Font by Mehr Nastaliq Web

मनोहर श्याम जोशी स्मृति व्याख्यानमाला में यह कहा अशोक वाजपेयी ने

8 अगस्त 2024 को इंडिया इंटरनेशनल सेंटर, नई दिल्ली में मनोहर श्याम जोशी स्मृति व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। हिंदी के सुप्रसिद्ध लेखक मनोहर श्याम जोशी की जयंती की पूर्व-संध्या पर यह आयोजन जानकीपुल ट्रस्ट की ओर से किया गया। इस मौक़े पर अशोक वाजपेयी ने पहला मनोहर श्याम जोशी स्मृति व्याख्यान दिया। 

अशोक वाजपेयी ने कहा कि साहित्य में तरह-तरह के हस्तक्षेप बढ़ते जा रहे हैं। उन्होंने मनोहर श्याम जोशी की एक कविता का हवाला दिया, जिसमें हनुमान का नाम आया है। वह बोले कि अगर उन्होंने आज के समय में यह कविता लिखी होती तो निश्चित रूप से उनके यहाँ सरकार की ओर से छापा पड़ा होता। वह बोले कि अब धर्म, राजनीति और मीडिया—साहित्य के सहचर नहीं रहे। साहित्य अपने समय में झूठ से लड़ रहा है। वह अकेला और निहत्था भी हो गया है, लेकिन उसने सच का साथ नहीं छोड़ा है।

उन्होंने यह भी कहा कि हम एक बहु समय में रह रहे हैं। आज के समय में कोई एक समय में नहीं जी रहा है। सभी ताक़तें सत्ता की वफ़ादारी में लगी हैं। उनका गुणगान कर रही हैं। झूठ और नफ़रत को फैलाने में लगी हैं। साहित्य अपने समय में इस झूठ के ख़िलाफ़ एक ज़रूरी हस्तक्षेप है। वह नैतिकता की आभा है। वह सत्य कहता है, रचता है, लेकिन अधूरे सच के साथ। वह अपने सच को भी संदेह की दृष्टि से देखता है। पिछले सौ साल का साहित्य साधारण की महिमा का बखान है। वह देशकाल में जन्म लेता है, पर मनुष्य को देशकाल से मुक्त भी करता है। वह एक समय में कई समय में जीता है और जीवन तथा समाज को बहुस्तरीय अर्थों में व्यक्त करता है। वह जिज्ञासा और प्रश्नाकुलता को बढ़ावा देता है। वह पक्षधरता, संवेदनशीलता, सौंदर्य और आनंद-रस की बात करता है।

अशोक वाजपेयी ने लगभग एक घंटे के अपने व्याख्यान में लेखकों की भूमिका को रेखांकित किया और यह भी कहा कि साहित्य की भाषा वहाँ जाती है, जहाँ वह पहले न गई हो या कम गई हो। लेखक को साहसी होना चाहिए। उसको भयभीत नहीं होना चाहिए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ‘प्रतिमान’ के संपादक रविकांत ने मनोहर श्याम जोशी के भाषाई खेल और खेल-खेल में बड़ी वैचारिक बातों के उद्धरण देते हुए, यह कहा कि वह अपने समय से बहुत आगे के लेखक थे और हमारे समाज के समस्त अंतर्विरोध उनकी भाषा और उनके साहित्य में मिलते हैं।

इस अवसर पर मनोहर श्याम जोशी के पुत्र और अमेरिका के बाल्टीमोर विश्वविद्यालय में साइबर सुरक्षा के प्रोफ़ेसर अनुपम जोशी भी मौजूद थे। उन्होंने मनोहर श्याम जोशी के साहित्य पर बोलते हुए, उनकी अनेकार्थता को रेखांकित किया और कहा कि वह दुनिया भर के साहित्य-ज्ञान के उद्धरण देते थे और उनके लेखन में बहुलता और विविधता की आभा थी। 

