Font by Mehr Nastaliq Web

बनारस के गंगा घाट पर होने जा रहा है तीन दिनों का ‘संगीत परिसंवाद’

15, 16 और 17 अक्टूबर, 2024 को वाराणसी के गंगातट पर एक तीन दिवसीय ‘संगीत परिसंवाद’ का आयोजन होने जा रहा है। छह सत्रों में तीन दिनों तक होने वाले इस कार्यक्रम में संगीतज्ञ-विद्वान ऋत्विक सान्याल, राजेश शाह, कमला शंकर, श्रद्धा गुप्ता, प्रेमचंद होम्बल शामिल होंगे।

संगीत श्रवणम् : सहृदय मधुरम

भारतीय-परंपरा में यह कथा सर्वविदित है कि संगीत की उत्पत्ति, वेदों के निर्माता ब्रह्मा द्वारा हुई। ब्रह्मा ने यह कला शिव को दी और शिव द्वारा यह विद्या सरस्वती को प्राप्त हुई। इसलिए सरस्वती को ‘वीणा पुस्तक धारिणी’ कहकर संगीत और साहित्य की अधिष्ठात्री माना गया है।

सरस्वती से संगीत कला का ज्ञान नारद को प्राप्त हुआ, नारद ने स्वर्ग के गंधर्व, किन्नर और अप्सराओं को संगीत की शिक्षा दी। वहाँ से ही भरत, नारद और हनुमान आदि ऋषि, संगीत कला में पारंगत होकर इस भू-लोक (पृथ्वी) पर संगीत कला के प्रचारार्थ अवतीर्ण हुए।

भारतीय-परंपरा में संगीत ईश्वर प्रदत है। यहाँ संगीत—प्रकृति और लोक-जीवन से सतत जुड़ा रहा है। भारत में प्रत्येक ऋतु का अपना संगीत है, दिन में प्रत्येक पहर का भी संगीत है, मनुष्य के विभिन्न भावों पर आधारित संगीत है, जीवन के प्रत्येक उत्सव का अपना एक भिन्न संगीत है, प्रत्येक प्रान्त या क्षेत्र की अपनी संगीत की विशिष्ठ लोक-परंपरा रही है। 

भारतीय संगीत का यह संसार, अद्भुत है और अनंत ज्ञान का सागर भी है। इसे समझने के लिए एक जीवन भी पर्याप्त समय नहीं है। विशेषकर जब आपका भारतीय संगीत की गहराइयों से अधिक संबंध नहीं भी हो तब भी, जब इससे कुछ परिचय होता है और उसके स्वर कानों पर पड़ते हैं तो यह सहज अनुभव होता है कि हम कहीं गहरे से इससे जुड़े हैं। 

इस जुड़ाव को समझने और इस विषय पर परिसंवाद प्रारंभ करने के लिए ‘सिद्ध’ मसूरी अपनी सहयोगी संस्था ‘राम छाटपार शिल्प न्यास’, वाराणासी और ‘राजस्थान कबीर यात्रा’, बीकानेर के सहयोग से 15, 16 और 17 अक्टूबर, 2024 को वाराणसी के गंगातट पर एक तीन दिवसीय ‘संगीत परिसंवाद’ का आयोजन करने जा रहा है।

वाराणसी से संगीत के कुछ विद्ववत् जन इस विषय पर अपने विचार रखेंगे, प्रतिभागियों के साथ परिसंवाद करेंगे और साथ ही अपनी विशिष्ट कला का प्रदर्शन भी करेंगे।

इस परिसंवाद के मुख्य उद्देश्य कुछ इस प्रकार रहेंगे :

भारतीय संगीत की ज्ञान परंपरा से परिचय।

भारतीय संगीत का प्रकृति और मानव जीवन के विभिन्न आयामों (ऋतु, दिन के पहर, उत्सव, फसल चक्र, भाव आदि) और भारतीय मानस से संबंध/जुड़ाव पर परिसंवाद।

भारतीय संगीत की प्रस्तुति।

संपर्क सूत्र : अनिल मैखुरी, मोबाइल नंबर : 9410101490 या 8077985185, ईमेल : anilmaikhuri@gmail.com.

~

कार्यक्रम की रूपरेखा :

'बेला' की नई पोस्ट्स पाने के लिए हमें सब्सक्राइब कीजिए

Incorrect email address

कृपया अधिसूचना से संबंधित जानकारी की जाँच करें

आपके सब्सक्राइब के लिए धन्यवाद

हम आपसे शीघ्र ही जुड़ेंगे

14 अप्रैल 2025

इलाहाबाद तुम बहुत याद आते हो!

14 अप्रैल 2025

इलाहाबाद तुम बहुत याद आते हो!

“आप प्रयागराज में रहते हैं?” “नहीं, इलाहाबाद में।” प्रयागराज कहते ही मेरी ज़बान लड़खड़ा जाती है, अगर मैं बोलने की कोशिश भी करता हूँ तो दिल रोकने लगता है कि ऐसा क्यों कर रहा है तू भाई! ऐसा नहीं

08 अप्रैल 2025

कथ्य-शिल्प : दो बिछड़े भाइयों की दास्तान

08 अप्रैल 2025

कथ्य-शिल्प : दो बिछड़े भाइयों की दास्तान

शिल्प और कथ्य जुड़वाँ भाई थे! शिल्प और कथ्य के माता-पिता कोरोना के क्रूर काल के ग्रास बन चुके थे। दोनों भाई बहुत प्रेम से रहते थे। एक झाड़ू लगाता था एक पोंछा। एक दाल बनाता था तो दूसरा रोटी। इसी तर

16 अप्रैल 2025

कहानी : चोट

16 अप्रैल 2025

कहानी : चोट

बुधवार की बात है, अनिरुद्ध जाँच समिति के समक्ष उपस्थित होने का इंतज़ार कर रहा था। चौथी मंजिल पर जहाँ वह बैठा था, उसके ठीक सामने पारदर्शी शीशे की दीवार थी। दफ़्तर की यह दीवार इतनी साफ़-शफ़्फ़ाक थी कि

27 अप्रैल 2025

रविवासरीय : 3.0 : इन पंक्तियों के लेखक का ‘मैं’

27 अप्रैल 2025

रविवासरीय : 3.0 : इन पंक्तियों के लेखक का ‘मैं’

• विषयक—‘‘इसमें बहुत कुछ समा सकता है।’’ इस सिलसिले की शुरुआत इस पतित-विपथित वाक्य से हुई। इसके बाद सब कुछ वाहवाही और तबाही की तरफ़ ले जाने वाला था। • एक बिंदु भर समझे गए विवेक को और बिंदु दिए गए

12 अप्रैल 2025

भारतीय विज्ञान संस्थान : एक यात्रा, एक दृष्टि

12 अप्रैल 2025

भारतीय विज्ञान संस्थान : एक यात्रा, एक दृष्टि

दिल्ली की भाग-दौड़ भरी ज़िंदगी के बीच देश-काल परिवर्तन की तीव्र इच्छा मुझे बेंगलुरु की ओर खींच लाई। राजधानी की ठंडी सुबह में, जब मैंने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से यात्रा शुरू की, तब मन क

बेला लेटेस्ट