इंडिया फ़ेलो अपने 17वें बैच के लिए ले रहा है आवेदन
हिन्दवी डेस्क
26 जून 2024

इंडिया फ़ेलो युवा भारतीयों के लिए सामाजिक नेतृत्व हासिल करने का कार्यक्रम है। यह भारतीय परिवेश में ज़मीनी स्तर से जुड़कर, काम करते हुए, अनुभव हासिल करते हुए भारत के अध्येताओं को अपनी नेतृत्व क्षमता खोजने में मदद करता है, जिससे उनमें यह गुण विकसित हो जो उन्हें अपने भविष्य को आकार देने और बदलाव लाने के लिए सशक्त हों। यह ख़ुद की खोज करने और अपने भीतर के इंसान को बेहतर करने की एक अनूठी यात्रा है।
इंडिया फ़ेलो पिछले 14 सालों से एक बेहद उम्दा चयन प्रक्रिया के माध्यम से सामाजिक बदलाव के लिए उन्नत ज़मीनी संस्थाओं में प्रोजेक्ट लीड करने के लिए 25 युवाओं का चयन करता रहा है। इंडिया फ़ेलो कार्यक्रम में युवाओं को एक मेजबान संगठन के साथ जुड़कर प्रशिक्षण लेते हुए, सहकर्मी शिक्षण और सलाह के साथ एक सामाजिक मुद्दे पर लगातार 18 महीने तक काम करना होता है।
इसी क्रम में इंडिया फ़ेलो अगस्त 2024 में शुरू होने वाले अपने 17वें बैच के लिए आवेदन ले रहे हैं। आप आज ही आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के जुड़ी सभी महत्त्वपूर्ण जानकारियाँ आपको नीचे दिए गए लिंक पर उपलब्ध होंगी :
https://www.indiafellow.org/apply-now
इंडिया फ़ेलो का मानना है कि भविष्य में सामाजिक नेतृत्व करने वाले युवाओं में देश के हर हिस्से के जीवन का समझ और अनुभव हो। वे प्रतिबद्ध हों और भारत के सामने आने वाली सामाजिक चुनौतियों की समझ से प्रेरित हों और उनमें बदलाव लाने की गहरी इच्छा हो। वे अपने भविष्य को आकार दें और बदलाव लाएँ। युवाओं में बदलाव लाने की ज़बरदस्त क्षमता होती है, हमें केवल इस तरह के जुनून को दिशा देने में निवेश करने की ज़रूरत है।
हमारा मानना है कि एक विश्वसनीय ग़ैर-लाभकारी संगठन के साथ प्रशिक्षण और सलाह के साथ व्यापक जमीनी स्तर के अनुभव का संयोजन, किसी को भी भविष्य में बेहतर करने में मदद करेगा।
'बेला' की नई पोस्ट्स पाने के लिए हमें सब्सक्राइब कीजिए
कृपया अधिसूचना से संबंधित जानकारी की जाँच करें
आपके सब्सक्राइब के लिए धन्यवाद
हम आपसे शीघ्र ही जुड़ेंगे
बेला पॉपुलर
सबसे ज़्यादा पढ़े और पसंद किए गए पोस्ट
14 अप्रैल 2025
इलाहाबाद तुम बहुत याद आते हो!
“आप प्रयागराज में रहते हैं?” “नहीं, इलाहाबाद में।” प्रयागराज कहते ही मेरी ज़बान लड़खड़ा जाती है, अगर मैं बोलने की कोशिश भी करता हूँ तो दिल रोकने लगता है कि ऐसा क्यों कर रहा है तू भाई! ऐसा नहीं
08 अप्रैल 2025
कथ्य-शिल्प : दो बिछड़े भाइयों की दास्तान
शिल्प और कथ्य जुड़वाँ भाई थे! शिल्प और कथ्य के माता-पिता कोरोना के क्रूर काल के ग्रास बन चुके थे। दोनों भाई बहुत प्रेम से रहते थे। एक झाड़ू लगाता था एक पोंछा। एक दाल बनाता था तो दूसरा रोटी। इसी तर
16 अप्रैल 2025
कहानी : चोट
बुधवार की बात है, अनिरुद्ध जाँच समिति के समक्ष उपस्थित होने का इंतज़ार कर रहा था। चौथी मंजिल पर जहाँ वह बैठा था, उसके ठीक सामने पारदर्शी शीशे की दीवार थी। दफ़्तर की यह दीवार इतनी साफ़-शफ़्फ़ाक थी कि
27 अप्रैल 2025
रविवासरीय : 3.0 : इन पंक्तियों के लेखक का ‘मैं’
• विषयक—‘‘इसमें बहुत कुछ समा सकता है।’’ इस सिलसिले की शुरुआत इस पतित-विपथित वाक्य से हुई। इसके बाद सब कुछ वाहवाही और तबाही की तरफ़ ले जाने वाला था। • एक बिंदु भर समझे गए विवेक को और बिंदु दिए गए
12 अप्रैल 2025
भारतीय विज्ञान संस्थान : एक यात्रा, एक दृष्टि
दिल्ली की भाग-दौड़ भरी ज़िंदगी के बीच देश-काल परिवर्तन की तीव्र इच्छा मुझे बेंगलुरु की ओर खींच लाई। राजधानी की ठंडी सुबह में, जब मैंने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से यात्रा शुरू की, तब मन क