‘शीशै’ को ‘शुक्रिया’ में बदलते हुए
देवेश पथ सारिया 17 नवम्बर 2024
साल 2015 में जब मैं ताइवान पहुँचा था तो बहुत रोया था। मेरा मन इस क़दर भटकता था कि मैं वहाँ पहुँचने के चार दिन बाद ही यह जान लेना चाहता था कि मैं कब भारत वापस आ पाऊँगा। लेकिन अब जब मैं ताइवान से लौट रहा हूँ तो मैं उससे कहीं ज़्यादा दुखी हूँ। मेरी हालत उस गाने जैसी हो गई है, जिसमें नायिका कहती है—“बेगाने को अपना कहने लगी मैं, बना मेरा अपना बेगाना।”
मैं इस बेगाने मुल्क की मुहब्बत में पड़ गया हूँ जिसे दुनिया के ज़्यादातर मुल्क बाक़ायदा एक मुल्क भी नहीं मानते।
मैं लोगों को धन्यवाद देने के लिए चाइनीज शब्द ‘शीशै’ (Xiexie) बोलने वाला होता हूँ और मुझे बीच रास्ते में एहसास होता है कि मैं ताइवान में नहीं हूँ। बीच रास्ते में मैं ‘शीशै’ को ‘शुक्रिया’ में बदल देता हूँ।
मेरा पुराना फ़ोन भारत में मेरे क़स्बे से चोरी हो गया है, उसमें बहुत-सी ऐसी चीज़ें थीं जिनका कोई बैकअप मेरे पास नहीं है। जैसे कई सारी मेडिकल रिपोर्ट्स। ताइवान में हेल्थ इंश्योरेंस के बल पर बहुत सारी जाँच आसानी से हो जाती थीं। यहाँ डॉक्टर पैसे बनाने के लिए कई ग़ैर-ज़रूरी जाँच लिख दे रहे हैं। पहले फ़ोन की चोरी और फिर डॉक्टर्स का यह व्यवहार। मेरे देश ने मेरा स्वागत कोई बहुत अच्छे ढंग से नहीं किया है।
पुराने फ़ोन में Taiwan शब्द आसानी से टाइप होता था। इस दूसरे फ़ोन पर मैं जब भी Taiwan टाइप करने की कोशिश करता हूँ, Tayyab टाइप हो जाता है। जो देश मेरी आदतों में इस तरह घुला हुआ है, उसका नाम भी मैं आसानी से टाइप नहीं कर पा रहा हूँ।
बदलाव की इस यात्रा को मैं एक डायरी के तौर पर दर्ज कर रहा हूँ। यह मेरी ताइवान से लौटने के बाद की डायरी है। मेरी डायरी का एक अंश यहाँ प्रस्तुत है—
28 सितंबर 2024
कल ताइवान से बैंकॉक होते हुए भारत की फ़्लाइट थी। बैंकॉक से भारत की फ़्लाइट में कितनी ही सस्ती प्रवृत्ति वाले भारतीय मर्द मौजूद थे। हालाँकि वह अपने पैसे का भौंड़ा प्रदर्शन करने से नहीं चूक रहे थे। उनमें से एक था जो वर्साचे के थैलों में सामान लेकर जा रहा था। थैलों के माध्यम से वह दिखाना चाहता था कि उसकी औकात कितनी ऊँची है। शक्ल-सूरत से वह पंजाबी लग रहा था। पंजाबी पूरी दुनिया में मेरे प्रिय लोग हैं लेकिन उनका बस यही दिखावा मुझे नहीं पसंद।
फ़्लाइट से उतरते समय वह एयर हॉस्टेस से ज़िद करने लगा कि अपना मास्क उतार दे। वह विनम्रता से मना करने लगी तो बोला कि अगली बार मिलेंगे तो मैं आपको पहचानूँगा कैसे? लड़की ने फिर भी मना किया। फिर उस मर्द ने अपना हाथ आगे बढ़ाया और एयर होस्टेस से हाथ मिलाने की ज़िद करने लगा। लड़की ने हाथ जोड़कर अभिवादन किया और कहा कि आप आगे बढ़िए, फ़्लाइट से उतरने का समय है। आदमी इतने पर भी नहीं माना और ज़बरदस्ती लड़की का हाथ छू लिया।
मुझे बहुत बुरा लगा देखकर। मैं उस आदमी के पीछे ही था और मैंने एयर हॉस्टेस से कहा कि मैं इसकी बदतमीज़ी के लिए माफ़ी चाहता हूँ।
'बेला' की नई पोस्ट्स पाने के लिए हमें सब्सक्राइब कीजिए
कृपया अधिसूचना से संबंधित जानकारी की जाँच करें
आपके सब्सक्राइब के लिए धन्यवाद
हम आपसे शीघ्र ही जुड़ेंगे
बेला पॉपुलर
सबसे ज़्यादा पढ़े और पसंद किए गए पोस्ट
06 अक्तूबर 2024
'बाद मरने के मेरे घर से यह सामाँ निकला...'
यह दो अक्टूबर की एक ठीक-ठाक गर्मी वाली दोपहर है। दफ़्तर का अवकाश है। नायकों का होना अभी इतना बचा हुआ है कि पूँजी के चंगुल में फँसा यह महादेश छुट्टी घोषित करता रहता है, इसलिए आज मेरी भी छुट्टी है। मेर
24 अक्तूबर 2024
एक स्त्री बनने और हर संकट से पार पाने के बारे में...
हान कांग (जन्म : 1970) दक्षिण कोरियाई लेखिका हैं। वर्ष 2024 में, वह साहित्य के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित होने वाली पहली दक्षिण कोरियाई लेखक और पहली एशियाई लेखिका बनीं। नोबेल से पूर्व उन्हें उनके उपन
21 अक्तूबर 2024
आद्या प्रसाद ‘उन्मत्त’ : हमरेउ करम क कबहूँ कौनौ हिसाब होई
आद्या प्रसाद ‘उन्मत्त’ अवधी में बलभद्र प्रसाद दीक्षित ‘पढ़ीस’ की नई लीक पर चलने वाले कवि हैं। वह वंशीधर शुक्ल, रमई काका, मृगेश, लक्ष्मण प्रसाद ‘मित्र’, माता प्रसाद ‘मितई’, विकल गोंडवी, बेकल उत्साही, ज
02 जुलाई 2024
काम को खेल में बदलने का रहस्य
...मैं इससे सहमत नहीं। यह संभव है कि काम का ख़ात्मा किया जा सकता है। काम की जगह ढेर सारी नई तरह की गतिविधियाँ ले सकती हैं, अगर वे उपयोगी हों तो। काम के ख़ात्मे के लिए हमें दो तरफ़ से क़दम बढ़ाने
13 अक्तूबर 2024
‘कई चाँद थे सरे-आसमाँ’ को फिर से पढ़ते हुए
शम्सुर्रहमान फ़ारूक़ी के उपन्यास 'कई चाँद थे सरे-आसमाँ' को पहली बार 2019 में पढ़ा। इसके हिंदी तथा अँग्रेज़ी, क्रमशः रूपांतरित तथा अनूदित संस्करणों के पाठ 2024 की तीसरी तिमाही में समाप्त किए। तब से अब