Font by Mehr Nastaliq Web

शरद ऋतु में, शरद ऋतु में, शरद ऋतु में ही

मैं पानी पी रही हूँ और तभी जब पानी मेरे गले से होता हुआ भीतर जाता महसूस हो रहा है, उसी पल कोयल की आवाज़ आने लगी। उस क्षण मुझे लगा मेरे कंठ से आवाज़ आएगी और कोयल कंठ के साथ गाती रहेगी।

चार क़दम चलकर मैं खिड़की के पास खड़ी हो गई। दोनों कोहनियों को खिड़की के फ़्रेम पर रखकर मैं बाहर देख रही थी। खिड़की थोड़ी बड़ी है तो वहाँ खड़े होकर मुझे लगता है कि मैं घर से बाहर आ गई हूँ और किसी को दिख भी नहीं रही हूँ। 

बाहर दो बड़े-बड़े पेड़ हैं, उनकी पत्तियाँ और बहुत दूर तक जाती छाया। सूरज कहीं से आता है, और फिर कहीं दूसरी ओर चला जाता है। मुझे यह सब समझ नहीं आता, लेकिन इसकी बनती हुई छाया बताती है कि वह पेड़ के पास ही है या वह बहुत दूर चली गई है। सूरज की रोशनी और पत्तियों से छनकर बनती छाया पेड़ की तने पर भी दिख रही है।

ये वे दिन होते हैं जब पत्तियों को देखकर समझ आ जाता है कि हम शरद ऋतु में हैं। हर वक़्त पीली पत्तियाँ झर रही हैं। छोटी पत्तियाँ जिसे हम अपनी अँगुली में रख सकते हैं, वे हमारी साँस के साथ ज़मीन में मिल रही हैं। बड़ी पत्तियाँ थोड़ा वक़्त लेती हैं और वे हमारी साँस के साथ नहीं गिरतीं। वे बस कभी भी धम्म से ज़मीन में लेट जाती हैं।

कोयल कहीं उड़कर चली गई है। अब अलग-अलग तरह की चिड़ियाएँ आवाज़ें दे रही हैं। कोई बहुत तेज़ फिर भी कम और किसी की बहुत धीमी फिर भी ज़्यादा—आवाज़ें कानों तक पहुँचने के लिए तरंगों का खेल, खेल रही हैं। 

एक पेड़ के नीचे कितने सारे लोग आ जा रहे हैं। एक पेड़ में कितने सारे लोग रह सकते हैं। कोई साइकिल से कहीं जा रहा है तो उसके पैर दम लगा रहे हैं—साइकिल दम लगाने पर आवाज़ करती है। एक बूढ़ा आदमी धीमे-धीमे चलकर जा रहा है, उसी समय एक छोटा-सा पत्ता पेड़ से छिटककर हवा में तैरता हुआ उसके सफ़ेद बालों में अटक गया है।

मैं अब बाहर चलकर जा रही हूँ। यूँ ही चलते जाने के लिए। लोगों की आवाज़ आती है और चली जाती है—ज़ोर देने पर कोई आवाज़ सुनाई नहीं दे रही। इन दिनों लोगों के चेहरे को देखूँ तो उनके चेहरे पर पसीना नहीं दिखता। मैं एक चाय-कॉफ़ी पीने की छोटी-सी जगह पर आकर रुक गई हूँ। जगह ऐसी है कि वहाँ आप बैठ नहीं सकते, बस उन्हें चाय-कॉफ़ी के लिए कह दो और खड़े रहो। 

बीच में देखें तो थोड़ी मिट्टी है, थोड़े लोगों के पैर, कहीं टायर, कहीं सिगरेट के बुझा दिए गए हिस्से और इन सबमें छोटे पत्ते भी गिरे हुए हैं। ठंडी हवा आ रही है, कई बार ठंडी हवा के आने का सिलसिला रुकता ही नहीं है तो लगता है कि ये जा क्यों नहीं रही। ठंडी हवा में आप शरद की ठंड को महसूस कर पाते हैं। मैं कॉफ़ी का थोड़ा-सा इंतिज़ार कर रही हूँ।

एक औरत अपने बच्चे को लेकर आ रही है; जिसमें जो बच्चा है, वह रोड पर गुलाटी मारता है। शायद कोई तो उन्हें पैसे देता होगा, इसलिए वे लोग भी यहीं पर रुक गए हैं। मैं उस बच्चे को देख रही हूँ। उसके बाल स्कूल जाने वाले लड़कों के बालों की ही तरह छोटे हैं। वह शायद पाँच साल का बच्चा होगा, लेकिन बड़े लोगों की तरह ज़ोर-ज़ोर से बात कर रहा है। 

इसने बस एक भूरा मिट्टी में सना हुआ कुर्ता पहना है और नीचे कुछ भी नहीं। माँ ने एक साड़ी पहनी है, उसका रंग घुल गया है। सुबह इन्होंने चोटी बनाई थी, अब शाम को वह भी बिखर गई है। वह लड़का यहीं पर खड़ा हुआ है और बार-बार शरीर को लेफ़्ट-राइट में घुमा रहा है। इतने में इसे दूर कोई दोस्त दिखा तो ज़ोर से बोला, “ऐ इधर आजा, ओए आजा...” 

