Font by Mehr Nastaliq Web

श्रद्धांजलि : लोकगायक मांगे ख़ान मांगणियार

भूली चूकी करज्यो म्हाने माफ़ म्हारा मनड़ा मेळू रे

राजस्थान के मांगणियार समाज का एक स्वर खो गया। मांगे ख़ान दिल्ली के एक सुविख्यात बैंड ‘बाड़मेर बॉयज’ का प्रतिनिधि गायक था। बहुत सुरीला गायक। उसका जन्म मांगणियार परिवार में हुआ। कहावत है, जो बेसुरा हो, वह कैसा मांगणियार। 

उसने सात साल की उम्र में हारमोनियम सीखा और बुज़ुर्गों की संगत और अभ्यास से अपने गले को इस लायक़ बनाया कि वह आसानी से सप्तक को छू ले। मांगे का गला रोज़ सप्तक को छूता था। सुर सिर्फ़ बंदिश, तान, पलटे और आलाप से ही नहीं सधता, एक साधक के लिए रियाज़ के साथ-साथ दिल में ग़रीबी और काया में करुणा भी चाहिए। 

मांगे एक सच्चा स्वर-साधक था। उसकी तान रंजकता में जितनी संवेदनशील थी, ताल में उतनी ही पक्की थी। मैं उसे ऐसा ‘शापित गंधर्व’ कहता था, जो बुज़ुर्गों के सौंपे हुए सुरों की रास से हारमोनियम पर लय की सवारी करता था। किसी गुणीजन के शब्दों को थोड़ा पलटकर कहूँ तो कोयल थोड़ा और रियाज़ करती तो मांगे बन जाती।

अमररस (Amarras Records) नामक संस्थान के माध्यम से देश-विदेश में उसके कई शो हुए। शो की घोषणा होने के कुछ ही घंटों में सारी टिकटें सोल्ड आउट हो जाती थीं। मांगे को अक्षर ज्ञान भी नहीं था। इसलिए बुज़ुर्गों से जितने गाने सीखे, वही उसे याद थे, जिनकी संख्या बहुत कम थी। उसे मज़ाक़ में हम पाँच गानों का गायक कहते थे। कम गाने याद होना किसी भी लोकगायक के लिए अच्छा नहीं माना जाता; लेकिन मांगे को जो गाने याद थे या जिन्हें वह गाता था; वे शायद उसी के लिए रचे गए थे। ‘बोले तो मीठो लागे’, ‘रायचंद’, ‘राणाजी’, ‘अमराणे रो शहर’ जैसे गाने मांगे गाता था, ये गाने आज किसी भी औसत कलाकार के लिए ततैया का छत्ता है।

दुनियावी अर्थों में वह चालाक नहीं था, इसलिए बार-बार ठगा गया। उसे झूठ बोलना नहीं आता था, इसलिए छोटा-सा झूठ भी पकड़ में आ जाता था। लेकिन पहली बार ऐसा झूठ बोला कि मेरा भरोसा करने का मन हुआ। उसने झूठ बोला कि वह स्वस्थ है और जल्दी ही स्टेज पर वापस आएगा। मैंने भरोसा किया और उसके ठीक होने की दुआ की। उसे ऊपरवाले पर यक़ीन था, जीवन की कुछ और मोहलत पाने के लिए गंभीर बीमारी में भी किसी पीर की दरगाह में ज़ियारत करता रहा। सुरीला इंसान किसे प्यारा नहीं, दरगाह के पीर ने भी उसकी गुनगुनाहट सुनी ही होगी। अंततः बुला लिया अपने घर।

मंगा चला गया अनंत में। बरसों की मुलाक़ात का लिहाज़ किए बिना। उसके साथ ही चला गया लोक-गीतों की मिठास का एक हिस्सा। यूँ लगता है कि वीणा का एक तार टूट गया। मुझे उससे एक बार मिलना चाहिए था, नहीं मिल सका। अनेक योजनाएँ थीं हमारी, सब धरी रह गईं। यह अफ़सोस हमेशा रहेगा। 

मांगे से मेरी पहली मुलाक़ात मुझे याद नहीं, लेकिन बाद की अनंत मुलाक़ातें मेरी स्मृति में हैं। उसने मुझे हारमोनियम सिखाने की असफल कोशिश की थी, इसलिए मैं कभी-कभी शिष्य-भाव में आकर उसके पैर छूता था।

‘अंजस महोत्सव’ में लोकसंगीत की प्रस्तुति के लिए राजस्थान के सुप्रसिद्ध गायक मुख्तियार अली, मांगी बाई, उस्ताद अनवर ख़ान आदि के साथ ही ‘बाड़मेर बॉयज’ को भी बुलाया गया था, जिसका मुख्य गायक मांगे था। मुख्तियार अली ने मांगे को देखकर हँसते हुए कहा था कि जिस बैंड में पचास साल का आदमी मुख्य गायक हो, उसे ‘बाड़मेर बॉयज’ क्यों कह रहे हो? बहरहाल, मंगे ने अपने कार्यक्रम में पारंपरिक लोकगीतों का ऐसा रंग जमाया कि बार-बार ‘वन टू थ्री फ़ोर’ की बीट देने वाले और ‘तालियों’ की डिमांड करने वाले तथाकथित स्टार की चमक को धुँधला कर दिया। 

