ज़ाकिर हुसैन : एक उस्ताद का जीवन
व्योमेश शुक्ल 18 दिसम्बर 2024
इतना बोलता हुआ, इतना प्रसन्नमन, ऊर्जस्वी और संगीतमय मनुष्य आपने उनके पहले कब देखा था? उस्ताद ज़ाकिर हुसैन कुल मिलाकर 73 वर्षों तक इस दुनिया में रहे; लेकिन इस एक उम्र में उन्होंने कई ज़िंदगियाँ जी लेने का वैसा ही जादू कर दिखाया है, जैसा वह अपने तबले के साथ पृथ्वी के रंगमंच पर पिछले पाँच दशकों से अनवरत करते आए थे।
उत्तर भारतीय शास्त्रीय संगीत के इतिहास में उस्ताद पहले ऐसे तबलानवाज़ थे जिसने गंभीर को लोकप्रिय बनाने की तरकीबें खोजीं, रियाज़ और नवाचार के कारख़ाने में उन्हें आज़माया, पुरानी और पारंपरिक चीज़ों के नए नाम रखे और उन्हें चुपचाप क्लैसिकल संगीत की बुनियादी तालीम से दूर रहने वाले बहुसंख्यक लोगों के कानों और दिलों में उतारा—इस सिलसिले में उन्होंने ताल-विद्या के पारिभाषिक शब्दों के स्थान पर अलग-अलग लय-गतियों की पहचान और आस्वाद के लिए ‘मोर का नृत्य’, ‘हिरन की चाल’, ‘शेर का हमला’, क्रिकेट और हॉकी के खेल के साधारण और परिचित बिंबों का इस्तेमाल किया; कठिन को सरल-सुबोध बनाया और ‘शास्त्रीयता’ नाम की अलभ्य वस्तु—जिसे कुछ कलाकारों की निजी जागीर माना जाता रहा है—को घरानों के बीच से उठाकर लाखों-करोड़ों आम हिंदुस्तानियों के बीच रख दिया।
इस अभियान में टीवी ने उनकी बड़ी मदद की। अस्सी के दशक के अंत और नब्बे की शुरुआत में टेलीविज़न की अथाह लोकप्रियता ने उनके तबले के जादू और कलाकार-मिजाज़ की नरमी को पूरी दुनिया में लोकप्रिय और ‘वाह उस्ताद!’ या ‘अरे हुज़ूर! वाह ताज बोलिए!’ को एक मुहावरा बना दिया था।
कालजयी सितारवादक पंडित रविशंकर के बाद इस महान् भारतीय कलाकार को भी पश्चिम का संगीत भी बहुत क़ायदे से समझ में आया था। अस्ल में पंडितजी के बाद हिंदुस्तानी संगीत की वैश्विक पहचान और प्रतिष्ठा का ध्वज ज़ाकिर हुसैन साहब के हाथों में ही था। उस्ताद जितने बड़े सोलो तबलावादक थे, उसी वज़्न के संगतकार भी थे और रविशंकरजी, उस्ताद अली अकबर, उस्ताद विलायत ख़ाँ, पंडित शिवकुमार शर्मा, पंडित हरिप्रसाद चौरसिया, हरिहरन या शंकर महादेवन के ही नहीं; फ्यूज़न में जॉन मैक्लॉगलिन, सेल्वागणेश विनायक राम, राकेश चौरसिया और गणेश राजगोपाल के साथ मिलकर भी उन्होंने यादगार संरचनाओं का आविष्कार किया। ग्रैमी अवॉर्ड्स संगीत की दुनिया के सबसे भरोसेमंद पुरस्कार हैं। पिछली दफ़ा पाँच भारतीय कलाकारों ने अलग-अलग श्रेणियों मे कुल आठ पुरस्कार जीते। उस्ताद ज़ाकिर हुसैन को तीन, बाँसुरीवादक राकेश चौरसिया को दो और गायक शंकर महादेवन, वायलिनवादक गणेश राजगोपालन और लोकप्रिय परक्यूशनिस्ट सेल्वागणेश विनायक राम को एक-एक ग्रैमी पुरस्कार मिला।
