बंगाली, बैशाख और रवींद्रनाथ

बैशाख के खेत की दरार में
यह दुनिया असमान है
और कोई वादा नहीं...
केवल दो या तीन मील घास के ढेर हैं
फिर भी यह सोने जैसा नहीं है
हँसिये की आवाज़ ही भूल जाती है 
धरती की तोप को—
करुण, निर्दोष और असहाय...

— जीवनानंद दास

विशाखा नक्षत्रों के नाम से ही बैशाख है। प्रकृति का रूद्र रूप ही इस महीने का स्वाभाविक चरित्र है। बैशाख महीना बांग्ला कैलेंडर में एक ज़रूरी और पवित्र महीना है। बैशाख के पहले दिन से बांग्ला साल की शुरुआत होती है। इस महीने को पवित्रतम मानने की वजह इसके आरंभ का शुभ और सुंदर होना है... और यह कई वजहों से है। पहला बैशाख में बांग्ला भाषा में बहुत सारी नई पुस्तकें, पत्र-पत्रिकाएँ और उनके नए अंक प्रकाशित होते हैं। नई पंजी (बही, रजिस्टर)—भी सामने आती है जिसे देखकर बंगाली जन अपने शुभ कामों की शुरुआत और तैयारी करते हैं। 

पहला बैशाख या बांग्ला नववर्ष के उत्सव से पहले चैत के आख़िरी दिन चैत-संक्रांति मेले की परंपरा भी लंबे समय से चली आ रही है। शुरू में चैत संक्रांति को प्रजा द्वारा जमींदारों-तालुकदारों को लगान देने के दिन के रूप में मनाया जाता था। बाद में धीरे-धीरे इस अवसर पर मेला भी स्थापित हो गया। शहरी बंगालियों की तुलना में ग्रामीण बंगाली इसमें अधिक रुचि रखते हैं, इसलिए चैत्र संक्रांति मेला अभी भी पहला बैशाख मेले की तुलना में ग्रामीण क़स्बों में अधिक लोकप्रिय और व्यापक है।  

चैत्र संक्रांति त्योहारों में ‘गजन’ सबसे मशहूर है। ‘गजन’ और ‘चड़क’ के दिन हर समय ढाक-बादी गूँजती रहती थी। बाक़ी सभी त्योहार संपन्न लोगों के लिए हैं, लेकिन गजन और चड़क आम लोगों के हैं। इसकी शुरुआत भक्तों की गर्जना के बीच होती है। इसलिए इसे गजन—शिव का गजन—कहा जाता है। बाज़ार में, खेत में, पड़ोस में इस गजन-पर्व के माध्यम से शिव की उपासना करते हुए (शिव—सत्य और सुंदर की साधना) सब नए वर्ष की ओर जाते हैं।

बांग्ला नववर्ष का मुख्य विषय होता है—‘हालखाता’। यह कहना मुश्किल है कि हालखाता कब प्रयोग में आया, लेकिन यह कहना नहीं कि हालखाता शब्द मुस्लिम-शासन से जुड़ा है। ‘हाल’ और ‘खाता’— दोनों शब्द—अरबी-फ़ारसी से आए हैं और इसका अर्थ है—नया खाता। शोधकर्ताओं का अनुमान है कि बंगाली बोलचाल में अरबी-फ़ारसी शब्दों का प्रयोग 16वीं शताब्दी से पहले नहीं हुआ था। इसलिए यह माना जाता है कि ‘हालखाता’ 16वीं शताब्दी में किसी समय बंगाल में लोकप्रिय होगा। ‘हालखाता’ देश में व्यापारिक खाते रखने वालों के लिए नया खाता खोलने का औपचारिक त्योहार है। ‘हाल’ का मतलब—नया या चालू। इसलिए साल के पहले दिन को नए खाते सहेजने का समारोह भी माना जाता था। व्यापारिक प्रतिष्ठानों में सिंदूर-मोतियों से सजे मंगलघट स्थापित कर सगे-संबंधियों, मित्रों, सभी का मुँह मीठा कराया जाता है। इस प्रकार सांसारिक समाज का नवीनीकरण भी होता है। निःसंदेह, यह बांग्ला का अतीत/इतिहास है। उस समय ‘अमानी उत्सव’ यानी खेतों में जाकर चावल में पानी डालकर खाना—भूमिवासियों द्वारा पहला बैशाख का एक हिस्सा माना जाता था। स्त्रियाँ इस मौक़े पर रंग-बिरंगी नई साड़ियाँ पहनकर ख़ुशियाँ मनाती थीं।

