Font by Mehr Nastaliq Web

मंडी हाउस में जल्द शुरू होगा आद्यम थिएटर का सातवाँ संस्करण

आद्यम थिएटर का सातवाँ संस्करण—राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के मंडी हाउस स्थित कमानी सभागार में 11 और 12 जनवरी से शुरू होगा। आद्यम थिएटर—आदित्य बिड़ला समूह की एक पहल है, जो भारतीय रंगमंच को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। यह थिएटर उत्सव प्रतिभाशाली कलाकारों को एक मंच प्रदान करता है और दर्शकों को उच्च गुणवत्ता वाले नाटक देखने का अवसर देता है।

फ़ेस्टिवल की शुरुआत अँग्रेज़ी उपन्यासकार मार्क हेडन की प्रशंसित कृति ‘द क्यूरियस इंसिडेंट ऑफ़ द डॉग इन द नाइट-टाइम’ के रूपांतरण के साथ होगी। जाने-माने रंगमंच निर्देशक अतुल कुमार द्वारा निर्देशित यह नाटक, मार्क हेडन के प्रशंसित काम को भारतीय परिवेश में फिर से प्रस्तुत करता है। मूल रूप से साइमन स्टीफ़ंस द्वारा मंच के लिए रूपांतरित, इस नाटक ने ओलिवियर पुरस्कार और टोनी पुरस्कार सहित कई पुरस्कार जीते हैं।

आद्यम थिएटर के सातवें संस्करण को लेकर निर्देशक अतुल कुमार ने कहा, “यह नाटक परिवार, रिश्तों और युवा व्यक्ति के जिज्ञासु मन की आंतरिक कार्यप्रणाली की बारीकियों को गहराई से दिखाने के लिए नवीनतापूर्वक तैयार किया गया है। यह मानवीय भावना, दृढ़ संकल्प और आशा—ऐसे गुण जो दर्शकों के दिलों को छू लेंगे—का जश्न मनाता है। यह नाटक दर्शकों को परिवार, रिश्तों और मानवीय भावनाओं के बारे में गहराई से सोचने पर मजबूर करेगा।”

यह कहानी पंद्रह वर्षीय बालक क्रिस्टोफर बोने के जीवन पर आधारित है, जो श्रीमती पिंटो के कुत्ते की मौत का सच उजागर करने के मिशन पर है।

इस नाटक में मुख्य भूमिका में अभिनेता धीर हीरा सहित कई कलाकार शामिल हैं। जैमिनी पाठक, दिलनाज ईरानी, शिवानी टंकसले, सलोनी मेहता, हर्ष सिंह, विदुषी चड्ढा और अभय कौल भी नाटक में प्रमुख भूमिका निभाते नज़र आएँगे।

नाटक का मंचन—शनिवार 11 जनवरी, 7:30 बजे और रविवार 12 जनवरी, 4:00 बजे और 7:30 बजे, कमानी सभागार, मंडी हाउस में होगा।

'बेला' की नई पोस्ट्स पाने के लिए हमें सब्सक्राइब कीजिए

Incorrect email address

कृपया अधिसूचना से संबंधित जानकारी की जाँच करें

आपके सब्सक्राइब के लिए धन्यवाद

हम आपसे शीघ्र ही जुड़ेंगे

28 जुलाई 2025

तमाशे के पार : हिंदी साहित्य की नई पीढ़ी और एक लेखक की आश्वस्ति

28 जुलाई 2025

तमाशे के पार : हिंदी साहित्य की नई पीढ़ी और एक लेखक की आश्वस्ति

इन दिनों साहित्य की दुनिया किसी मेले की तरह लगती है—शब्दों का मेला नहीं, विवादों और आक्षेपों का मेला। सोशल मीडिया की स्क्रॉलिंग करते हुए रोज़ किसी न किसी ‘साहित्यिक’ विवाद से साबका पड़ता है। लोग द

31 जुलाई 2025

सैयारा : दुनिया को उनसे ख़तरा है जो रो नहीं सकते

31 जुलाई 2025

सैयारा : दुनिया को उनसे ख़तरा है जो रो नहीं सकते

इन दिनों जीवन कुछ यूँ हो चला है कि दुनिया-जहान में क्या चल रहा है, इसकी सूचना सर्वप्रथम मुझे फ़ेसबुक देता है (और इसके लिए मैं मार्क ज़ुकरबर्ग या सिलिकॉन वैली में बैठे तमाम तकनीकी कीड़ों का क़तई कृतज्

13 जुलाई 2025

बिंदुघाटी : वाचालता एक भयानक बीमारी बन चुकी है

13 जुलाई 2025

बिंदुघाटी : वाचालता एक भयानक बीमारी बन चुकी है

• संभवतः संसार की सारी परंपराओं के रूपक-संसार में नाविक और चरवाहे की व्याप्ति बहुत अधिक है। गीति-काव्यों, नाटकों और दार्शनिक चर्चाओं में इन्हें महत्त्वपूर्ण स्थान प्राप्त है।  आधुनिक समाज-विज्ञान

08 जुलाई 2025

काँदनागीत : आँसुओं का गीत

08 जुलाई 2025

काँदनागीत : आँसुओं का गीत

“स्त्रियों की बात सुनने का समय किसके पास है? स्त्रियाँ भी स्त्रियों की बात नहीं सुनना चाहतीं—ख़ासकर तब, जब वह उनके दुख-दर्द का बयान हो!” मैंने उनकी आँखों की ओर देखा। उनमें गहरा, काला अँधेरा जमा था,

06 जुलाई 2025

कवियों के क़िस्से वाया AI

06 जुलाई 2025

कवियों के क़िस्से वाया AI

साहित्य सम्मेलन का छोटा-सा हॉल खचाखच भरा हुआ था। मंच पर हिंदी साहित्य के दो दिग्गज विराजमान थे—सूर्यकांत त्रिपाठी निराला और तत्कालीन नई पीढ़ी के लेखक निर्मल वर्मा। सामने बैठे श्रोताओं की आँखों में चमक

बेला लेटेस्ट