शरद ऋतु में, शरद ऋतु में, शरद ऋतु में ही
पद्मजा
06 दिसम्बर 2024
मैं पानी पी रही हूँ और तभी जब पानी मेरे गले से होता हुआ भीतर जाता महसूस हो रहा है, उसी पल कोयल की आवाज़ आने लगी। उस क्षण मुझे लगा मेरे कंठ से आवाज़ आएगी और कोयल कंठ के साथ गाती रहेगी।
चार क़दम चलकर मैं खिड़की के पास खड़ी हो गई। दोनों कोहनियों को खिड़की के फ़्रेम पर रखकर मैं बाहर देख रही थी। खिड़की थोड़ी बड़ी है तो वहाँ खड़े होकर मुझे लगता है कि मैं घर से बाहर आ गई हूँ और किसी को दिख भी नहीं रही हूँ।
बाहर दो बड़े-बड़े पेड़ हैं, उनकी पत्तियाँ और बहुत दूर तक जाती छाया। सूरज कहीं से आता है, और फिर कहीं दूसरी ओर चला जाता है। मुझे यह सब समझ नहीं आता, लेकिन इसकी बनती हुई छाया बताती है कि वह पेड़ के पास ही है या वह बहुत दूर चली गई है। सूरज की रोशनी और पत्तियों से छनकर बनती छाया पेड़ की तने पर भी दिख रही है।
ये वे दिन होते हैं जब पत्तियों को देखकर समझ आ जाता है कि हम शरद ऋतु में हैं। हर वक़्त पीली पत्तियाँ झर रही हैं। छोटी पत्तियाँ जिसे हम अपनी अँगुली में रख सकते हैं, वे हमारी साँस के साथ ज़मीन में मिल रही हैं। बड़ी पत्तियाँ थोड़ा वक़्त लेती हैं और वे हमारी साँस के साथ नहीं गिरतीं। वे बस कभी भी धम्म से ज़मीन में लेट जाती हैं।
कोयल कहीं उड़कर चली गई है। अब अलग-अलग तरह की चिड़ियाएँ आवाज़ें दे रही हैं। कोई बहुत तेज़ फिर भी कम और किसी की बहुत धीमी फिर भी ज़्यादा—आवाज़ें कानों तक पहुँचने के लिए तरंगों का खेल, खेल रही हैं।
एक पेड़ के नीचे कितने सारे लोग आ जा रहे हैं। एक पेड़ में कितने सारे लोग रह सकते हैं। कोई साइकिल से कहीं जा रहा है तो उसके पैर दम लगा रहे हैं—साइकिल दम लगाने पर आवाज़ करती है। एक बूढ़ा आदमी धीमे-धीमे चलकर जा रहा है, उसी समय एक छोटा-सा पत्ता पेड़ से छिटककर हवा में तैरता हुआ उसके सफ़ेद बालों में अटक गया है।
मैं अब बाहर चलकर जा रही हूँ। यूँ ही चलते जाने के लिए। लोगों की आवाज़ आती है और चली जाती है—ज़ोर देने पर कोई आवाज़ सुनाई नहीं दे रही। इन दिनों लोगों के चेहरे को देखूँ तो उनके चेहरे पर पसीना नहीं दिखता। मैं एक चाय-कॉफ़ी पीने की छोटी-सी जगह पर आकर रुक गई हूँ। जगह ऐसी है कि वहाँ आप बैठ नहीं सकते, बस उन्हें चाय-कॉफ़ी के लिए कह दो और खड़े रहो।
बीच में देखें तो थोड़ी मिट्टी है, थोड़े लोगों के पैर, कहीं टायर, कहीं सिगरेट के बुझा दिए गए हिस्से और इन सबमें छोटे पत्ते भी गिरे हुए हैं। ठंडी हवा आ रही है, कई बार ठंडी हवा के आने का सिलसिला रुकता ही नहीं है तो लगता है कि ये जा क्यों नहीं रही। ठंडी हवा में आप शरद की ठंड को महसूस कर पाते हैं। मैं कॉफ़ी का थोड़ा-सा इंतिज़ार कर रही हूँ।
एक औरत अपने बच्चे को लेकर आ रही है; जिसमें जो बच्चा है, वह रोड पर गुलाटी मारता है। शायद कोई तो उन्हें पैसे देता होगा, इसलिए वे लोग भी यहीं पर रुक गए हैं। मैं उस बच्चे को देख रही हूँ। उसके बाल स्कूल जाने वाले लड़कों के बालों की ही तरह छोटे हैं। वह शायद पाँच साल का बच्चा होगा, लेकिन बड़े लोगों की तरह ज़ोर-ज़ोर से बात कर रहा है।
इसने बस एक भूरा मिट्टी में सना हुआ कुर्ता पहना है और नीचे कुछ भी नहीं। माँ ने एक साड़ी पहनी है, उसका रंग घुल गया है। सुबह इन्होंने चोटी बनाई थी, अब शाम को वह भी बिखर गई है। वह लड़का यहीं पर खड़ा हुआ है और बार-बार शरीर को लेफ़्ट-राइट में घुमा रहा है। इतने में इसे दूर कोई दोस्त दिखा तो ज़ोर से बोला, “ऐ इधर आजा, ओए आजा...”
