धन्यवाद
हम आपसे शीघ्र ही जुड़ेंगे
बेला पॉपुलर
सबसे ज़्यादा पढ़े और पसंद किए गए पोस्ट
19 नवम्बर 2024
उर्फ़ी जावेद के सामने हमारी हैसियत
हिंदी-साहित्य-संसार में गोष्ठी-संगोष्ठी-समारोह-कार्यक्रम-आयोजन-उत्सव-मूर्खताएँ बग़ैर कोई अंतराल लिए संभव होने को बाध्य हैं। मुझे याद पड़ता है कि एक प्रोफ़ेसर-सज्जन ने अपने जन्मदिन पर अपने शोधार्थी से
27 नवम्बर 2024
क्यों हताश कर रही हैं स्त्री आलोचक?
लेख से पूर्व रोहिणी अग्रवाल की आलोचना की मैं क़ायल हूँ। उनके लिए बहुत सम्मान है, हालाँकि उनसे कई वैचारिक मतभेद हैं। ‘हिन्दवी’ के विशेष कार्यक्रम ‘संगत’ में अंजुम शर्मा को दिया गया उनका साक्षात्कार
10 नवम्बर 2024
कवि बनने के लिए ज़रूरी नहीं है कि आप लिखें
‘बीटनिक’, ‘भूखी पीढ़ी’ और ‘अकविता’ क्या है, यह पहचानता हूँ, और क्यों है, यह समझता हूँ। इससे आगे उनपर विचार करना आवश्यक नहीं है। — अज्ञेय बीट कविता ने अमेरिकी साहित्य की भाषा को एक नया संस्कार दि
09 नवम्बर 2024
बंजारे की चिट्ठियाँ पढ़ने का अनुभव
पिछले हफ़्ते मैंने सुमेर की डायरी ‘बंजारे की चिट्ठियाँ’ पढ़ी। इसे पढ़ने में दो दिन लगे, हालाँकि एक दिन में भी पढ़ी जा सकती है। जो किताब मुझे पसंद आती है, मैं नहीं चाहती उसे जल्दी पढ़कर ख़त्म कर दूँ; इसलिए
24 नवम्बर 2024
भाषाई मुहावरे को मानवीय मुहावरे में बदलने का हुनर
दस साल बाद 2024 में प्रकाशित नया-नवेला कविता-संग्रह ‘नदी का मर्सिया तो पानी ही गाएगा’ (हिन्द युग्म प्रकाशन) केशव तिवारी का चौथा काव्य-संग्रह है। साहित्य की तमाम ख़ूबियों में से एक ख़ूबी यह भी है कि व