उस्ताद ने लंबी दोस्ताना साझेदारियाँ निभाईं। पिता और गुरु उस्ताद अल्लारक्खा और पिता के समकक्ष रविशंकरजी के साथ संगत से शुरू होकर यह सिलसिला उनके बेटे की उम्र के बाँसुरीवादक राकेश चौरसिया तक आया। राकेश चौरसिया और उस्ताद ज़ाकिर हुसैन के सवाल-जवाब से अलंकृत ‘ऐज़ वी स्पीक’ और ‘पश्तो’ नाम के दो गाने शास्त्रीय लयगति के सुंदर उदाहरण हैं, जिनमें प्रवाह, ऊर्जा और अप्रत्याशित की मौजूदगी में जीवन का अनोखा ‘सेलिब्रेशन’ है। ‘ऐज़ वी स्पीक’ को ‘बेस्ट कटेंपरेरी इंस्ट्रमेंटल एलबम’ श्रेणी और ‘पश्तो’ को ‘बेस्ट म्यूज़िकल परफ़ॉर्मेन्स’ श्रेणी में अवार्ड्स मिले। यों, राकेश और ज़ाकिर की जोड़ी पिछले लगभग दो दशकों से जुगलबंदी करती आई है।
वैसे ही ‘बेस्ट ग्लोबल म्यूज़िक एल्बम’ शीर्षक श्रेणी में पुरस्कृत एल्बम ‘दिस मोमेंट’ जिस फ्यूज़न ग्रुप ‘शक्ति’ की उपज है—वह पाँच दशक पुराना एक समूह है, जिसे अपने यौवन के दिनों में गिटारवादक जॉन मैक्लाकग्लिन, उस्ताद ज़ाकिर हुसैन और घट्टमवादक टी. एच. विनायकराम उर्फ़ विक्कू ने मिलकर बनाया था। पंडित शिवकुमार शर्मा, पंडित हरिप्रसाद चौरसिया, यू श्रीनिवास और एल. शंकर जैसे निष्णात संगीतकार उस समूह के अतिथि कलाकार थे। पूरी दुनिया में घूम-घूमकर ‘लाइव’ प्रस्तुतियाँ दे चुकने के बाद 2024 के अप्रैल में ‘शक्ति’ का यह एल्बम पुरस्कृत हुआ। अंतर सिर्फ़ इतना था कि इस समूह में टी.एच. विक्कू की जगह उनके बेटे सेल्वागणेश विनायक राम ने ले ली।
बनारस संसार का एकमात्र ऐसा शहर है जो एक साथ तबले, गायकी और कथक नृत्य—तीनों का घराना है। इस बात का अभिमान हम सबको—हर बनारसी को—है। स्वयं उस्ताद इस बात के लिए बनारस के सम्मुख हमेशा पूरे विनय और सम्मान के साथ झुके रहे। जब-जब अवसर आया, उन्होंने बनारस घराने के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
हम लोग जानते हैं कि उस्ताद ज़ाकिर हुसैन पंजाब घराने के योग्यतम कलाकारों में से एक और अपने पिता पद्मभूषण उस्ताद अल्लारक्खा के सर्वप्रमुख शिष्य थे। इतिहास में एक समय ऐसा भी था, जब पचास के दशक में, बंबई में संगीत के कद्रदानों और फिल्मोद्योग से जुड़े लोगों के बीच उस्ताद अल्लारक्खा और पंडित किशन महाराज के बीच श्रेष्ठता का एक नितांत कलात्मक युद्ध भी चल रहा था। उन दोनों मूर्धन्यों में से कोई किसी से कम नहीं था। अवसर और स्थान सीमित थे और सिंहासन पर कोई एक ही बैठ सकता था। उस लड़ाई में न कोई जीता न कोई हारा; लेकिन उस दोस्ताना लड़ाई से कोई ख़लिश नहीं पैदा हुई, बल्कि दोनों महान् एक दूसरे के घर और घराने के और क़रीब आ गए। किसी तरह की प्रतियोगिता के बाद और ज़्यादा मित्र बन जाने का यह शील और संस्कार शायद सिर्फ़ संगीतकारों में होता है।
बनारस घराने की गत-फ़र्द, यहाँ के मूर्धन्य तबलावादकों की लय-गति, चाल से, यहाँ की मनूक्ति (पराल) से, उठान के औद्धत्य और यहाँ के तबले की हाज़िरजवाबी से उस्ताद ने बहुत कुछ सीखा और अपने शिल्प में आत्मसात् कर लिया। बेशक़ बनारस की नौजवान पीढ़ी भी उनकी साधना से बहुत कुछ सीखती आई है।
