गुरु दत्त : कुछ कविताएँ
संजीव गुप्त
09 जुलाई 2025

क्या तलाश है, कुछ पता नहीं*
वह पीता रहा
अपनी ज़िंदगी को
एक सिगरेट की तरह
तापता रहा अपनी उम्र को
एक अलाव की तरह
और हम ढूँढ़ते हैं
उस राख के क़तरे
तलाशते हैं
उसके बेचैन होंठों की थरथराहट
उसकी ख़ामोशी
और उसके माथे की
सलवटों का सबब
और
उसकी तलाश को
~
तुम भी खो गए, हम भी खो गए*
उसके माथे पर लिखी
सलवटों की इबारत को
पढ़ा जा सकता है
बताया जा सकता है
कि एक-एक सलवट
उसके पोर-पोर टूटने की कहानी है
आदमी का सबसे बड़ा दर्द
वह होता है
जब लोग समझ नहीं पाते उसे
वे लोग
जिनके लिए वह
अपनी समझ को भी
सूली पर चढ़ा देता है
क्या यही सब कहती हैं
उसके माथे की सलवटें
इन्हें
आख़िर किस तरह से
पढ़ा जा सकता है?
~
चल पड़े मगर रास्ता नहीं*
नाव
एक किनारे से छूटे
तो नाव ही रहती है
छूट जाए दूसरे किनारे से
तब भी वह
नाव ही रहेगी
लेकिन
नदी ही सूख जाए तो!
~
बिछड़े सभी बारी बारी*
किस क्रम में
बात की जाए
छूटते जाने की
फ़िल्म से निकलकर यह पंक्ति
उलझ गई
फिर जीवन में
और
नींद की गोलियों की तरह
डूबती गई
एक छलकते ग्लास में
एक धीमे ट्रैकिंग शॉट की तरह
~
यह खेल है कब से जारी*
एक उदास कविता है—
‘काग़ज़ के फूल’
बार-बार उसे देखने पर
दिखता है खिंचाव कविता का
कहीं ओझल हो जाती है उदासी
भर जाता है उसका आस्वाद
और आस्वाद का आह्लाद
और फिर से उसे देखे जाने की एक चाह
एक मीठी तान की तरह
दो दर्पणों से टकराकर आती
रौशनी की एक लकीर की तरह
धूल और धुएँ को आलोकित करती हुई
~~~
*गुरु दत्त की फ़िल्म ‘काग़ज़ के फूल’ के दो गीतों ‘वक़्त ने किया, क्या हसीं सितम’ और ‘बिछड़े सभी बारी-बारी’ की कुछ पंक्तियों का प्रयोग इन कविताओं में शीर्षक की तरह किया गया है।
'बेला' की नई पोस्ट्स पाने के लिए हमें सब्सक्राइब कीजिए
कृपया अधिसूचना से संबंधित जानकारी की जाँच करें
आपके सब्सक्राइब के लिए धन्यवाद
हम आपसे शीघ्र ही जुड़ेंगे
बेला पॉपुलर
सबसे ज़्यादा पढ़े और पसंद किए गए पोस्ट
23 सितम्बर 2025
विनोद कुमार शुक्ल : 30 लाख क्या चीज़ है!
जनवरी, 2024 में मैंने भोपाल छोड़ दिया था। यानी मैंने अपना कमरा छोड़ दिया था। फिर आतंरिक परीक्षा और सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए जाना भी होता तो कुछ दोस्तों के घर रुकता। मैं उनके यहाँ जब पहुँचा तो पाया
05 सितम्बर 2025
अपने माट्साब को पीटने का सपना!
इस महादेश में हर दिन एक दिवस आता रहता है। मेरी मातृभाषा में ‘दिन’ का अर्थ ख़र्च से भी लिया जाता रहा है। मसलन आज फ़लाँ का दिन है। मतलब उसका बारहवाँ। एक दफ़े हमारे एक साथी ने प्रभात-वेला में पिता को जाकर
10 सितम्बर 2025
ज़ेन ज़ी का पॉलिटिकल एडवेंचर : नागरिक होने का स्वाद
जय हो! जग में चले जहाँ भी, नमन पुनीत अनल को। जिस नर में भी बसे हमारा नाम, तेज को, बल को। —दिनकर, रश्मिरथी | प्रथम सर्ग ज़ेन ज़ी, यानी 13-28 साल की वह पीढ़ी, जो अब तक मीम, चुटकुलों और रीलों में
13 सितम्बर 2025
त्याग नहीं, प्रेम को स्पर्श चाहिए
‘लगी तुमसे मन की लगन’— यह गीत 2003 में आई फ़िल्म ‘पाप’ से है। इस गीत के बोल, संगीत और गायन तो हृदयस्पर्शी है ही, इन सबसे अधिक प्रभावी है इसका फ़िल्मांकन—जो अपने आप में एक पूरी कहानी है। इस गीत का वीड
12 सितम्बर 2025
विभूतिभूषण बंद्योपाध्याय : एक अद्वितीय साहित्यकार
बांग्ला साहित्य में प्रकृति, सौंदर्य, निसर्ग और ग्रामीण जीवन को यदि किसी ने सबसे पूर्ण रूप से उभारा है, तो वह विभूतिभूषण बंद्योपाध्याय (1894-1950) हैं। चरित्र-चित्रण, अतुलनीय गद्य-शैली, दैनिक जीवन को