आज के दिन भूलकर भी न देखें ये फ़िल्में
अविनाश मिश्र
15 अगस्त 2024

इन पंक्तियों के लेखक के एक प्राचीन आलेख (कभी-कभी लगता है कि गोविंदा भी कवि है) के शीर्षक की तरह ही यहाँ प्रस्तुत आलेख का शीर्षक भी बहुत बड़ा हो रहा था, इसलिए इसे किंचित संपादित करना पड़ा। दरअस्ल, पूरा शीर्षक यों था : आज के दिन भूलकर भी न देखें ये फ़िल्में क्योंकि कई बार देख चुके हैं...
15 अगस्त आते-आते बहुत सारे संस्थान देशभक्ति का एहसास जगाने वाली फ़िल्मों की सूची जारी करने लगते हैं। वे यह भी बताते हैं कि इन फ़िल्मों को कौन-से टीवी चैनल्स या ओटीटी या अन्य प्लेटफ़ॉर्म्स पर देखा जा सकता है। इस एहसास में अब यह स्पष्ट नज़र आता है कि देशभक्ति के मायने और देशभक्ति का सिनेमा दोनों ही परिवर्तित हो चले हैं। लेकिन इस परिवर्तन में परिवर्तन का स्वप्न नहीं है। गर्वोक्तियों, ललकारों और युद्धप्रियता से संचालित इन फ़िल्मों में समकालीन समस्याएँ और तनाव सिरे से नदारद हैं। ये मूलतः इतिहास के नायकों या खलनायकों या उनसे संबद्ध घटनाओं की ओर उन्मुख हैं।
मुझे मेरी याद के प्रत्येक 15 अगस्त पर ‘रोटी कपड़ा और मकान’ का वह दृश्य ज़रूर याद आता है, जिसमें मदन पुरी का किरदार सेठ नेकीराम काला बाज़ार के माहिर दलालों के बीच बैठकर कहता है :
‘‘अरे! सुबह हो गई... आज तो 15 अगस्त है। आज तो लाल क़िले पर प्रधानमंत्री की स्पीच है। मैंने आज तक मिस नहीं की...” (मदन पुरी का किरदार रेडियो ऑन करता है और इंदिरा गांधी की स्पीच शुरू होती है) :
‘‘जब हम सुनते हैं कि जनता को कमी है, लेकिन बहुत बड़े दाम पे वही वस्तुएँ दुकान में या दुकान के पीछे बिक रही हैं और इसमें ज़रा भी संदेह नहीं मुझे है कि ऐसे लोग जो नाजायज़ तरीक़े से सामान को रोकते हैं और ऊँचे भाव से बेचते हैं, वो लोग जो काला बाज़ार करते हैं; उन पे सख़्त से सख़्त व्यवहार होना चाहिए, सख़्त से सख़्त उनको सज़ा मिलनी चाहिए...’’
इंदिरा गांधी की तस्वीर के पास खड़ा होकर मनोज कुमार का किरदार (भारत कुमार) इस स्पीच को सुनकर बहुत भावुक हो जाता है। उसे सीमा पर तैनात अपना सैनिक भाई (अमिताभ बच्चन) याद आता है, जो उसे अमर जवानों की शहादत दिखाते हुए कहता है कि ये इस देश के लिए शहीद हो गए और तुम रुपए के लिए शहीद हो गए भैया! तुमने ही कहा था न, ‘‘भूखे मर जाओ, कोई ग़म नहीं; मगर जियो तो इस देश का सच्चा शहरी बनकर...’’
इंदिरा गांधी की स्पीच जारी रहती है :
‘‘नौजवानों को हमसे भी ज़्यादा एक मज़बूत-शक्तिशाली भारत की ज़रूरत है और भारत को नौजवानों की उतनी ही ज़रूरत है।’’
इस दृश्य में आगे समाजवाद के सपने देखने वाली सरकार को ख़त्म करने का इरादा रखने वाले मदन पुरी से भारत कुमार नैतिक, साहसिक और तीखी बहस करता है।
मुझे यह फ़िल्म दृश्य-दर-दृश्य इसलिए ही याद है, क्योंकि हमारे बचपन का 15 अगस्तीय दूरदर्शन अपने लगभग तीन घंटे इस फ़िल्म पर प्राय: ख़र्च करता है। 15 अगस्तीय दूरदर्शन पर उस काल में मनोज कुमार उर्फ़ भारत कुमार का एकाधिकार था। ‘शहीद’, ‘उपकार’, ‘पूरब और पश्चिम’, ‘क्रांति’ इस संदर्भ में उनकी अन्य उल्लेखनीय कोशिशें थीं। कुछ समय बाद जब दूरदर्शन का एकाधिकार टूटा तो मनोज कुमार का भी टूटा। नाना पाटेकर का दौर आया—‘प्रहार’, ‘तिरंगा’, ‘क्रांतिवीर’। फिर जेपी दत्ता की मल्टीस्टारर फ़िल्में—‘बॉर्डर’ और ‘एलओसी कारगिल’...