पहले बंगाली नववर्ष की गिनती अग्रहायण (अगहन) माह से शुरू होती थी, बाद में उस समय के बादशाह अकबर ने कर-संग्रह की सुविधा के लिए और बंगाल में फ़सल के मौसम को ध्यान में रखते हुए बैशाख माह से फ़सल-वर्ष की शुरुआत की। इसी क्रम में प्रथम बैशाख से नए वर्ष की गिनती शुरू होती है। इसके अलावा बंगाली जमींदारों ने जो ‘पुण्य’ समारोह के अनुसार लगान-गणना करने की प्रथा शुरू की, उसने शायद बंगाल के व्यापारी समुदाय को प्रभावित किया। यह याद किया जा सकता है कि बंगाल में जमींदारी काल के दौरान हिसाब के लिए एक नए खाता खोलना ज़रूरी था। यही ‘हालखाता’ बैशाख के पहले दिन खोला जाता है। धागे से बँधी लाल रंग की मोटी पंजी इस खाता की मुख्य सामग्री है। इसमें व्यापारी अपने लेन-देन, शेष राशि और हर चीज़ पर नज़र रखते हैं।  

नवाब मुर्शिद क़ुली ख़ान ने सामाजिक उत्सवों के बीच बैशाख के महीने में बंगाल में कर वसूलना शुरू किया था। जमींदारी काल में पहला बैसाख की मुख्य घटनाएँ कर-वसूली के मौक़े पर होने वाला ‘राजपुण्य’ और व्यापारियों का ‘हालखाता’ था। जमींदारी-प्रथा के ख़त्म होने के बाद ‘राजपुण्य’ भी ग़ायब हो गया और राजपुण्य-केंद्रित इस मेले में फ़सल-व्यापारियों का आवागमन भी कम हो गया।

एक बात साफ़ है कि जो भावना बंगालियों को नए साल का दीवाना बनाती है, वह मूलतः उत्तर-आधुनिक युग की भावना है; क्योंकि इतिहास से ज्ञात होता है कि यह नववर्ष या पहला बैशाख या ‘हालखाता’ कुछ और नहीं, एक विशेष वर्ग के धनाढ्यों या व्यापारियों की सुविधा के लिए बनाया गया त्यौहार है। सबसे महत्त्वपूर्ण बात यह है कि अर्थव्यवस्था इस पर्व से सीधे जुड़ी होती है और शासक की उपस्थिति सीधे उस अर्थव्यवस्था से जुड़ी होती है। उस समय सत्ता-संरचना को उन्हें जवाबदेह ठहराने के लिए ऐसे पर्वों की ज़रूरत थी। इसलिए इस पर्व की उत्पत्ति हुई। 

लेकिन बंगाली संस्कृति जो वास्तव में नववर्ष या नया साल मनाती है—वह नवान्न काल है। इससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता कि हम पहला बैशाख को वर्ष की शुरुआत के रूप में सोचने की वजह के बारे में कितना काव्यात्मक रूप से सोचते हैं, जबकि इस सिलसिले में अर्थशास्त्र कहीं अधिक प्रासंगिक है। चैत संक्रांति के बाद नया साल बंगालियों के दरवाज़े पर आता है।  

