Font by Mehr Nastaliq Web

काश! बचपन में हम बड़े होने का सपना न देखते

पूर्व बाल्यावस्था में मिट्टी जीवन का सबसे अनमोल रत्न था। हम पूरे दिन मिट्टी में सने रहते थे। पैदा हुए तो मिट्टी से पेट भर लिया करते थे। थोड़ा और बड़े हुए तो मिट्टी के खेल-खिलौने बना लेते। हमारी गाड़ियाँ भी मिट्टी से बन जातीं और हमारे रहने का आशियाना भी मिट्टी का ही होता था। कुछ टूट भी जाता तो उसे हम ख़ुशी-ख़ुशी फिर से बना लिया करते थे। अपनी गाड़ी और अपने घर के हम एकमात्र इंजीनियर थे। 

चोट लगती तो डॉक्टर भी हम ख़ुद ही बन जाया करते थे।जहाँ ख़ून निकलता वहाँ मिट्टी लगाकर कहते—“खुनवा मर जो, मटिया जी जो” और ख़ून का बहना भी रुक जाया करता था। वहीं आज का समय है हम बड़े-बड़े डॉक्टरों के होने के बावजूद गले में घावों की माला और भीतर बड़े-बड़े गड्ढे लेकर घूमते हैं।

बचपन में त्योहारों का इंतज़ार नहीं करना पड़ता था। धूल उड़ाकर हमारी होली कभी-भी मन जाया करती थी। कभी-भी लाई-चिवड़ा खाकर पतंग उड़ाते, खिचड़ी मना ली जाती थी। कभी इतनी चालाकी आई नहीं कि बिना पूँछ की पतंग उड़ा पाते, इसलिए धागे से बाँधकर पूँछ के भार से आकाश को लहराते रहे।

तब महादेव हमारे भगवान हुआ करते थे। धूल से पिंडी बनाते या गिली मिट्टी से शिवलिंग। पूजा भी कर लिया करते। हमारे भगवान हमारे लिए हमेशा उपस्थित रहते। भगवान को हम साथ घर लाते। उन्हें खाना खिलाते, साथ सुलाते थे। सब कुछ निर्मल और निश्छल था।

बचपन में घास से पालक की सब्ज़ी और थपुए पर घास के पत्ते से रोटी सेंक कर 
दादी की भूख मिटा दिया करते थे, लेकिन आज हज़ारों कमाकर भी ऐसा नहीं कर पाते। अम्मा बताती हैं कि पड़ोस वाले दादा जी कहते थे—“जब तोहार नाती खेलय ला, त ओके देख के जियरय जुड़ाय जाला।”

बुज़ुर्गों की ज़ुबान पर अभी-भी उस समय के न जाने कितने ही क़िस्से हैं, उनकी आँखों में अभी-भी बहुत-सी तस्वीरें जीवित है। अपनी अँगुलियों पर समय गिनते हुए, आज भी उनके बहुत से सपने जीवंत हैं। उनके पास तुम्हें देने‌ के लिए अपनी बहुत-सी निशानियाँ हैं। उनकी तपनी में लकड़ी की कमी नहीं है, लेकिन कमी बस यही है कि उनके पास हुकारी भरने वाले कान नहीं हैं, आग तापते नन्हें हाथ और उत्सुक आँखें नहीं हैं।

सोने, चाँदी, हीरे, जवाहरातों से जगमगाने के लिए हमने ख़ुद की रातों के सुकून पर ग्रहण लगा दिया है और अब हम दिन के अँधेरे की चादर तान कर सोते हैं। चाँद के आकार को हम कम नहीं होने देना चाहते। हमें रोज़ पूर्णिमा चाहिए, लेकिन हम भूल गए हैं कि हम ख़ुद अमावस हुए जा रहे हैं।

बचपन में हम बड़े होने का सपना देखते थे। हम बड़े हुए लेकिन हमारा बड़प्पन हमारे बचपन से कभी बड़ा नहीं हो पाया। हमारा बचपन हमारी सफलताओं से कई ज़्यादा सफल रहा है। मानवता का विकास हमारे बचपन के इतिहास को कभी लाँघ नहीं पाता है।

'बेला' की नई पोस्ट्स पाने के लिए हमें सब्सक्राइब कीजिए

Incorrect email address

कृपया अधिसूचना से संबंधित जानकारी की जाँच करें

आपके सब्सक्राइब के लिए धन्यवाद

हम आपसे शीघ्र ही जुड़ेंगे

28 नवम्बर 2025

पोस्ट-रेज़र सिविलाइज़ेशन : ‘ज़िलेट-मैन’ से ‘उस्तरा बियर्ड-मैन’

28 नवम्बर 2025

पोस्ट-रेज़र सिविलाइज़ेशन : ‘ज़िलेट-मैन’ से ‘उस्तरा बियर्ड-मैन’

ग़ौर कीजिए, जिन चेहरों पर अब तक चमकदार क्रीम का वादा था, वहीं अब ब्लैक सीरम की विज्ञापन-मुस्कान है। कभी शेविंग-किट का ‘ज़िलेट-मैन’ था, अब है ‘उस्तरा बियर्ड-मैन’। यह बदलाव सिर्फ़ फ़ैशन नहीं, फ़ेस की फि

18 नवम्बर 2025

मार्गरेट एटवुड : मर्द डरते हैं कि औरतें उनका मज़ाक़ उड़ाएँगीं

18 नवम्बर 2025

मार्गरेट एटवुड : मर्द डरते हैं कि औरतें उनका मज़ाक़ उड़ाएँगीं

Men are afraid that women will laugh at them. Women are afraid that men will kill them. मार्गरेट एटवुड का मशहूर जुमला—मर्द डरते हैं कि औरतें उनका मज़ाक़ उड़ाएँगीं; औरतें डरती हैं कि मर्द उन्हें क़त्ल

30 नवम्बर 2025

गर्ल्स हॉस्टल, राजकुमारी और बालकांड!

30 नवम्बर 2025

गर्ल्स हॉस्टल, राजकुमारी और बालकांड!

मुझे ऐसा लगता है कि दुनिया में जितने भी... अजी! रुकिए अगर आप लड़के हैं तो यह पढ़ना स्किप कर सकते हैं, हो सकता है आपको इस लेख में कुछ भी ख़ास न लगे और आप इससे बिल्कुल भी जुड़ाव महसूस न करें। इसलिए आपक

23 नवम्बर 2025

सदी की आख़िरी माँएँ

23 नवम्बर 2025

सदी की आख़िरी माँएँ

मैं ख़ुद को ‘मिलेनियल’ या ‘जनरेशन वाई’ कहने का दंभ भर सकता हूँ। इस हिसाब से हम दो सदियों को जोड़ने वाली वे कड़ियाँ हैं—जिन्होंने पैसेंजर ट्रेन में सफ़र किया है, छत के ऐंटीने से फ़्रीक्वेंसी मिलाई है,

04 नवम्बर 2025

जन्मशती विशेष : युक्ति, तर्क और अयांत्रिक ऋत्विक

04 नवम्बर 2025

जन्मशती विशेष : युक्ति, तर्क और अयांत्रिक ऋत्विक

—किराया, साहब... —मेरे पास सिक्कों की खनक नहीं। एक काम करो, सीधे चल पड़ो 1/1 बिशप लेफ़्राॅय रोड की ओर। वहाँ एक लंबा साया दरवाज़ा खोलेगा। उससे कहना कि ऋत्विक घटक टैक्सी करके रास्तों से लौटा... जेबें

बेला लेटेस्ट