Font by Mehr Nastaliq Web

अकेलापन पर कवितांश

‘अकेलापन’ अँग्रेज़ी भाषा

के शब्द ‘लोनलीनेस’ और ‘सॉलीट्यूड’ दोनों के अभिप्राय को प्रकट करता है। यह ‘लोनलीनेस’ के अभिप्राय में मन की एकांतिक नकारात्मक मनोदशा और ‘सॉलीट्यूड’ के अभिप्राय में मन की एकांतिक आध्यात्मिक मनोदशा को प्रकट करता है। दोनों मनोदशाएँ काव्य और कला-सृजन की उत्प्रेरक मानी जाती हैं।

अपने अकेलेपन को तोड़कर

दो टुकड़े कर लो

तुम्हारे पास जाएगा

एक और अकेलापन।

नवीन रांगियाल

युद्ध-भूमि में नए घुड़सवार को

घोड़ा नीचे गिराकर भाग जाता है

ऐसे लोगों की मित्रता की अपेक्षा

अकेलापन सौ गुना अच्छा है

तिरुवल्लुवर

जितनी बार मिलता हूँ तुमसे

उतनी बार अकेला हो जाता हूँ।

नवीन रांगियाल

अकेलापन कुछ-कुछ वैसा ही होता है

जैसे किसी अकेली चींटी का दीवार पर सरकना।

सुदीप सोहनी

संबंधित विषय