व्योमेश शुक्ल के शब्दों में कहें तो गिरावट के अंतहीन मुक़ाबले शुरू हुए। सनी देओल सड़ा हुआ मनोज कुमार होना चाहने लगा, जब उससे न हुआ तो इस राह में अक्षय कुमार आगे बढ़ा और एक हद तक सफल हुआ! बीच में कहीं अजय देवगन और ऋतिक रोशन भी थे।
यहाँ आकर इस आलेख के शीर्षक का विरोधाभास प्रकट होता है, क्योंकि यह आलेख यह स्पष्ट नहीं कर पा रहा है कि आख़िर वे कौन-सी फ़िल्में हैं, जिन्हें आज के दिन भूलकर भी नहीं देखना है। दरअस्ल, जैसे-जैसे आपकी उम्र होती जाती है, आपका दिल टूटने के सिलसिले बढ़ते जाते हैं।
वह ‘बड़े मियाँ छोटे मियाँ’ देखती हुई कोई दुपहर थी, जब परेश रावल के मुँह से ‘रोटी कपड़ा और मकान’ के एक गीत ‘मैं न भूलूँगा...’ की पैरोडी—‘मैं न उतरूँगा...’ के रूप में—सुनी थी।
एक दौर में भगत सिंह पर बनी एक के बाद एक फ़िल्म देखते हुए ‘शहीद’ (1965) को याद करना कष्टकर था और युद्धाधारित फ़िल्मों को देखते हुए ‘हक़ीक़त’ (1964) को याद करना।
यह हाल तब था, जब हम हिंदी-फ़िल्मों की तुलना हिंदी-फ़िल्मों से ही कर रहे थे। हम अभी अपनी ही सीमाएँ नहीं लाँघ पाए! हमने अतीत से इतना कम सीखा कि हमारे प्रधानसेवक को कहना पड़ा कि रिचर्ड एटनबरो की फ़िल्म ‘गांधी’ के बाद ही दुनिया ने गांधी को जाना!
इस इतनी पत्थर रोशनी में गांधी के सपनों का एक भारत हुआ करता था और अंबेडकर के सपनों का भी। अटल-आडवानी के सपनों का भी एक भारत हुआ करता था और कार सेवा से पहले नॉवेल्टी में ‘मैंने प्यार किया’ देखकर बाहर निकल रहे बबलू भैया का भी।
‘‘कम्युनिस्टों का तात्कालिक लक्ष्य वही है, जो अन्य सभी सर्वहारा पार्टियों का है। अर्थात् सर्वहारा का एक वर्ग के रूप में गठन, बुर्जुआ प्रभुत्व का तख़्ता उलटना, सर्वहारा द्वारा राजनीतिक सत्ता का जीता जाना।’’
कम्युनिस्ट पार्टी के घोषणापत्र से उद्धृत ऊपर की पंक्तियों से ऊपर लेबर चौक पर खड़ी आँखों के सपनों का भी एक भारत हुआ करता था।
एक कवि (आलोकधन्वा) ने इस दरमियान ही कहा था :
भारत में जन्म लेने का
मैं भी कोई मतलब पाना चाहता था
अब वह भारत भी नहीं रहा
जिसमें जन्म लिया
लेकिन भारत को कवियों से अब कोई मतलब नहीं था, जबकि कवियों के सपनों का भी एक भारत हुआ करता था। इस भारत में एक भाषा हुआ करती थी जिसमें कुछ फ़िल्में हुआ करती थीं जिनमें कुछ देशभक्ति हुआ करती थी जो हमें रोक लिया करती थी और हम उसे आज के दिन देख लिया करते थे—यह भूलकर कि इसे हम कई बार देख चुके हैं...
'बेला' की नई पोस्ट्स पाने के लिए हमें सब्सक्राइब कीजिए
कृपया अधिसूचना से संबंधित जानकारी की जाँच करें
आपके सब्सक्राइब के लिए धन्यवाद
हम आपसे शीघ्र ही जुड़ेंगे
बेला पॉपुलर
सबसे ज़्यादा पढ़े और पसंद किए गए पोस्ट
24 मार्च 2025
“असली पुरस्कार तो आप लोग हैं”
समादृत कवि-कथाकार विनोद कुमार शुक्ल 59वें ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किए गए हैं। ज्ञानपीठ पुरस्कार भारतीय साहित्य के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक है। वर्ष 1961 में इस पुरस्कार की स्थापना ह
09 मार्च 2025
रविवासरीय : 3.0 : ‘चारों ओर अब फूल ही फूल हैं, क्या गिनते हो दाग़ों को...’
• इधर एक वक़्त बाद विनोद कुमार शुक्ल [विकुशु] की तरफ़ लौटना हुआ। उनकी कविताओं के नवीनतम संग्रह ‘केवल जड़ें हैं’ और उन पर एकाग्र वृत्तचित्र ‘चार फूल हैं और दुनिया है’ से गुज़रना हुआ। गुज़रकर फिर लौटना हुआ।
26 मार्च 2025
प्रेम, लेखन, परिवार, मोह की 'एक कहानी यह भी'
साल 2006 में प्रकाशित ‘एक कहानी यह भी’ मन्नू भंडारी की प्रसिद्ध आत्मकथा है, लेकिन मन्नू भंडारी इसे आत्मकथा नहीं मानती थीं। वह अपनी आत्मकथा के स्पष्टीकरण में स्पष्ट तौर पर लिखती हैं—‘‘यह मेरी आत्मकथा
19 मार्च 2025
व्यंग्य : अश्लील है समय! समय है अश्लील!
कुछ रोज़ पूर्व एक सज्जन व्यक्ति को मैंने कहते सुना, “रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना अश्लील हैं, क्योंकि वे दोनों अगम्यगमन (इन्सेस्ट) अथवा कौटुंबिक व्यभिचार पर मज़ाक़ करते हैं।” यह कहने वाले व्यक्ति का
10 मार्च 2025
‘गुनाहों का देवता’ से ‘रेत की मछली’ तक
हुए कुछ रोज़ किसी मित्र ने एक फ़ेसबुक लिंक भेजा। किसने भेजा यह तक याद नहीं। लिंक खोलने पर एक लंबा आलेख था—‘गुनाहों का देवता’, धर्मवीर भारती के कालजयी उपन्यास की धज्जियाँ उड़ाता हुआ, चन्दर और उसके चरित