बनारस के वयोवृद्ध तबलावादक पंडित कामेश्वरनाथ मिश्र एक संस्मरण सुनाते हैं—संभवतः हरिवल्लभ संगीत समारोह में विदुषी गिरिजा देवी जी के गायन के बाद पंडित सामता प्रसाद उर्फ़ गुदई महाराज जी का तबलावादन था। सभागार में तिल रखने की जगह नहीं थी। गिरिजा देवी के साथ घंटे भर संगत कर चुकने के बाद तनिक मुक्त होकर कामेश्वर जी बाहर टहलने निकले तो क्या देखते हैं कि सर्दियों की रात में सड़क पर लगे लाउडस्पीकर के पास खड़ा होकर दुशाला ओढ़े एक लड़का तबले के आवाज़ की रिकार्डिंग कर रहा है। वह और कोई नहीं हमारे उस्ताद थे।
उस्ताद ने अपने पिता और गुरु उस्ताद अल्ला रक्खा साहब की जन्मशती का आग़ाज़ मुंबई में बनारस घराने के तबलावादन से किया और बनारस घराने के ख़लीफ़ा—बनारस घराने के संस्थापक पंडित रामसहाय के वंशज—पंडित संजू सहाय को सादर आमंत्रित किया और मंच पर उनके चरण छुए। संजू जी उम्र में उनसे बहुत छोटे थे, लेकिन उस्ताद का सिर तो परंपरा के सामने झुक रहा था।
नमन उस्ताद! आज नाद ब्रह्म की उपासक सभ्यता आपको प्रणाम कर रही है। जाइए! वहाँ जुगलबंदी के अमर मंच पर गुरु और पिता उस्ताद अल्ला रक्खा के साथ पंडित अनोखेलाल, पंडित सामता प्रसाद और पंडित किशन महाराज भी अपने-अपने साज़बाज के साथ आपका इंतिज़ार कर रहे हैं। आपकी आत्मा को शांति और स्थिरता का नहीं, लय और गति का वरदान मिला है।
'बेला' की नई पोस्ट्स पाने के लिए हमें सब्सक्राइब कीजिए
कृपया अधिसूचना से संबंधित जानकारी की जाँच करें
आपके सब्सक्राइब के लिए धन्यवाद
हम आपसे शीघ्र ही जुड़ेंगे
बेला पॉपुलर
सबसे ज़्यादा पढ़े और पसंद किए गए पोस्ट
19 नवम्बर 2024
उर्फ़ी जावेद के सामने हमारी हैसियत
हिंदी-साहित्य-संसार में गोष्ठी-संगोष्ठी-समारोह-कार्यक्रम-आयोजन-उत्सव-मूर्खताएँ बग़ैर कोई अंतराल लिए संभव होने को बाध्य हैं। मुझे याद पड़ता है कि एक प्रोफ़ेसर-सज्जन ने अपने जन्मदिन पर अपने शोधार्थी से
27 नवम्बर 2024
क्यों हताश कर रही हैं स्त्री आलोचक?
लेख से पूर्व रोहिणी अग्रवाल की आलोचना की मैं क़ायल हूँ। उनके लिए बहुत सम्मान है, हालाँकि उनसे कई वैचारिक मतभेद हैं। ‘हिन्दवी’ के विशेष कार्यक्रम ‘संगत’ में अंजुम शर्मा को दिया गया उनका साक्षात्कार
10 नवम्बर 2024
कवि बनने के लिए ज़रूरी नहीं है कि आप लिखें
‘बीटनिक’, ‘भूखी पीढ़ी’ और ‘अकविता’ क्या है, यह पहचानता हूँ, और क्यों है, यह समझता हूँ। इससे आगे उनपर विचार करना आवश्यक नहीं है। — अज्ञेय बीट कविता ने अमेरिकी साहित्य की भाषा को एक नया संस्कार दि
09 नवम्बर 2024
बंजारे की चिट्ठियाँ पढ़ने का अनुभव
पिछले हफ़्ते मैंने सुमेर की डायरी ‘बंजारे की चिट्ठियाँ’ पढ़ी। इसे पढ़ने में दो दिन लगे, हालाँकि एक दिन में भी पढ़ी जा सकती है। जो किताब मुझे पसंद आती है, मैं नहीं चाहती उसे जल्दी पढ़कर ख़त्म कर दूँ; इसलिए
24 नवम्बर 2024
भाषाई मुहावरे को मानवीय मुहावरे में बदलने का हुनर
दस साल बाद 2024 में प्रकाशित नया-नवेला कविता-संग्रह ‘नदी का मर्सिया तो पानी ही गाएगा’ (हिन्द युग्म प्रकाशन) केशव तिवारी का चौथा काव्य-संग्रह है। साहित्य की तमाम ख़ूबियों में से एक ख़ूबी यह भी है कि व