फिर से हो रहा है 'ठेके पर मुशायरा'
हिन्दवी डेस्क
18 सितम्बर 2024
नाट्य संस्था साइक्लोरामा अपने नए नाटक ‘ठेके पर मुशायरा’ का एक बार फिर से मंचन करने जा रहा है। यह नाटक 21 सितंबर 2024 को एलटीजी सभागार, मंडी हाउस, नई दिल्ली में खेला जाएगा। इसके पिछले प्रदर्शनों को दर्शकों, आलोचकों और थिएटर-प्रेमियों का भरपूर प्यार और प्रशंसा मिली है। सुपरिचित उर्दू कवि-लेखक इरशाद ख़ान सिकंदर इस नाट्य-प्रस्तुति के रचयिता हैं और दिलीप गुप्ता ने इस नाटक की परिकल्पना और निर्देशन करने के साथ-साथ, इसमें एक मुख्य अदाकार की भूमिका भी निभाई है। नाटक की अवधि एक घंटा पैंतीस मिनट है।
अक्सर कहा जाता है कि उर्दू एक भाषा नहीं, बल्कि एक तहज़ीब भी है। इसको बचाए रखने की ज़िम्मेदारी हमेशा से हमारे शाइरों और लेखकों पर रही है, लेकिन मौजूदा दौर में बाज़ार साहित्य पर इस क़दर हावी हो गया है कि संस्कृति और साहित्य की गुणवत्ता दोनों में ही तेज़ी से गिरावट आई है। साहित्यिक महफ़िलों और मुशायरों/काव्य-संध्याओं पर सतही और व्यावसायिक संस्थाओं/लोगों ने क़ब्ज़ा कर लिया है। वहाँ साहित्य की आड़ में अपमान का बोलबाला है।
ऐसे हालात में जो कुछ संजीदा लोग बचे हैं, उनका जीना मुश्किल होता जा रहा है। इन्हीं सब पहलुओं को ध्यान में रखते हुए नाटक ‘ठेके पर मुशायरा’ लिखा गया है। जिसमें साहित्य, रंगमंच, संगीत, कविता और बाज़ार की दुनिया से जुड़े उस्ताद कमान लखनवी, बाग़ देहलवी, राम भरोसे ग़ालिब, छांगुर आलराउंडर, तेवर ख़यालपुरी और मैना सहगल जैसे दिलचस्प और अतरंगी किरदारों को शामिल किया गया है।
यह नाटक हास्य-व्यंग्य के माध्यम से हमारे साहित्यिक समाज की कुछ कठोर सच्चाइयों को उजागर करता है, जो हमें एक ही समय में मुस्कुराने और उदास होने पर मजबूर करती हैं।
भाषा की अहमियत पर केंद्रित यह नाटक, भाषा को बाज़ार की फूहड़ता से बचाने की कोशिश करता है। यह हिंदी-उर्दू थिएटर की दुनिया में एक नया प्रयोग भी है, जिसकी ताज़गी आपको इसे देखते हुए ख़ूब महसूस होगी। यह नाटक आपको शाइरी, अदबी रिवायतें, शाइरों के अंदाज़ की झलक, संगीत, लेखकों-कवियों के ख़स्ताहाल, मुशायरा-कल्चर के हाल बताते हुए, उनकी कमियों को उजागर करता चलता है।
इस नाटक का ट्रेलर पर यहाँ देख सकते हैं :
https://www.youtube.com/watch?v=8F-nf44PWn8&t=39s
नाटक की टिकट लेने के लिए इस लिंक पर जाएँ :
https://in.bookmyshow.com/plays/theke-par-mushaira/ET00409472
नाटक के पिछले मंचन की समीक्षाएँ यहाँ पढ़ सकते हैं :
https://www.satyahindi.com/variety/irshad-khan-sikandar-theke-par-mushayra-drama-played-139970.html
https://www.aajtak.in/india/delhi/story/theke-par-mushaira-play-by-irshad-khan-sikandar-directed-by-dilip-gupta-magical-poetry-writers-life-dilemma-ltg-auditorium-mandi-house-delhi-ntc-1974917-2024-06-29
'बेला' की नई पोस्ट्स पाने के लिए हमें सब्सक्राइब कीजिए
कृपया अधिसूचना से संबंधित जानकारी की जाँच करें
आपके सब्सक्राइब के लिए धन्यवाद
हम आपसे शीघ्र ही जुड़ेंगे
बेला पॉपुलर
सबसे ज़्यादा पढ़े और पसंद किए गए पोस्ट
28 नवम्बर 2025
पोस्ट-रेज़र सिविलाइज़ेशन : ‘ज़िलेट-मैन’ से ‘उस्तरा बियर्ड-मैन’
ग़ौर कीजिए, जिन चेहरों पर अब तक चमकदार क्रीम का वादा था, वहीं अब ब्लैक सीरम की विज्ञापन-मुस्कान है। कभी शेविंग-किट का ‘ज़िलेट-मैन’ था, अब है ‘उस्तरा बियर्ड-मैन’। यह बदलाव सिर्फ़ फ़ैशन नहीं, फ़ेस की फि
18 नवम्बर 2025
मार्गरेट एटवुड : मर्द डरते हैं कि औरतें उनका मज़ाक़ उड़ाएँगीं
Men are afraid that women will laugh at them. Women are afraid that men will kill them. मार्गरेट एटवुड का मशहूर जुमला—मर्द डरते हैं कि औरतें उनका मज़ाक़ उड़ाएँगीं; औरतें डरती हैं कि मर्द उन्हें क़त्ल
30 नवम्बर 2025
गर्ल्स हॉस्टल, राजकुमारी और बालकांड!
मुझे ऐसा लगता है कि दुनिया में जितने भी... अजी! रुकिए अगर आप लड़के हैं तो यह पढ़ना स्किप कर सकते हैं, हो सकता है आपको इस लेख में कुछ भी ख़ास न लगे और आप इससे बिल्कुल भी जुड़ाव महसूस न करें। इसलिए आपक
23 नवम्बर 2025
सदी की आख़िरी माँएँ
मैं ख़ुद को ‘मिलेनियल’ या ‘जनरेशन वाई’ कहने का दंभ भर सकता हूँ। इस हिसाब से हम दो सदियों को जोड़ने वाली वे कड़ियाँ हैं—जिन्होंने पैसेंजर ट्रेन में सफ़र किया है, छत के ऐंटीने से फ़्रीक्वेंसी मिलाई है,
04 नवम्बर 2025
जन्मशती विशेष : युक्ति, तर्क और अयांत्रिक ऋत्विक
—किराया, साहब... —मेरे पास सिक्कों की खनक नहीं। एक काम करो, सीधे चल पड़ो 1/1 बिशप लेफ़्राॅय रोड की ओर। वहाँ एक लंबा साया दरवाज़ा खोलेगा। उससे कहना कि ऋत्विक घटक टैक्सी करके रास्तों से लौटा... जेबें