मंडी हाउस में जल्द शुरू होगा आद्यम थिएटर का सातवाँ संस्करण
हिन्दवी डेस्क 10 जनवरी 2025
आद्यम थिएटर का सातवाँ संस्करण—राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के मंडी हाउस स्थित कमानी सभागार में 11 और 12 जनवरी से शुरू होगा। आद्यम थिएटर—आदित्य बिड़ला समूह की एक पहल है, जो भारतीय रंगमंच को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। यह थिएटर उत्सव प्रतिभाशाली कलाकारों को एक मंच प्रदान करता है और दर्शकों को उच्च गुणवत्ता वाले नाटक देखने का अवसर देता है।
फ़ेस्टिवल की शुरुआत अँग्रेज़ी उपन्यासकार मार्क हेडन की प्रशंसित कृति ‘द क्यूरियस इंसिडेंट ऑफ़ द डॉग इन द नाइट-टाइम’ के रूपांतरण के साथ होगी। जाने-माने रंगमंच निर्देशक अतुल कुमार द्वारा निर्देशित यह नाटक, मार्क हेडन के प्रशंसित काम को भारतीय परिवेश में फिर से प्रस्तुत करता है। मूल रूप से साइमन स्टीफ़ंस द्वारा मंच के लिए रूपांतरित, इस नाटक ने ओलिवियर पुरस्कार और टोनी पुरस्कार सहित कई पुरस्कार जीते हैं।
आद्यम थिएटर के सातवें संस्करण को लेकर निर्देशक अतुल कुमार ने कहा, “यह नाटक परिवार, रिश्तों और युवा व्यक्ति के जिज्ञासु मन की आंतरिक कार्यप्रणाली की बारीकियों को गहराई से दिखाने के लिए नवीनतापूर्वक तैयार किया गया है। यह मानवीय भावना, दृढ़ संकल्प और आशा—ऐसे गुण जो दर्शकों के दिलों को छू लेंगे—का जश्न मनाता है। यह नाटक दर्शकों को परिवार, रिश्तों और मानवीय भावनाओं के बारे में गहराई से सोचने पर मजबूर करेगा।”
यह कहानी पंद्रह वर्षीय बालक क्रिस्टोफर बोने के जीवन पर आधारित है, जो श्रीमती पिंटो के कुत्ते की मौत का सच उजागर करने के मिशन पर है।
इस नाटक में मुख्य भूमिका में अभिनेता धीर हीरा सहित कई कलाकार शामिल हैं। जैमिनी पाठक, दिलनाज ईरानी, शिवानी टंकसले, सलोनी मेहता, हर्ष सिंह, विदुषी चड्ढा और अभय कौल भी नाटक में प्रमुख भूमिका निभाते नज़र आएँगे।
नाटक का मंचन—शनिवार 11 जनवरी, 7:30 बजे और रविवार 12 जनवरी, 4:00 बजे और 7:30 बजे, कमानी सभागार, मंडी हाउस में होगा।
'बेला' की नई पोस्ट्स पाने के लिए हमें सब्सक्राइब कीजिए
कृपया अधिसूचना से संबंधित जानकारी की जाँच करें
आपके सब्सक्राइब के लिए धन्यवाद
हम आपसे शीघ्र ही जुड़ेंगे
बेला पॉपुलर
सबसे ज़्यादा पढ़े और पसंद किए गए पोस्ट
30 दिसम्बर 2024
वर्ष 2025 की ‘इसक’-सूची
ज्ञानरंजन ने अपने एक वक्तव्य में कहा है : ‘‘सूची कोई भी बनाए, कभी भी बनाए; सूचियाँ हमेशा ख़ारिज की जाती रहेंगी, वे विश्वसनीयता पैदा नहीं कर सकतीं—क्योंकि हर संपादक, आलोचक के जेब में एक सूची है।’’
16 दिसम्बर 2024
बेहतर गद्य लिखने के 30 ज़रूरी और जानदार नुस्ख़े
• जल्दी-जल्दी में लिखी गईं गोपनीय नोटबुक्स और तीव्र भावनाओं में टाइप किए गए पन्ने, जो ख़ुद की ख़ुशी के लिए हों। • हर चीज़ के लिए समर्पित रहो, हृदय खोलो, ध्यान देकर सुनो। • कोशिश करो कि कभी अपने
25 दिसम्बर 2024
नए लेखकों के लिए 30 ज़रूरी सुझाव
पहला सुझाव तो यह कि जीवन चलाने भर का रोज़गार खोजिए। आर्थिक असुविधा आपको हर दिन मारती रहेगी। धन के अभाव में आप दार्शनिक बन जाएँगे लेखक नहीं। दूसरा सुझाव कि अपने लेखक समाज में स्वीकृति का मोह छोड़
10 दिसम्बर 2024
रूढ़ियों में झुलसती मजबूर स्त्रियाँ
पश्चिमी राजस्थान का नाम सुनते ही लोगों के ज़ेहन में बग़ैर पानी रहने वाले लोगों के जीवन का बिंब बनता होगा, लेकिन पानी केवल एक समस्या नहीं है; उसके अलावा भी समस्याएँ हैं, जो पानी के चलते हाशिए पर धकेल
12 दिसम्बर 2024
नल-दमयंती कथा : परिचय, प्रेम और पहचान
“...और दमयंती ने राजा नल को परछाईं से पहचान लिया!” स्वयंवर से पूर्व दमयंती ने नल को देखा नहीं था, और स्वयंवर में भी जब देखा तो कई नल एक साथ दिखे। इनके बीच से असली नल को पहचान लेना संभव नहीं था।