उनके उपन्यासों को साधारण कहानी की तरह पढ़ा जा सकता है और बहुत से अर्थों को भी ग्रहण किया जा सकता है। मनोहर श्याम जोशी मूलतः प्रश्नाकुल लेखक थे, जिन्होंने कभी साहस का सतह नहीं छोड़ा। आज के समय के लेखकों में उनकी तरह की भाषा में बड़ी बातों को लिखने का कौशल होना चाहिए, जिससे लेखकों की बात दूर-दूर तक पहुँच पाए।

'बेला' की नई पोस्ट्स पाने के लिए हमें सब्सक्राइब कीजिए

Incorrect email address

कृपया अधिसूचना से संबंधित जानकारी की जाँच करें

आपके सब्सक्राइब के लिए धन्यवाद

हम आपसे शीघ्र ही जुड़ेंगे

06 अगस्त 2024

मुझे यक़ीन है कि अब वह कभी लौटकर नहीं आएँगे

06 अगस्त 2024

मुझे यक़ीन है कि अब वह कभी लौटकर नहीं आएँगे

तड़के तीन से साढ़े तीन बजे के बीच वह मेरे कमरे पर दस्तक देते, जिसमें भीतर से सिटकनी लगी होती थी। वह मेरा नाम पुकारते, बल्कि फुसफुसाते। कुछ देर तक मैं ऐसे दिखावा करता, मानो मुझे कुछ सुनाई नहीं पड़ रहा हो

23 अगस्त 2024

उन सबके नाम, जिन्होंने मुझसे प्रेम करने की कोशिश की

23 अगस्त 2024

उन सबके नाम, जिन्होंने मुझसे प्रेम करने की कोशिश की

मैं तब भी कुछ नहीं था, और आज भी नहीं, लेकिन कुछ तो तुमने मुझमें देखा होगा कि तुम मेरी तरफ़ उस नेमत को लेकर बढ़ीं, जिसकी दुहाई मैं बचपन से लेकर अधेड़ होने तक देता रहा। कहता रहा कि मुझे प्यार नहीं मिला, न

13 अगस्त 2024

स्वाधीनता के इतने वर्ष बाद भी स्त्रियों की स्वाधीनता कहाँ है?

13 अगस्त 2024

स्वाधीनता के इतने वर्ष बाद भी स्त्रियों की स्वाधीनता कहाँ है?

रात का एक अलग सौंदर्य होता है! एक अलग पहचान! रात में कविता बरसती है। रात की सुंदरता को जिसने कभी उपलब्ध नहीं किया, वह कभी कवि-कलाकार नहीं बन सकता—मेरे एक दोस्त ने मुझसे यह कहा था। उन्होंने मेरी तरफ़

18 अगस्त 2024

एक अँग्रेज़ी विभाग के अंदर की बातें

18 अगस्त 2024

एक अँग्रेज़ी विभाग के अंदर की बातें

एक डॉ. सलमान अकेले अपनी केबिन में कुछ बड़बड़ा रहे थे। अँग्रेज़ी उनकी मादरी ज़बान न थी, बड़ी मुश्किल से अँग्रेज़ी लिखने का हुनर आया था। ऐक्सेंट तो अब भी अच्छा नहीं था, इसलिए अपने अँग्रेज़ीदाँ कलीग्स के बी

17 अगस्त 2024

जुमई ख़ाँ ‘आज़ाद’ : बिना काटे भिटवा गड़हिया न पटिहैं

17 अगस्त 2024

जुमई ख़ाँ ‘आज़ाद’ : बिना काटे भिटवा गड़हिया न पटिहैं

कवि जुमई ख़ाँ ‘आज़ाद’ (1930-2013) अवधी भाषा के अत्यंत लोकप्रिय कवि हैं। उनकी जन्मतिथि के अवसर पर जन संस्कृति मंच, गिरिडीह और ‘परिवर्तन’ पत्रिका के साझे प्रयत्न से जुमई ख़ाँ ‘आज़ाद’ स्मृति संवाद कार्य

बेला लेटेस्ट

जश्न-ए-रेख़्ता (2023) उर्दू भाषा का सबसे बड़ा उत्सव।

पास यहाँ से प्राप्त कीजिए