दरअस्ल, बात यह है कि कैसे कोई संस्कृति या अनुष्ठान अपने ऐतिहासिक कारणों को भूल जाता है और एक मिथक बन जाता है। शायद यह बंगाल की विशेषता है कि हम किसी अनुष्ठान के पीछे के कारण की जाँच किए बिना उसे आसानी से एक बड़े संदर्भ में फेंक देते हैं। इसका हमारे अपने अवलोकनों से एक संबंध बनता है। इसे पर्व का व्यक्तिगत सामाजीकरण कहा जा सकता है। यह व्यक्तिगत सामाजीकरण एक सामाजिक परिघटना बन जाता है और इस प्रकार एक पर्व के धार्मिक स्वरूप कितनी आसानी से बन जाते हैं। उन सभी धार्मिक स्वरूपों को लेकर कविताएँ लिखी जाने लगती हैं। बाबू समुदाय के लोगों ने कलकत्ता शहर में इस पर्व के चारों ओर एक प्रकार का नया पर्व बनाया। अगर हम सोचें कि वास्तव में यह नववर्ष किसका है तो प्रतीत होता है कि नववर्ष का इतिहास कुछ भी हो, हम यह कहने पर मजबूर हो जाएँगे कि यह नववर्ष कलकत्ता का है। यह कलकत्ता से लेकर पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के विभिन्न हिस्सों तक फैला हुआ है, क्योंकि जब हम बंगाल के शुरुआती नए साल के बारे में सोचते हैं, तो हमें नवान्न के बारे में सोचना पड़ता है, अग्रहायण महीने में कटाई के मौसम के बारे में सोचना पड़ता है... वहाँ स्वाभाविक रूप से बैशाख को ऋतु-सूचक या नववर्ष का सूचक मानने की ज़रूरत नहीं है।

लेकिन हम एक ऐसे राष्ट्र हैं जो इतिहास की बहुत कम परवाह करता है। हमें केवल संस्कृति की परवाह है।  उस संस्कृति की जिसके पीछे का इतिहास खो गया है। मैं यह नहीं कह रही हूँ कि जो इतिहास खोदा जा सके वही इतिहास है। लेकिन यह खुदाई अब हमारी ज़िंदगियों से ग़ायब है। जो है, वह एक तारीख़ है, जश्न मनाने का एक अवसर है।

फिर भी बैशाख महीना बंगालियों के लिए एक पवित्र महीना है। यह महीना जहाँ एक ओर प्रकृति के रूद्र रूप को स्पष्ट करता है, वहीं दूसरी ओर बंगाली जीवन में कला-साहित्य का पहलू भी लेकर आया है। अगर आप रवींद्रनाथ ठाकुर की तस्वीर देखकर इस लेख तक आए हैं और अब तक निराश हुए हैं तो और निराश मत होइए क्योंकि यह लेख उनके ज़िक्र के बिना अधूरा ही रह जाएगा। रवींद्रनाथ का जन्मदिन बैसाख माह में ही होता और मनाया जाता है—25 बैशाख। रवींद्रनाथ एक जाति के गुरु हैं। पहला बैशाख की शुरुआत उनके गीत और रवींद्र संगीत से होती है—‘आओ, हे बैशाख, आओ, आओ...!’ और यह शुरुआत पूरे महीने चलती है। ये लहरियाँ बंगाल की सड़कों पर, हवा में और आकाश में गूँज उठती हैं। संगीत। सुर। धुन। 

बंगाली त्योहार है और खाना-पीना नहीं होगा—यह हो सकता है क्या! खीर, मिठाई, रसगुल्ला, हिलसा, पुलाव के साथ कई और व्यंजन। इसके साथ में भावों का आदान-प्रदान—छोटे का बड़े के सामने झुकना, प्रणाम करना, बड़े-बूढ़े का बच्चों को स्नेह और प्यार से गले लगाना, आशीर्वाद देना। लाल किनारी वाली साड़ियों में स्त्रियों का पवित्र पेड़ों को पानी देना; कल्याण, सुख और समृद्धि के लिए पूजा-अर्चना करना... सब कुछ सुंदर सजीवता है। इस अवसर पर गाँव के रास्तों के किनारों पर शीतल पानी, चना और गुड़ रखा जाता है; ताकि कोई भी बैशाख महीने में प्यासा और भूखा न रह जाए। यह मंगल-कामना का कीर्तन है—जो इस पर्व में भीतर और बाहर दोनों तरफ़ हो रहा है। 

