Font by Mehr Nastaliq Web

भारतीय समाज का गुड गर्ल सिंड्रोम

भारतीय समाज में लड़कियों की परवरिश एक जटिल प्रक्रिया है—संरक्षण और स्वतंत्रता के बीच का एक सूक्ष्म संतुलन। वे शिक्षा और करियर के लिए प्रेरित की जाती हैं, लेकिन उनकी उड़ान पर अदृश्य धागों से खिंचाव डाला जाता है। शुचि तलाटी (लेखन-निर्देशन) की ‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स’, जिसने 2024 में सनडांस फ़िल्म फ़ेस्टिवल में दो पुरस्कार जीते, इसी जटिल यथार्थ को एक बोर्डिंग स्कूल की पृष्ठभूमि में रखकर देखती है। यह पहली बार नहीं है कि इस विषय पर कोई फ़िल्म बनी हो, लेकिन इसे जिस कोमलता और संवेदनशीलता से प्रस्तुत किया गया है, वही इसे अलग बनाता है।

फ़िल्म के केंद्र में मीरा है, जिसे उसकी सहेलियाँ ‘मीराबाई’ कहकर चिढ़ाती हैं—उसके नियमों के प्रति कट्टर समर्पण के कारण। स्कूल का वातावरण उन अनगिनत भारतीय संस्थानों का प्रतीक है, जहाँ ‘अच्छी लड़की’ बनने की प्रक्रिया एक सख्त ढाँचे में ढाली जाती है। यहाँ ‘अच्छी लड़की’ का प्रतिमान एक ऐसा पिंजरा है, जिसमें समाज अपनी बेटियों को सजाता है, सँवारता है, और फिर उड़ान भरने से रोकता है। अनुशासन यहाँ एक निगरानी तंत्र में तब्दील हो चुका है—कपड़ों से लेकर बातचीत तक पर नियंत्रण। जब लड़के सीढ़ियों पर चढ़ती लड़कियों के पैरों की तस्वीरें उतारते हैं, तो दोष लड़कियों का ठहराया जाता है कि वे क्यों इतनी ऊँची स्कर्ट पहनती हैं। वहीं पितृसत्ता के नाले में बजबजाती पुरानी मानसिकता जिसमें लड़कियों के ख़ुद के शरीर को उन्हें शर्मिंदा करने का ज़रिया बनाया जाता है।

मीरा की माँ—अनिला, एक जटिल स्त्री हैं; एक सतर्क, कंट्रोलिंग माँ, जो भीतर से अकेली है। अनिला का चरित्र एक ऐसी नदी की तरह है, जो अपने ही तट में क़ैद है। उनका हरिद्वार से हर परीक्षा के समय मीरा का ख़याल रखने के लिए आना, मात्र एक मातृ-कर्तव्य नहीं, बल्कि अपनी खोई हुई युवावस्था की यादों में लौटने का एक छिपा हुआ प्रयास है। उनके भीतर का खोया हुआ समय उनके पहनावे में तब झलकता है—जब श्रीनिवास (मीरा का क्लासमेट/प्रेमी) से पहली बार मिलने के लिए वह एक गुलाबी रंग के ओवरसाइज़्ड एवं चमकीले टॉप का चुनाव करती हैं। वह संभवतः उनकी युवा अवस्था की कोई धुंधली याद है, एक ऐसी आकांक्षा जो कभी पूरी नहीं हुई।

श्रीनिवास मीरा के साथ पढ़ाई के लिए अक्सर घर आने लगता है। और इसी क्रम में जब वह अनिला को उनके नाम से पुकारने लगता है, तो माँ-बेटी के बीच एक सूक्ष्म, मगर तीखा द्वंद्व जन्म लेता है। एक दृश्य में, जब अनिला—श्रीनिवास के हॉस्टल में फोन करती हैं और मीरा उनके पास खड़ी होती है, तो अनिला रिसीवर को रसोई के तौलिये से ढक लेती हैं, ताकि उनकी आवाज़ थोड़ी बदलकर सामने वाले तक पहुँचे। फ़िल्म में तमाम ऐसे और मोमेंट्स हैं जिनकी परतें फ़िल्म के चलते-चलते खुलती रहती हैं। इनमें अनिला के बीते जीवन के दृश्य और दमित आकांक्षाएँ लगातार झिलमिलाती हैं।

फ़िल्म में मीरा का श्रीनिवास के प्रति आकर्षण एक साधारण प्रेम कहानी नहीं है। यह उसकी आत्म-खोज की यात्रा है। किशोरावस्था की दो विपरीत दृष्टियों को सूची तलाटी ने दो दृश्यों में बेहद ख़ूबसूरती से दर्शाया है—एक में मीरा माइक्रोस्कोप से ख़ून की एक बूंद को देखती है, दूसरे में टेलीस्कोप से विशाल अंतरिक्ष को। ये दोनों दृश्य किशोरावस्था की दृष्टि के प्रतीक हैं—कभी संकुचित, कभी व्यापक। आत्म-खोज की यात्रा में जब एक लड़की अपनी दृष्टि से दुनिया को देखने-समझने लगती है तो स्कूल इसे अनुशासनहीनता कहता है, माँ ‘बिगड़ना’। मगर यह विरोध अस्ल में एक डर है—डर कि लड़की अपने निर्णय स्वयं लेना शुरू कर देगी।