वह यह बोलकर कहीं और देखने लगा और फिर रोड पर गुलाटी मारने लगा। वह सबके पास में जाकर “दे... दे...” कह रहा है, लेकिन इतने अच्छे दोस्त की तरह तो कोई दे भी नहीं रहा। उसकी माँ भी आ गई... वह उनसे बात कर रहा है; तो उसके हाथ से कुर्ता ऊपर हो गया, फिर नीचे चला गया। वह और उसकी माँ बात करते रहे। 

मैंने एक सेकेंड में देखा कि वह लड़की है। वह देखते ही एकदम से मुझे कितने सालों पहले की एक याद लौट आई। पहली बार मुझे याद आया कि जब मैं छोटी थी और नहाते हुए जब मुझे वह जगह जो मुझे लड़की बनाती है—देखती तो लगता था कि यह फूल जैसा है। मुझे पहली बार ख़ुद की याद आई। अंदर से आँसू बाहर आने वाले हैं। मैं आँसू रोकने के लिए कॉफ़ी का घूँट ले रही हूँ।

शरद ऋतु से इन दिनों गुज़रती हूँ; तो वह हमें आज पर नहीं रखता, बार-बार खींचता हुआ पुरानी यादों में ले जाता है। घर आकर खिड़की से बाहर देखा, हल्की-हल्की रोशनी रह गई है; इसलिए पत्ते नहीं दिख रहे हैं, लेकिन वे गिरते हुए महसूस हो रहे हैं।

 

'बेला' की नई पोस्ट्स पाने के लिए हमें सब्सक्राइब कीजिए

Incorrect email address

कृपया अधिसूचना से संबंधित जानकारी की जाँच करें

आपके सब्सक्राइब के लिए धन्यवाद

हम आपसे शीघ्र ही जुड़ेंगे

24 मार्च 2025

“असली पुरस्कार तो आप लोग हैं”

24 मार्च 2025

“असली पुरस्कार तो आप लोग हैं”

समादृत कवि-कथाकार विनोद कुमार शुक्ल 59वें ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किए गए हैं। ज्ञानपीठ पुरस्कार भारतीय साहित्य के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक है। वर्ष 1961 में इस पुरस्कार की स्थापना ह

09 मार्च 2025

रविवासरीय : 3.0 : ‘चारों ओर अब फूल ही फूल हैं, क्या गिनते हो दाग़ों को...’

09 मार्च 2025

रविवासरीय : 3.0 : ‘चारों ओर अब फूल ही फूल हैं, क्या गिनते हो दाग़ों को...’

• इधर एक वक़्त बाद विनोद कुमार शुक्ल [विकुशु] की तरफ़ लौटना हुआ। उनकी कविताओं के नवीनतम संग्रह ‘केवल जड़ें हैं’ और उन पर एकाग्र वृत्तचित्र ‘चार फूल हैं और दुनिया है’ से गुज़रना हुआ। गुज़रकर फिर लौटना हुआ।

26 मार्च 2025

प्रेम, लेखन, परिवार, मोह की 'एक कहानी यह भी'

26 मार्च 2025

प्रेम, लेखन, परिवार, मोह की 'एक कहानी यह भी'

साल 2006 में प्रकाशित ‘एक कहानी यह भी’ मन्नू भंडारी की प्रसिद्ध आत्मकथा है, लेकिन मन्नू भंडारी इसे आत्मकथा नहीं मानती थीं। वह अपनी आत्मकथा के स्पष्टीकरण में स्पष्ट तौर पर लिखती हैं—‘‘यह मेरी आत्मकथा

19 मार्च 2025

व्यंग्य : अश्लील है समय! समय है अश्लील!

19 मार्च 2025

व्यंग्य : अश्लील है समय! समय है अश्लील!

कुछ रोज़ पूर्व एक सज्जन व्यक्ति को मैंने कहते सुना, “रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना अश्लील हैं, क्योंकि वे दोनों अगम्यगमन (इन्सेस्ट) अथवा कौटुंबिक व्यभिचार पर मज़ाक़ करते हैं।” यह कहने वाले व्यक्ति का

10 मार्च 2025

‘गुनाहों का देवता’ से ‘रेत की मछली’ तक

10 मार्च 2025

‘गुनाहों का देवता’ से ‘रेत की मछली’ तक

हुए कुछ रोज़ किसी मित्र ने एक फ़ेसबुक लिंक भेजा। किसने भेजा यह तक याद नहीं। लिंक खोलने पर एक लंबा आलेख था—‘गुनाहों का देवता’, धर्मवीर भारती के कालजयी उपन्यास की धज्जियाँ उड़ाता हुआ, चन्दर और उसके चरित

बेला लेटेस्ट