इस नए साल में हम बंगालियों को उम्मीद है कि शुभ बुद्धि जागेगी। राजनीति के नाम पर आम लोगों की बलि नहीं ली जाएगी। पेड़ों को काटने पर रोक लगाई जाएगी।  सबको उनकी स्वतंत्र आवाज़ मिलेगी। शिक्षा और उसके बाद सेवा के नए रास्ते नज़र आएँगे। अंधविश्वास और विकृत इतिहास का बोझ हम और नहीं ढोएँगे। प्रत्येक जन को प्रश्न पूछने का अधिकार होगा और सहज ढंग से जीने का... अंत में सब तरफ़ यह समझ जन्म लेगी कि जनता ही जनता की भगवान है... और कोई और नहीं है...

'बेला' की नई पोस्ट्स पाने के लिए हमें सब्सक्राइब कीजिए

Incorrect email address

कृपया अधिसूचना से संबंधित जानकारी की जाँच करें

आपके सब्सक्राइब के लिए धन्यवाद

हम आपसे शीघ्र ही जुड़ेंगे

27 अप्रैल 2024

समॉरा का क़ैदी

27 अप्रैल 2024

समॉरा का क़ैदी

‘समारा का क़ैदी’ एक प्राचीन अरबी कहानी है। इस कहानी का आधुनिक रूपांतरण सोमरसेट मौ'म ‘अपॉइंटमेंट इन स्मारा’ (1933) नाम से कर चुके हैं। यहाँ इस कहानी का चित्रकथात्मक रूपांतरण कर रहे—अविरल कुमार और मैना

26 अप्रैल 2024

पिता के बारे में

26 अप्रैल 2024

पिता के बारे में

पिता का जाना पिता के जाने जैसा ही होता है, जबकि यह पता होता है कि सभी को एक दिन जाना ही होता है फिर भी ख़ाली जगह भरने हम सब दौड़ते हैं—अपनी-अपनी जगहों को ख़ाली कर एक दूसरी ख़ाली जगह को देखने। वह जगह

25 अप्रैल 2024

नाऊन चाची जो ग़ायब हो गईं

25 अप्रैल 2024

नाऊन चाची जो ग़ायब हो गईं

वह सावन की कोई दुपहरी थी। मैं अपने पैतृक आवास की छत पर चाय का प्याला थामे सड़क पर आते-जाते लोगों और गाड़ियों के कोलाहल को देख रही थी। मैं सोच ही रही थी कि बहुत दिन हो गए, नाऊन चाची की कोई खोज-ख़बर नहीं

23 अप्रैल 2024

'झीनी बीनी चदरिया' का बनारस

23 अप्रैल 2024

'झीनी बीनी चदरिया' का बनारस

एक शहर में कितने शहर होते हैं, और उन कितने शहरों की कितनी कहानियाँ? वाराणसी, बनारस या काशी की लोकप्रिय छवि विश्वनाथ मंदिर, प्राचीन गुरुकुल शिक्षा के पुनरुत्थान स्वरूप बनाया गया बनारस हिंदू विश्वविद्य

22 अप्रैल 2024

शुद्ध भाषा किस चिड़िया का नाम है?

22 अप्रैल 2024

शुद्ध भाषा किस चिड़िया का नाम है?

कुछ मित्र अक्सर हिंदी में प्रूफ़ रीडिंग की दुर्गति पर विचार करते रहते हैं। ऐसे में अचानक थोड़ी पुरानी बात याद आ गई। मैं एक बार हिंदी के एक बड़े लेखक के घर बैठा हुआ था। मैंने बातों-बातों में ही ख़र्च

बेला लेटेस्ट

जश्न-ए-रेख़्ता (2023) उर्दू भाषा का सबसे बड़ा उत्सव।

पास यहाँ से प्राप्त कीजिए