लोक गीतों के नाम पर फूहड़ और चालू गीतों से लोक-संगीत की ऐसी-तैसी करने वाली डीजे संस्कृति में निजता से अभिभूत करने वाली आवाज़ मांगे की ही हो सकती थी। कार्यक्रम के बाद मुख्तियार मीर का कहना कि मांगे पचास का नहीं, पंद्रह साल का ‘बॉय’ ही है; मुझे हमेशा याद रहेगा।

लोकगीतों का समुद्र लहराता रहेगा, वक़्त के साज पर राग-रागिनियाँ गाई जाती रहेंगी, दुनिया का चमन खिलता रहेगा, सिलसिलों का कोई अंत नहीं होता, फिर भी दुनियावी अर्थों में कोई तारा टूटता है तो लगता है, कहीं बड़े गहरे अर्थों में मांगे के साथ ही राजस्थानी लोक गायिकी का एक सुर विकल हो गया है। थार का एक सांगीतिक झरना सूख गया है। लोकगीतों की महान परंपरा से एक गीत कम हो गया है।

http://https://youtu.be/WHjINq6sohE?si=SfshknaHSuZuF0ve

'बेला' की नई पोस्ट्स पाने के लिए हमें सब्सक्राइब कीजिए

Incorrect email address

कृपया अधिसूचना से संबंधित जानकारी की जाँच करें

आपके सब्सक्राइब के लिए धन्यवाद

हम आपसे शीघ्र ही जुड़ेंगे

06 अगस्त 2024

मुझे यक़ीन है कि अब वह कभी लौटकर नहीं आएँगे

06 अगस्त 2024

मुझे यक़ीन है कि अब वह कभी लौटकर नहीं आएँगे

तड़के तीन से साढ़े तीन बजे के बीच वह मेरे कमरे पर दस्तक देते, जिसमें भीतर से सिटकनी लगी होती थी। वह मेरा नाम पुकारते, बल्कि फुसफुसाते। कुछ देर तक मैं ऐसे दिखावा करता, मानो मुझे कुछ सुनाई नहीं पड़ रहा हो

23 अगस्त 2024

उन सबके नाम, जिन्होंने मुझसे प्रेम करने की कोशिश की

23 अगस्त 2024

उन सबके नाम, जिन्होंने मुझसे प्रेम करने की कोशिश की

मैं तब भी कुछ नहीं था, और आज भी नहीं, लेकिन कुछ तो तुमने मुझमें देखा होगा कि तुम मेरी तरफ़ उस नेमत को लेकर बढ़ीं, जिसकी दुहाई मैं बचपन से लेकर अधेड़ होने तक देता रहा। कहता रहा कि मुझे प्यार नहीं मिला, न

13 अगस्त 2024

स्वाधीनता के इतने वर्ष बाद भी स्त्रियों की स्वाधीनता कहाँ है?

13 अगस्त 2024

स्वाधीनता के इतने वर्ष बाद भी स्त्रियों की स्वाधीनता कहाँ है?

रात का एक अलग सौंदर्य होता है! एक अलग पहचान! रात में कविता बरसती है। रात की सुंदरता को जिसने कभी उपलब्ध नहीं किया, वह कभी कवि-कलाकार नहीं बन सकता—मेरे एक दोस्त ने मुझसे यह कहा था। उन्होंने मेरी तरफ़

18 अगस्त 2024

एक अँग्रेज़ी विभाग के अंदर की बातें

18 अगस्त 2024

एक अँग्रेज़ी विभाग के अंदर की बातें

एक डॉ. सलमान अकेले अपनी केबिन में कुछ बड़बड़ा रहे थे। अँग्रेज़ी उनकी मादरी ज़बान न थी, बड़ी मुश्किल से अँग्रेज़ी लिखने का हुनर आया था। ऐक्सेंट तो अब भी अच्छा नहीं था, इसलिए अपने अँग्रेज़ीदाँ कलीग्स के बी

17 अगस्त 2024

जुमई ख़ाँ ‘आज़ाद’ : बिना काटे भिटवा गड़हिया न पटिहैं

17 अगस्त 2024

जुमई ख़ाँ ‘आज़ाद’ : बिना काटे भिटवा गड़हिया न पटिहैं

कवि जुमई ख़ाँ ‘आज़ाद’ (1930-2013) अवधी भाषा के अत्यंत लोकप्रिय कवि हैं। उनकी जन्मतिथि के अवसर पर जन संस्कृति मंच, गिरिडीह और ‘परिवर्तन’ पत्रिका के साझे प्रयत्न से जुमई ख़ाँ ‘आज़ाद’ स्मृति संवाद कार्य

बेला लेटेस्ट

जश्न-ए-रेख़्ता | 13-14-15 दिसम्बर 2024 - जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, गेट नंबर 1, नई दिल्ली

टिकट ख़रीदिए