Font by Mehr Nastaliq Web

शांतिनिकेतन में हुआ ‘कैंपस कविता’ का अनूठा आयोजन

विश्व-भारती, शांतिनिकेतन के हिंदी भवन में गई 6 मई को ‘कैंपस कविता’ का अप्रतिम आयोजन संपन्न हुआ। यह आयोजन हिंदी-विभाग और रेख़्ता समूह के उपक्रम ‘हिन्दवी’ के संयुक्त तत्त्वावधान में हुआ।

कविता-विरोधी इस दौर में 55 विद्यार्थियों ने अपनी-अपनी स्वरचित कविताओं की प्रविष्टि जमा की थी। इसमें पश्चिम बंगाल के शिक्षा-संस्थाओं में पंजीकृत विद्यार्थियों को ही आवेदन करना था। प्रविष्टियों की यह संख्या अब तक हुए सभी आयोजनों में सर्वाधिक है।

यह देखना दिलचस्प था कि आयोजन में सुदूर दार्जिलिंग और कोलकाता से युवा कवि अपनी कविताओं का पाठ करने के लिए आए थे। 

सभी 55 प्रविष्टियों में 15 का चयन कविता-पाठ के लिए हुआ था। इन 15 भविष्य के कवियों ने हिंदी भवन में अपनी कविता पढ़ी। इनमें से चयन के लिए हिंदी के सर्वप्रिय कवियों विनय सौरभ, मनोज कुमार झा और सुधांशु फ़िरदौस को निर्णायक बनाया गया था।

कैंपस कविता के इस अध्याय में 5 युवा कवियों को पुरस्कृत किया गया। प्रथम पुरस्कार अमन त्रिपाठी को, द्वितीय पुरस्कार सृष्टि रोशन को और तृतीय पुरस्कार रूपायण घोष को दिया गया। वहीं रोशन पाठक और कृष्णा नंदन को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। 

कार्यक्रम की सफलता का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि दोनों सत्रों में हॉल पूरी तरह भरा हुआ था। लोग बाहर सीढ़ियों तक खड़े होकर काव्य-पाठ का आनंद ले रहे थे। दूसरे सत्र में निर्णायक कवियों के काव्य-पाठ ने श्रोताओं को भावविह्वल कर दिया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में हिंदी-विभाग के अध्यक्ष सुभाषचंद्र रॉय और वरिष्ठ प्राध्यापकों ने महती भूमिका निभाई। 'हिन्दवी' के अविनाश मिश्र, देवीलाल गोदारा और हिंदी-विभाग की श्रुति कुमुद ने इस ‘कैंपस कविता’ के सारे क्रियाकलापों में सक्रिय भूमिका निभाई।

'बेला' की नई पोस्ट्स पाने के लिए हमें सब्सक्राइब कीजिए

Incorrect email address

कृपया अधिसूचना से संबंधित जानकारी की जाँच करें

आपके सब्सक्राइब के लिए धन्यवाद

हम आपसे शीघ्र ही जुड़ेंगे

12 जून 2024

जेएनयू क्लासरूम के क़िस्से-3

12 जून 2024

जेएनयू क्लासरूम के क़िस्से-3

जेएनयू क्लासरूम के क़िस्सों की यह तीसरी कड़ी है। पहली कड़ी में हमने प्रोफ़ेसर के नाम को यथावत् रखा था और छात्रों के नाम बदल दिए थे। दूसरी कड़ी में प्रोफ़ेसर्स और छात्र दोनों पक्षों के नाम बदले हुए थे। अब त

14 जून 2024

Quotation न होते तब हम क्या करते!

14 जून 2024

Quotation न होते तब हम क्या करते!

एक “गोयम मुश्किल वगरना गोयम मुश्किल” हम रहस्य की नाभि पर हर रोज़ तीर मार रहे हैं। हम अनंत से खिलवाड़ करके थक गए हैं। हम उत्तरों से घिरे हुए हैं और अब उनसे ऊबे हुए भी। हमारी जुगतें और अटकलें भी एक

13 जून 2024

कविता की कहानी सुनता कवि

13 जून 2024

कविता की कहानी सुनता कवि

कविता आती है और कवि को आत्मा से शब्द की अपनी यात्रा की दिलचस्प दास्ताँ सुनाने लगती है। कवि के पूछने पर कविता यह भी बताती है कि आते हुए उसने अपने रास्ते में क्या-क्या देखा। कविता की कहानी सुनने का कवि

26 जून 2024

विरह राग में चंद बेतरतीब वाक्य

26 जून 2024

विरह राग में चंद बेतरतीब वाक्य

महोदया ‘श’ के लिए  एक ‘स्त्री दुःख है।’ मैंने हिंदी समाज में गीत चतुर्वेदी और आशीष मिश्र की लोकप्रिय की गई पतली-सुतली सिगरेट जलाते हुए एक सुंदर फ़ेमिनिस्ट से कहा और फिर डर कर वाक्य बदल दिया—

बेला लेटेस्ट

जश्न-ए-रेख़्ता (2023) उर्दू भाषा का सबसे बड़ा उत्सव।

पास यहाँ से प्राप्त कीजिए