वह यह बोलकर कहीं और देखने लगा और फिर रोड पर गुलाटी मारने लगा। वह सबके पास में जाकर “दे... दे...” कह रहा है, लेकिन इतने अच्छे दोस्त की तरह तो कोई दे भी नहीं रहा। उसकी माँ भी आ गई... वह उनसे बात कर रहा है; तो उसके हाथ से कुर्ता ऊपर हो गया, फिर नीचे चला गया। वह और उसकी माँ बात करते रहे।
मैंने एक सेकेंड में देखा कि वह लड़की है। वह देखते ही एकदम से मुझे कितने सालों पहले की एक याद लौट आई। पहली बार मुझे याद आया कि जब मैं छोटी थी और नहाते हुए जब मुझे वह जगह जो मुझे लड़की बनाती है—देखती तो लगता था कि यह फूल जैसा है। मुझे पहली बार ख़ुद की याद आई। अंदर से आँसू बाहर आने वाले हैं। मैं आँसू रोकने के लिए कॉफ़ी का घूँट ले रही हूँ।
शरद ऋतु से इन दिनों गुज़रती हूँ; तो वह हमें आज पर नहीं रखता, बार-बार खींचता हुआ पुरानी यादों में ले जाता है। घर आकर खिड़की से बाहर देखा, हल्की-हल्की रोशनी रह गई है; इसलिए पत्ते नहीं दिख रहे हैं, लेकिन वे गिरते हुए महसूस हो रहे हैं।
'बेला' की नई पोस्ट्स पाने के लिए हमें सब्सक्राइब कीजिए
कृपया अधिसूचना से संबंधित जानकारी की जाँच करें
आपके सब्सक्राइब के लिए धन्यवाद
हम आपसे शीघ्र ही जुड़ेंगे
बेला पॉपुलर
सबसे ज़्यादा पढ़े और पसंद किए गए पोस्ट
25 अक्तूबर 2025
लोलिता के लेखक नाबोकोव साहित्य-शिक्षक के रूप में
हमारे यहाँ अनेक लेखक हैं, जो अध्यापन करते हैं। अनेक ऐसे छात्र होंगे, जिन्होंने क्लास में बैठकर उनके लेक्चरों के नोट्स लिए होंगे। परीक्षोपयोगी महत्त्व तो उनका अवश्य होगा—किंतु वह तो उन शिक्षकों का भी
06 अक्तूबर 2025
अगम बहै दरियाव, पाँड़े! सुगम अहै मरि जाव
एक पहलवान कुछ न समझते हुए भी पाँड़े बाबा का मुँह ताकने लगे तो उन्होंने समझाया : अपने धर्म की व्यवस्था के अनुसार मरने के तेरह दिन बाद तक, जब तक तेरही नहीं हो जाती, जीव मुक्त रहता है। फिर कहीं न
27 अक्तूबर 2025
विनोद कुमार शुक्ल से दूसरी बार मिलना
दादा (विनोद कुमार शुक्ल) से दुबारा मिलना ऐसा है, जैसे किसी राह भूले पंछी का उस विशाल बरगद के पेड़ पर वापस लौट आना—जिसकी डालियों पर फुदक-फुदक कर उसने उड़ना सीखा था। विकुशु को अपने सामने देखना जादू है।
31 अक्तूबर 2025
सिट्रीज़ीन : ज़िक्र उस परी-वश का और फिर बयाँ अपना
सिट्रीज़ीन—वह ज्ञान के युग में विचारों की तरह अराजक नहीं है, बल्कि वह विचारों को क्षीण करती है। वह उदास और अनमना कर राह भुला देती है। उसकी अंतर्वस्तु में आदमी को सुस्त और खिन्न करने तत्त्व हैं। उसके स
18 अक्तूबर 2025
झाँसी-प्रशस्ति : जब थक जाओ तो आ जाना
मेरा जन्म झाँसी में हुआ। लोग जन्मभूमि को बहुत मानते हैं। संस्कृति हमें यही सिखाती है। जननी और जन्मभूमि स्वर्ग से बढ़कर है, इस बात को बचपन से ही रटाया जाता है। पर क्या जन्म होने मात्र से कोई शहर अपना ह