Font by Mehr Nastaliq Web

आख़िर ऐसे तो न याद करें प्रेमचंद को

गत 31 जुलाई 2024 को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग में महान् साहित्यकार प्रेमचंद की जयंती के उपलक्ष्य में ‘प्रेमचंद का महत्त्व’ शीर्षक विचार-गोष्ठी का आयोजन विभागाध्यक्ष प्रो. वशिष्ठ द्विवेदी के संरक्षण में किया गया।

औपचारिक रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। द्वीप-प्रज्वलन, माल्यार्पण, कुलगीत, सम्मान आदि-आदि।

इस अवसर पर प्रो. वशिष्ठ द्विवेदी, प्रो. श्रद्धा सिंह, प्रो. श्रीप्रकाश शुक्ल, प्रो. मनोज सिंह, प्रो. नीरज खरे, डॉ. अशोक कुमार ज्योति और डॉ. देवी प्रसाद तिवारी सहित कुछ शोध छात्रों ने अपना वक्तव्य रखा। मंच का संचालन शोधार्थी विकास तिवारी और धन्यवाद-ज्ञापन अंबुज यादव ने किया।

किसी भी साहित्यिक गोष्ठी की ही तरह अपनी गति से यह गोष्ठी भी धीरे-धीरे आगे बढ़ती गई। पोस्टर से प्रेमचंद का भूरा चेहरा सभागार में बैठे छात्रों को एकटक निहारता रहा, मानो कह रहा हो—मेरे बच्चो, संवेदनशील बनो! प्रतिबद्ध बनो! आदर्शवादी बनो! 

बाहर बारिश की छींटे पड़ रही थीं और अंदर विचारों की। इतने में एक जाना-पहचाना, लेकिन अलग शब्द सुनाई पड़ा—जायसी।

डॉ. देवी प्रसाद ने अपने वक्तव्य के अंत में जायसी को कोट करते हुए कहा—“जायसी मुसलमान होते हुए भी हिंदुओं की कथा कहते हैं तो इसमें कौन-सी बड़ी बात है, अरे तीन-चार पीढ़ी पहले ही न तो कन्वर्ट हुए होंगे।” इस पर सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूँज उठा।

"केइ न जगत जस बेंचा, केइ न लीन्हि जस मोल।।
जो यह पढ़ें कहानी , हम सँवरे दुइ बोल।।"

‘दो बोलों’ की चाह रखने वाले जायसी का हम आख़िर किस रूप में स्मरण कर रहे हैं? जायसी हिंदी साहित्य का बड़ा नाम हैं, अवधी का बड़ा नाम है और सबसे बढ़कर ‘मनुष्यता’ का पर्याय हैं। आख़िर कब तक हम मनुष्य को धर्म के कटघरे में खड़ा करके देखेंगे? 

हम साहित्य के संरक्षक हैं, अध्यक्ष हैं, अध्यापक हैं, अध्येता हैं, सब कुछ हैं, और सब होकर भी सहृदय नहीं हो सके : यह दुखद है। इस सहृदयता की अवधारणा युगों से शास्त्रों में चली आ रही है, लेकिन वास्तविकता में वह कितनी बंजर और खोखली है; यह कहने की ज़रूरत नहीं है। 

जायसी जैसे सेक्युलर और सहृदय के लिए ऐसे शब्दों का प्रयोग करना मानवता की आत्मा पर प्रहार करने जैसा है। हम हर बीतते दिन किस तरह सांप्रदायिक होते जा रहे हैं, यह विचारणीय है। ज्ञान-परंपरा और साहित्य पर किसी धर्म या जाति विशेष का एकाधिकार नहीं हो सकता है। साहित्य समाज से है और समाज विविधताओं से। 

बाग़ वही ख़ूबसूरत होगा, जिसमें रंग-बिरंगे फूल खिलेंगे फूलने-खिलने देना ही हमें मनुष्य बनाए रखेगा; तब जब मनुष्य होते हुए भी मनुष्य बने रहना सबसे कठिन होगा।

जायसी के विषय में शिव कुमार मिश्र लिखते हैं—“जायसी लोकजीवन के प्राणवान चित्रण के लिए, अपनी उदार और सेक्युलर दृष्टि के लिए अपने निश्छल फ़कीराना अंदाज़ के लिए, अपने बड़े ऊँचे मनुष्यत्व के लिए, हमेशा याद किए जाएँगे।”

