इंडिया फ़ेलो अपने 17वें बैच के लिए ले रहा है आवेदन
हिन्दवी डेस्क 26 जून 2024
इंडिया फ़ेलो युवा भारतीयों के लिए सामाजिक नेतृत्व हासिल करने का कार्यक्रम है। यह भारतीय परिवेश में ज़मीनी स्तर से जुड़कर, काम करते हुए, अनुभव हासिल करते हुए भारत के अध्येताओं को अपनी नेतृत्व क्षमता खोजने में मदद करता है, जिससे उनमें यह गुण विकसित हो जो उन्हें अपने भविष्य को आकार देने और बदलाव लाने के लिए सशक्त हों। यह ख़ुद की खोज करने और अपने भीतर के इंसान को बेहतर करने की एक अनूठी यात्रा है।
इंडिया फ़ेलो पिछले 14 सालों से एक बेहद उम्दा चयन प्रक्रिया के माध्यम से सामाजिक बदलाव के लिए उन्नत ज़मीनी संस्थाओं में प्रोजेक्ट लीड करने के लिए 25 युवाओं का चयन करता रहा है। इंडिया फ़ेलो कार्यक्रम में युवाओं को एक मेजबान संगठन के साथ जुड़कर प्रशिक्षण लेते हुए, सहकर्मी शिक्षण और सलाह के साथ एक सामाजिक मुद्दे पर लगातार 18 महीने तक काम करना होता है।
इसी क्रम में इंडिया फ़ेलो अगस्त 2024 में शुरू होने वाले अपने 17वें बैच के लिए आवेदन ले रहे हैं। आप आज ही आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के जुड़ी सभी महत्त्वपूर्ण जानकारियाँ आपको नीचे दिए गए लिंक पर उपलब्ध होंगी :
https://www.indiafellow.org/apply-now
इंडिया फ़ेलो का मानना है कि भविष्य में सामाजिक नेतृत्व करने वाले युवाओं में देश के हर हिस्से के जीवन का समझ और अनुभव हो। वे प्रतिबद्ध हों और भारत के सामने आने वाली सामाजिक चुनौतियों की समझ से प्रेरित हों और उनमें बदलाव लाने की गहरी इच्छा हो। वे अपने भविष्य को आकार दें और बदलाव लाएँ। युवाओं में बदलाव लाने की ज़बरदस्त क्षमता होती है, हमें केवल इस तरह के जुनून को दिशा देने में निवेश करने की ज़रूरत है।
हमारा मानना है कि एक विश्वसनीय ग़ैर-लाभकारी संगठन के साथ प्रशिक्षण और सलाह के साथ व्यापक जमीनी स्तर के अनुभव का संयोजन, किसी को भी भविष्य में बेहतर करने में मदद करेगा।
'बेला' की नई पोस्ट्स पाने के लिए हमें सब्सक्राइब कीजिए
कृपया अधिसूचना से संबंधित जानकारी की जाँच करें
आपके सब्सक्राइब के लिए धन्यवाद
हम आपसे शीघ्र ही जुड़ेंगे
बेला पॉपुलर
सबसे ज़्यादा पढ़े और पसंद किए गए पोस्ट
06 अगस्त 2024
मुझे यक़ीन है कि अब वह कभी लौटकर नहीं आएँगे
तड़के तीन से साढ़े तीन बजे के बीच वह मेरे कमरे पर दस्तक देते, जिसमें भीतर से सिटकनी लगी होती थी। वह मेरा नाम पुकारते, बल्कि फुसफुसाते। कुछ देर तक मैं ऐसे दिखावा करता, मानो मुझे कुछ सुनाई नहीं पड़ रहा हो
23 अगस्त 2024
उन सबके नाम, जिन्होंने मुझसे प्रेम करने की कोशिश की
मैं तब भी कुछ नहीं था, और आज भी नहीं, लेकिन कुछ तो तुमने मुझमें देखा होगा कि तुम मेरी तरफ़ उस नेमत को लेकर बढ़ीं, जिसकी दुहाई मैं बचपन से लेकर अधेड़ होने तक देता रहा। कहता रहा कि मुझे प्यार नहीं मिला, न
13 अगस्त 2024
स्वाधीनता के इतने वर्ष बाद भी स्त्रियों की स्वाधीनता कहाँ है?
रात का एक अलग सौंदर्य होता है! एक अलग पहचान! रात में कविता बरसती है। रात की सुंदरता को जिसने कभी उपलब्ध नहीं किया, वह कभी कवि-कलाकार नहीं बन सकता—मेरे एक दोस्त ने मुझसे यह कहा था। उन्होंने मेरी तरफ़
18 अगस्त 2024
एक अँग्रेज़ी विभाग के अंदर की बातें
एक डॉ. सलमान अकेले अपनी केबिन में कुछ बड़बड़ा रहे थे। अँग्रेज़ी उनकी मादरी ज़बान न थी, बड़ी मुश्किल से अँग्रेज़ी लिखने का हुनर आया था। ऐक्सेंट तो अब भी अच्छा नहीं था, इसलिए अपने अँग्रेज़ीदाँ कलीग्स के बी
17 अगस्त 2024
जुमई ख़ाँ ‘आज़ाद’ : बिना काटे भिटवा गड़हिया न पटिहैं
कवि जुमई ख़ाँ ‘आज़ाद’ (1930-2013) अवधी भाषा के अत्यंत लोकप्रिय कवि हैं। उनकी जन्मतिथि के अवसर पर जन संस्कृति मंच, गिरिडीह और ‘परिवर्तन’ पत्रिका के साझे प्रयत्न से जुमई ख़ाँ ‘आज़ाद’ स्मृति संवाद कार्य