फ़िल्म दिखाती है कि कैसे एक पीढ़ी की अधूरी इच्छाएँ अगली पीढ़ी के लिए बंधन बन जाती हैं। अनिला की पीढ़ी ने जो कुछ खोया, वह उसे अपनी बेटी में भी नहीं देख पाती। लेकिन मीरा जैसी लड़कियाँ समझने लगती हैं कि उनका शरीर, उनकी इच्छाएँ, उनके निर्णय उनके अपने हैं। यही समझ उन्हें विद्रोही बनाती है, और यही विद्रोह अनिवार्य है।

फ़िल्म की एक प्रमुख विशेषता इसका उत्कृष्ट अभिनय है। मीरा के किरदार में प्रीती पणिग्रही ने किशोरावस्था की जटिलताओं को बख़ूबी समझा और उतारा है। उनका अभिनय सूक्ष्म है, पर गहरा प्रभाव छोड़ता है। अनिला के रूप में कनी कुश्रुति, जिन्होंने ‘ऑल वी इमेजिन एज़ लाइट’ में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था—ने एक जटिल किरदार को बेहद विश्वसनीय बना दिया है। वह अनिला की आंतरिक उथल-पुथल को बिना किसी अतिरंजना के, बेहद सहजता से प्रस्तुत करती हैं।

‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स’ एक ऐसी फ़िल्म है जो याद दिलाती है कि भारत में लड़कियों की आज़ादी की लड़ाई अभी समाप्त नहीं हुई—यह हर पीढ़ी के साथ नए रूप लेती है, नई चुनौतियाँ लाती है। और इस संघर्ष में हर किसी की भूमिका है—माँ की भी, बेटी की भी, और पूरे समाज की भी।

भारतीय दर्शकों के लिए यह फ़िल्म अमेज़ॉन प्राइम पर उपलब्ध है।

'बेला' की नई पोस्ट्स पाने के लिए हमें सब्सक्राइब कीजिए

Incorrect email address

कृपया अधिसूचना से संबंधित जानकारी की जाँच करें

आपके सब्सक्राइब के लिए धन्यवाद

हम आपसे शीघ्र ही जुड़ेंगे

10 जनवरी 2025

आत्म-तर्पण : कबहुँ न नाथ नींद भरि सोयो

10 जनवरी 2025

आत्म-तर्पण : कबहुँ न नाथ नींद भरि सोयो

‘हिन्दवी’ के विशेष कार्यक्रम ‘संगत’ के 89वें एपिसोड में हिंदी कथा साहित्य के समादृत हस्ताक्षर चन्द्रकिशोर जायसवाल ने यहाँ प्रस्तुत संस्मरणात्मक कथ्य ‘आत्म-तर्पण’ का ज़िक्र किया था, जिसके बाद कई साहित

19 जनवरी 2025

रविवासरीय : 3.0 : पुष्पा-समय में एक अन्य पुष्पा की याद

19 जनवरी 2025

रविवासरीय : 3.0 : पुष्पा-समय में एक अन्य पुष्पा की याद

• कार्ल मार्क्स अगर आज जीवित होते तो पुष्पा से संवाद छीन लेते, प्रधानसेवकों से आवाज़, रवीश कुमार से साहित्यिक समझ, हिंदी के सारे साहित्यकारों से फ़ेसबुक और मार्क ज़ुकरबर्ग से मस्तिष्क... • मुझे याद आ

02 जनवरी 2025

‘द लंचबॉक्स’ : अनिश्चित काल के लिए स्थगित इच्छाओं से भरा जीवन

02 जनवरी 2025

‘द लंचबॉक्स’ : अनिश्चित काल के लिए स्थगित इच्छाओं से भरा जीवन

जीवन देर से शुरू होता है—शायद समय लगाकर उपजे शोक के गहरे कहीं बहुत नीचे धँसने के बाद। जब सुख सरसराहट के साथ गुज़र जाए तो बाद की रिक्तता दुख से ज़्यादा आवाज़ करती है। साल 2013 में आई फ़िल्म ‘द लंचब

29 जनवरी 2025

जीवन को धुआँ-धुआँ करतीं रील्स

29 जनवरी 2025

जीवन को धुआँ-धुआँ करतीं रील्स

मैं बहुत लंबे समय से इस बात पर चिंतन कर रहा हूँ और यह कितना सही और ग़लत है—यह तो खोजना होगा; पर मैं मान कर चल रहा हूँ कि रोमांस मर चुका है। उसके साथ ही मर चुका है साहित्य। कला दम तोड़ रही है। अगर यह क

09 जनवरी 2025

ज़िंदगी की बे-अंत नैरंगियों का दीदार

09 जनवरी 2025

ज़िंदगी की बे-अंत नैरंगियों का दीदार

कहानी एक ऐसा हुनर है जिसके बारे में जहाँ तक मैं समझा हूँ—एक बात पूरे यक़ीन से कही जा सकती है कि आप कहानी में किसी भी तरह से उसके कहानी-पन को ख़त्म नहीं कर सकते, उसकी अफ़सानवियत को कुचल नहीं सकते।  उद

बेला लेटेस्ट