बड़े ऊँचे मनुष्यत्व के लिए—अफ़सोस।

प्रेमचंद इंसानियत और मनुष्यता के लेखक हैं। उनका साहित्य संवेदनशील होना सिखाता है, उनकी ही जयंती पर संवेदनाओं और विचारों का ऐसा वीभत्स वर्णन ख़तरनाक है। हिन्दी पट्टी की सबसे बड़ी समस्या यही है कि हम प्रत्येक चीज़ को बाइनरी में देखने के आदि हो चुके हैं। 

संवेदना मंचों पर ही उमड़ती है और मंच से उतरते ही हमारी लेदर की टकाटक जूतों (प्रेमचंद की तरह सबके जूते फटे नहीं होते) के तले दबकर दम तोड़ देती है।

यह शुभकामनाओं के विस्फोट का समय है, सो शुभकामनाओं सहित जायसी के ही शब्दों में—

"जब लगि तन पर छार न परै,
तब लगि यह तृष्णा नहिं मरै।"

'बेला' की नई पोस्ट्स पाने के लिए हमें सब्सक्राइब कीजिए

Incorrect email address

कृपया अधिसूचना से संबंधित जानकारी की जाँच करें

आपके सब्सक्राइब के लिए धन्यवाद

हम आपसे शीघ्र ही जुड़ेंगे

14 अप्रैल 2025

इलाहाबाद तुम बहुत याद आते हो!

14 अप्रैल 2025

इलाहाबाद तुम बहुत याद आते हो!

“आप प्रयागराज में रहते हैं?” “नहीं, इलाहाबाद में।” प्रयागराज कहते ही मेरी ज़बान लड़खड़ा जाती है, अगर मैं बोलने की कोशिश भी करता हूँ तो दिल रोकने लगता है कि ऐसा क्यों कर रहा है तू भाई! ऐसा नहीं

08 अप्रैल 2025

कथ्य-शिल्प : दो बिछड़े भाइयों की दास्तान

08 अप्रैल 2025

कथ्य-शिल्प : दो बिछड़े भाइयों की दास्तान

शिल्प और कथ्य जुड़वाँ भाई थे! शिल्प और कथ्य के माता-पिता कोरोना के क्रूर काल के ग्रास बन चुके थे। दोनों भाई बहुत प्रेम से रहते थे। एक झाड़ू लगाता था एक पोंछा। एक दाल बनाता था तो दूसरा रोटी। इसी तर

16 अप्रैल 2025

कहानी : चोट

16 अप्रैल 2025

कहानी : चोट

बुधवार की बात है, अनिरुद्ध जाँच समिति के समक्ष उपस्थित होने का इंतज़ार कर रहा था। चौथी मंजिल पर जहाँ वह बैठा था, उसके ठीक सामने पारदर्शी शीशे की दीवार थी। दफ़्तर की यह दीवार इतनी साफ़-शफ़्फ़ाक थी कि

27 अप्रैल 2025

रविवासरीय : 3.0 : इन पंक्तियों के लेखक का ‘मैं’

27 अप्रैल 2025

रविवासरीय : 3.0 : इन पंक्तियों के लेखक का ‘मैं’

• विषयक—‘‘इसमें बहुत कुछ समा सकता है।’’ इस सिलसिले की शुरुआत इस पतित-विपथित वाक्य से हुई। इसके बाद सब कुछ वाहवाही और तबाही की तरफ़ ले जाने वाला था। • एक बिंदु भर समझे गए विवेक को और बिंदु दिए गए

12 अप्रैल 2025

भारतीय विज्ञान संस्थान : एक यात्रा, एक दृष्टि

12 अप्रैल 2025

भारतीय विज्ञान संस्थान : एक यात्रा, एक दृष्टि

दिल्ली की भाग-दौड़ भरी ज़िंदगी के बीच देश-काल परिवर्तन की तीव्र इच्छा मुझे बेंगलुरु की ओर खींच लाई। राजधानी की ठंडी सुबह में, जब मैंने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से यात्रा शुरू की, तब मन क

बेला लेटेस्ट