Font by Mehr Nastaliq Web

कल से शुरू हो रहा है इंडिया हैबिटैट सेंटर थिएटर फ़ेस्टिवल

रंगमंचप्रेमियों के लिए इंडिया हैबिटेट सेंटर थिएटर फ़ेस्टिवल का नया संस्करण आयोजित किया जा रहा है। फ़ेस्टिवल का यह संस्करण 20 सितंबर से 29 सितंबर 2024 तक इंडिया हैबिटैट सेंटर लोधी रोड़ में आयोजित किया जाएगा।

दस दिनों के इस रंगमंच उत्सव—वार्षिक आईएचसी थिएटर फ़ेस्टिवल में ‘ए प्ले, ए डे’ के तहत आपको भारत भर के समकालीन थिएटर में कुछ अभिनव और सामाजिक रूप से प्रासंगिक अन्वेषणों का एक विहंगम दृश्य देखने को मिलेगा। यह संस्करण रचनात्मक ऊर्जाओं का एक आनंददायक उत्सव होगा जो लेखक, अभिनेता, निर्देशक, कलाकार, कविता, गद्य, रचनाकार, अतीत और वर्तमान के बीच की सीमाओं को मिटा देता है।

आयोजन में लेखक-कवि जेरी पिंटो और नवीन किशोर ‘अ लाइफ़ इन पोएट्री’ और ‘मदर म्यूज क्विंटेट’ सत्र के अंतर्गत अपने शब्दों को प्रदर्शन कला में बदलेंगे। अकावोरियस प्रोडक्शंस अपनी अस्सीवीं प्रस्तुति ‘दिस टाइम’ के साथ अपने थिएटर यात्रा को चिह्नित करेगा, जिसमें समय बीतने, उदासीनता के लाभ-हानि और मध्य जीवन संकट की शुरुआत जैसे विषयों की खोज की जाएगी।

वहीं सचिन शिंदे का ‘कल्गितुरा’ ग्रामीण महाराष्ट्र की लोक-परंपरा और वातावरण को जीवंत करेगा, जबकि मनीष वर्मा की ब्लैक कॉमेडी ‘जंप’—शहरी अलगाव और भीड़-भाड़ वाले शहर में जीवन की एकांतता को उजागर करता है। मानव कौल की ‘त्रासदी’ एक माँ की मृत्यु के दुख और पश्चाताप में एक मार्मिक अंतर्दृष्टि प्रदान करती है। पांडिचेरी की आदिशक्ति एक बार फिर ‘उर्मिला’ के साथ नए क्षेत्रों की खोज करेंगी, जिसमें समकालीन प्रासंगिकता के जटिल नैतिक और लिंग-संबंधी मुद्दों पर चर्चा करने के लिए एक प्राचीन कहानी का उपयोग हुआ है।

इस आयोजन को लेकर इंडिया हैबिटेट सेंटर के हैबिटेट वर्ल्ड में क्रिएटिव हेड प्रोग्रांस, विद्युन सिंह ने कहा, “हम अपने वार्षिक थिएटर फ़ेस्टिवल पर गर्व करते हैं जो भारत में शैलियों और भाषाओं में फैले थिएटर का एक दिलचस्प मिश्रण लाता है। पैन इंडियन थिएटर प्रैक्टिशनर्स के लिए एक राष्ट्रीय मंच बनाने का हमारा दृष्टिकोण फलदायी हो रहा है और नए दर्शक और जागरूकता पैदा कर रहा है। इस वर्ष के लाइन-अप में विविध प्रकार की कहानियाँ शामिल हैं।”

विक्रम कपाड़िया और डेनियल डिसूजा ‘रेड’ में एक कलाकार और उसकी रचनाओं के बीच के संबंध पर एक नज़र डालते हैं और प्रसिद्ध चित्रकार मार्क रोथको के जीवन पर आधारित यह कला की प्रासंगिकता और उसके उद्देश्य पर प्रश्न करती है। मणिपुर से विक्टर थौदम ‘एबोरिजिनल क्राई’  के साथ लौट रहे हैं, जो भूमि, अनुष्ठानों और संस्कृतियों के बीच आदिवासियों के संबंधों के अशाब्दिक अन्वेषण है। 

श्रीनिवास बीसेट्टी के ‘वेटिंग फ़ॉर नसीर’ में थिएटर, अभिनय, जुनून और जीवन का उत्सव दिखता है, जो सपनों को पूरा करने के दौरान आने वाली चुनौतियों और असुरक्षाओं को दर्शाता है। वहीं दूसरी ओर, जुनून को मूर्त रूप देने और इसे साकार करने वाले असम के ‘नागांव’ गाँव के बिद्युत कुमार नाथ हैं। उन्होंने अपने जुनून को आगे बढ़ाया, अपने नाटक ‘रघुनाथ’ को मंच देने के लिए फ़ेसबुक के माध्यम से क्राउड-फ़ंडिंग की और इस साल की शुरुआत में मेटा अवार्ड्स में छह पुरस्कार जीतकर सभी को चौंका दिया।

