पश्चिम पर उद्धरण
"पश्चिम" का अर्थ है
पश्चिम दिशा या पश्चिम दिशा की ओर। यह चार मुख्य दिशाओं में से एक दिशा है, जो सूरज के डूबने की दिशा को दर्शाती है। भौगोलिक दृष्टि से पश्चिम का मतलब उस दिशा से है जहाँ सूर्यास्त होता है। सांस्कृतिक दृष्टि से पश्चिम का मतलब पश्चिमी देशों (जैसे कि यूरोप और अमेरिका) से भी हो सकता है। इस प्रकार, पश्चिम शब्द का उपयोग दिशा के साथ-साथ सांस्कृतिक और भौगोलिक संदर्भ में भी किया जाता है।

तुम्हारा हर काम और हर खेल मग़रिबी (पश्चिमी) है, तुम हारे तो क्या और जीते तो क्या! बल्कि दुःख तो ये है कि तुम उनकी नक़ल उतारने में कभी-कभी जीत भी जाते हो।
