Font by Mehr Nastaliq Web

बनारस के गंगा घाट पर होने जा रहा है तीन दिनों का ‘संगीत परिसंवाद’

15, 16 और 17 अक्टूबर, 2024 को वाराणसी के गंगातट पर एक तीन दिवसीय ‘संगीत परिसंवाद’ का आयोजन होने जा रहा है। छह सत्रों में तीन दिनों तक होने वाले इस कार्यक्रम में संगीतज्ञ-विद्वान ऋत्विक सान्याल, राजेश शाह, कमला शंकर, श्रद्धा गुप्ता, प्रेमचंद होम्बल शामिल होंगे।

संगीत श्रवणम् : सहृदय मधुरम

भारतीय-परंपरा में यह कथा सर्वविदित है कि संगीत की उत्पत्ति, वेदों के निर्माता ब्रह्मा द्वारा हुई। ब्रह्मा ने यह कला शिव को दी और शिव द्वारा यह विद्या सरस्वती को प्राप्त हुई। इसलिए सरस्वती को ‘वीणा पुस्तक धारिणी’ कहकर संगीत और साहित्य की अधिष्ठात्री माना गया है।

सरस्वती से संगीत कला का ज्ञान नारद को प्राप्त हुआ, नारद ने स्वर्ग के गंधर्व, किन्नर और अप्सराओं को संगीत की शिक्षा दी। वहाँ से ही भरत, नारद और हनुमान आदि ऋषि, संगीत कला में पारंगत होकर इस भू-लोक (पृथ्वी) पर संगीत कला के प्रचारार्थ अवतीर्ण हुए।

भारतीय-परंपरा में संगीत ईश्वर प्रदत है। यहाँ संगीत—प्रकृति और लोक-जीवन से सतत जुड़ा रहा है। भारत में प्रत्येक ऋतु का अपना संगीत है, दिन में प्रत्येक पहर का भी संगीत है, मनुष्य के विभिन्न भावों पर आधारित संगीत है, जीवन के प्रत्येक उत्सव का अपना एक भिन्न संगीत है, प्रत्येक प्रान्त या क्षेत्र की अपनी संगीत की विशिष्ठ लोक-परंपरा रही है। 

भारतीय संगीत का यह संसार, अद्भुत है और अनंत ज्ञान का सागर भी है। इसे समझने के लिए एक जीवन भी पर्याप्त समय नहीं है। विशेषकर जब आपका भारतीय संगीत की गहराइयों से अधिक संबंध नहीं भी हो तब भी, जब इससे कुछ परिचय होता है और उसके स्वर कानों पर पड़ते हैं तो यह सहज अनुभव होता है कि हम कहीं गहरे से इससे जुड़े हैं। 

इस जुड़ाव को समझने और इस विषय पर परिसंवाद प्रारंभ करने के लिए ‘सिद्ध’ मसूरी अपनी सहयोगी संस्था ‘राम छाटपार शिल्प न्यास’, वाराणासी और ‘राजस्थान कबीर यात्रा’, बीकानेर के सहयोग से 15, 16 और 17 अक्टूबर, 2024 को वाराणसी के गंगातट पर एक तीन दिवसीय ‘संगीत परिसंवाद’ का आयोजन करने जा रहा है।

वाराणसी से संगीत के कुछ विद्ववत् जन इस विषय पर अपने विचार रखेंगे, प्रतिभागियों के साथ परिसंवाद करेंगे और साथ ही अपनी विशिष्ट कला का प्रदर्शन भी करेंगे।

इस परिसंवाद के मुख्य उद्देश्य कुछ इस प्रकार रहेंगे :

भारतीय संगीत की ज्ञान परंपरा से परिचय।

भारतीय संगीत का प्रकृति और मानव जीवन के विभिन्न आयामों (ऋतु, दिन के पहर, उत्सव, फसल चक्र, भाव आदि) और भारतीय मानस से संबंध/जुड़ाव पर परिसंवाद।

भारतीय संगीत की प्रस्तुति।

संपर्क सूत्र : अनिल मैखुरी, मोबाइल नंबर : 9410101490 या 8077985185, ईमेल : anilmaikhuri@gmail.com.

~

कार्यक्रम की रूपरेखा :

'बेला' की नई पोस्ट्स पाने के लिए हमें सब्सक्राइब कीजिए

Incorrect email address

कृपया अधिसूचना से संबंधित जानकारी की जाँच करें

आपके सब्सक्राइब के लिए धन्यवाद

हम आपसे शीघ्र ही जुड़ेंगे

28 जुलाई 2025

तमाशे के पार : हिंदी साहित्य की नई पीढ़ी और एक लेखक की आश्वस्ति

28 जुलाई 2025

तमाशे के पार : हिंदी साहित्य की नई पीढ़ी और एक लेखक की आश्वस्ति

इन दिनों साहित्य की दुनिया किसी मेले की तरह लगती है—शब्दों का मेला नहीं, विवादों और आक्षेपों का मेला। सोशल मीडिया की स्क्रॉलिंग करते हुए रोज़ किसी न किसी ‘साहित्यिक’ विवाद से साबका पड़ता है। लोग द

31 जुलाई 2025

सैयारा : दुनिया को उनसे ख़तरा है जो रो नहीं सकते

31 जुलाई 2025

सैयारा : दुनिया को उनसे ख़तरा है जो रो नहीं सकते

इन दिनों जीवन कुछ यूँ हो चला है कि दुनिया-जहान में क्या चल रहा है, इसकी सूचना सर्वप्रथम मुझे फ़ेसबुक देता है (और इसके लिए मैं मार्क ज़ुकरबर्ग या सिलिकॉन वैली में बैठे तमाम तकनीकी कीड़ों का क़तई कृतज्

13 जुलाई 2025

बिंदुघाटी : वाचालता एक भयानक बीमारी बन चुकी है

13 जुलाई 2025

बिंदुघाटी : वाचालता एक भयानक बीमारी बन चुकी है

• संभवतः संसार की सारी परंपराओं के रूपक-संसार में नाविक और चरवाहे की व्याप्ति बहुत अधिक है। गीति-काव्यों, नाटकों और दार्शनिक चर्चाओं में इन्हें महत्त्वपूर्ण स्थान प्राप्त है।  आधुनिक समाज-विज्ञान

08 जुलाई 2025

काँदनागीत : आँसुओं का गीत

08 जुलाई 2025

काँदनागीत : आँसुओं का गीत

“स्त्रियों की बात सुनने का समय किसके पास है? स्त्रियाँ भी स्त्रियों की बात नहीं सुनना चाहतीं—ख़ासकर तब, जब वह उनके दुख-दर्द का बयान हो!” मैंने उनकी आँखों की ओर देखा। उनमें गहरा, काला अँधेरा जमा था,

06 जुलाई 2025

कवियों के क़िस्से वाया AI

06 जुलाई 2025

कवियों के क़िस्से वाया AI

साहित्य सम्मेलन का छोटा-सा हॉल खचाखच भरा हुआ था। मंच पर हिंदी साहित्य के दो दिग्गज विराजमान थे—सूर्यकांत त्रिपाठी निराला और तत्कालीन नई पीढ़ी के लेखक निर्मल वर्मा। सामने बैठे श्रोताओं की आँखों में चमक

बेला लेटेस्ट