नाट्य महोत्सव में विजय तेंदुलकर के प्रसिद्ध नाटक ‘घाशीराम कोतवाल’ का फ़िल्म रूपांतरण भी प्रदर्शित किया जाएगा।

आईएचसी थिएटर फ़ेस्टिवल 2024 : नाटकों की सूची—

‘अ लाइफ़ इन पोएट्री’ निर्देशक जेरी पिंटो‘घाशीराम कोतवाल’ युक्त फ़िल्म सहकारी समिति द्वारा निर्देशित
‘त्रासदी’ मानव कौल द्वारा निर्देशित
‘मदर म्यूज क्विंटेट’ नवीन किशोर और जीवराज सिंह द्वारा
‘कल्गितुरा’ सचिन शिंदे द्वारा निर्देशित
‘वेटिंग फ़ॉर नसीर’ श्रीनिवास बीसेट्टी द्वारा निर्देशित
‘रघुनाथ’ बिद्युत कृ नाथ द्वारा निर्देशित
‘जंप’ मनीष वर्मा द्वारा निर्देशित
‘दिस टाइम’ आकर्ष खुराना द्वारा निर्देशित
‘उर्मिला’ निमि रैफ़ेल द्वारा निर्देशित
‘रेड’ डेनियल ओवेन डिसूजा द्वारा निर्देशित
‘एबोरिजिनल क्राई’ विक्टर थौदाम द्वारा निर्देशित

टिकट BookMyShow.com पर और इंडिया हैबिटेट सेंटर, लोधी रोड कार्यक्रम डेस्क पर उपलब्ध हैं।

संबंधित विषय

'बेला' की नई पोस्ट्स पाने के लिए हमें सब्सक्राइब कीजिए

Incorrect email address

कृपया अधिसूचना से संबंधित जानकारी की जाँच करें

आपके सब्सक्राइब के लिए धन्यवाद

हम आपसे शीघ्र ही जुड़ेंगे

12 जून 2025

‘अब सनी देओल में वो बात नहीं रही’

12 जून 2025

‘अब सनी देओल में वो बात नहीं रही’

‘बॉर्डर 2’ का विचार सुनते ही जो सबसे पहला दृश्य मन में कौंधा, वह बालकनी में खड़े होकर पिता का कहना था—‘अब सनी देओल में वो बात नहीं रही।’ इस वाक्य में सिर्फ़ एक अभिनेता का अवसान नहीं था, एक पूरे युग क

29 जून 2025

‘बिंदुघाटी’ पढ़ते तो पूछते न फिरते : कौन, क्यों, कहाँ?

29 जून 2025

‘बिंदुघाटी’ पढ़ते तो पूछते न फिरते : कौन, क्यों, कहाँ?

• उस लड़की की छवि हमेशा के लिए स्टीफ़न की आत्मा में बस गई, और फिर उस आनंद में डूबा हुआ पवित्र मौन किसी भी शब्द से नहीं टूटा...  आप सोच रहे होंगे कि यहाँ किसी आशिक़ की किसी माशूक़ के लिए मक़बूलियत की बा

14 जून 2025

बेवफ़ा सोनम बनी क़ातिल!

14 जून 2025

बेवफ़ा सोनम बनी क़ातिल!

‘बेवफ़ा सोनम बनी क़ातिल’—यह नब्बे के दशक में किसी पल्प साहित्य के बेस्टसेलर का शीर्षक हो सकता था। रेलवे स्टेशन के बुक स्टाल्स से लेकर ‘सरस सलिल’ के कॉलमों में इसकी धूम मची होती। इसका प्रीक्वल और सीक्वल

10 जून 2025

‘जब सोशल मीडिया नहीं था, हिंदी कविता अधिक ब्राह्मण थी’

10 जून 2025

‘जब सोशल मीडिया नहीं था, हिंदी कविता अधिक ब्राह्मण थी’

वर्ष 2018 में ‘सदानीरा’ पर आपकी कविता-पंक्ति पढ़ी थी—‘यह कवियों के काम पर लौटने का समय है’। इस बीच आप फ़्रांस से लौटकर आ गए। इस लौटने में काम पर कितना लौटे आप?  2018 में जब यह कविता-पंक्ति संभव हुई

20 जून 2025

8/4 बैंक रोड, इलाहाबाद : फ़िराक़-परस्तों का तीर्थ

20 जून 2025

8/4 बैंक रोड, इलाहाबाद : फ़िराक़-परस्तों का तीर्थ

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के एम.ए. में पढ़ने वाले एक विद्यार्थी मेरे मित्र बन गए। मैं उनसे उम्र में छोटा था, लेकिन काव्य हमारे मध्य की सारी सीमाओं पर हावी था। हमारी अच्छी दोस्ती हो गई। उनका नाम वीरेंद्र

बेला लेटेस्ट

हिन्दवी उत्सव, 27 जुलाई 2025, सीरी फ़ोर्ट ऑडिटोरियम, नई दिल्ली

रजिस्टर कीजिए