Font by Mehr Nastaliq Web

श्याम बेनेगल : ग़ैर-समझौतापरस्त रचनात्मक मिशन का सबसे भरोसेमंद और बुलंद स्मारक

अस्सी के दशक की ढलान पर तेज़ी से लुढ़क रहे एक असंस्कृत समय में टीवी पर ‘भारत एक खोज’ शीर्षक धारावाहिक के अथ और इति का पार्श्वसंगीत अपने-आप में ग़ुस्ताख़ी से कम नहीं था।

कास्टिंग में शामिल नाम और वनराज भाटिया के उस क्लैसिकल संगीत के साथ वेद के शब्दों का हिंदी-अनुवाद देख-सुन और याद करके मैं बड़ा हुआ। मेरी पीढ़ी के न जाने कितने लोग उस कालजयी फ़िल्म-निर्देशक की फ़िल्मों से बनने वाले माहौल के साये में जवान हुए, जिसका नाम श्याम बेनेगल था और जिसने सत्तर और अस्सी के दशक में बेमानी मुख्यधारा सिनेमा की पैसे से चलने वाली तोप के सामने सार्थकता और किफ़ायतशारी से बनने वाली सुंदर-कलात्मक फ़िल्मों की पेंसिल रख देने का कलात्मक और वैचारिक साहस किया था।

गोविंद निहलानी, नसीरुद्दीन शाह, ओम पुरी, स्मिता पाटिल और शबाना आज़मी जैसे धात्विक नामों के पीछे श्याम बेनेगल एक चट्टानी बैकड्रॉप की तरह खड़े हैं। एक मूल्य की ख़ातिर सत्तर के दशक में उभरकर सामने आए सर्वोत्तम कलाकारों के ग़ैर-समझौतापरस्त रचनात्मक मिशन का सबसे भरोसेमंद और बुलंद स्मारक उनकी फ़िल्में ही हैं। 

‘अंकुर’, ‘निशांत’, और ‘भूमिका’ के ज़रिये परिवर्तनकामी हस्तक्षेप करने के कुछ समय बाद, जब समांतर सिनेमा की मशाल बाज़ार और पूँजी की कुछ ज़्यादा ही तेज़ हवाओं के हवाले हो गई, तब श्याम बाबू ने अपने मुहावरे को ज़्यादा स्थानीय और सूक्ष्म बनाया। ज़्यादा नीचे और गहरे उतरे और संताप या संघर्ष की एक जैसी कहानियाँ सुनाने की बजाय दूध-उत्पादन और हथकरघे के काम से जुड़ी मेहनतकश-कारीगर बिरादरी की महागाथा को ज़्यादा ठोस और कल्पनाशील ढंग से पर्दे पर उतारा। ‘मंथन’ और ‘सुसमन’ जैसी फ़िल्में उसी ख़याल से निकली हैं।

बाद के वर्षों में बेनेगल लगभग अकेले योद्धा की तरह समांतर सिनेमा के मूल्यों के साथ सार्थक और टिकाऊ फ़िल्में बनाने के मोर्चे पर लड़ते रहे। उनके अधिकांश साथियों ने समझौता कर लिया और मुंबइया सिनेमा की ओर चले गए, लेकिन श्याम बाबू का रास्ता सर्जना का था। ‘चरनदास चोर’, ‘सूरज का सातवाँ घोड़ा’ और ‘अमरावती की कथाएँ’ जैसी उनकी फ़िल्म-कृतियाँ साहित्यिक रचनाओं पर आधारित थीं। 

वहीं, ‘मम्मो’, ‘ज़ुबैदा’ और ‘सरदारी बेगम’ नाम की तीन फ़िल्में विभाजन और हिंदू-मुस्लिम-संबंध की कठिनाइयों पर एकाग्र थीं। ऐसा टेढ़ा और उलझा हुआ फ़िल्म-सृजन करते हुए उन्होंने कभी भी लोकप्रियता या बाज़ार-भाव की परवाह नहीं की और गहन शोध, दूसरी कलाओं के साथ खुले हुए संवाद और यथार्थ के तानेबाने से यादगार सिनेमा बनाने का संघर्ष किया।

मैंने उन महान् कलाकार से संवाद किया है। आज से पंद्रह बरस पहले, 2005 में, उपन्यास-सम्राट प्रेमचंद की जयंती—31 जुलाई—को वह किसी संयोग से बनारस में थे। शहर के अग्रणी संस्कृतिकर्मी और आजकल भारतेंदु नाट्य अकादमी के अध्यक्ष रतिशंकर त्रिपाठी के आमंत्रण पर वह प्रेमचंद के कृतित्व पर नौजवान रंगकर्मियों से संवाद करने नागरी नाटक मंडली पधारे। मंच पर उनके साथ बुज़ुर्ग बनारसविद् डॉक्टर भानुशंकर मेहता भी थे। दोनों मूर्धन्य प्रेमचंद के कृतित्व की व्याख्या पर एक दूसरे से कुछ असहमत थे, लेकिन प्रेमचंद की महानता से किसे इनकार हो सकता था।

उस दिन मैंने बेनेगल साहब से कई सवाल पूछे थे। उन्होंने सबके जवाब दिए थे। वह मेरे रोल मॉडल थे। मैं सपने में चल रहा था।

अब सिनेमा के पर्दे पर यथार्थ की निगाहों से देखा जा रहा सबसे ठोस और सुंदर सपना पूरा हो गया। हिंदी फ़िल्म-निर्देशन का प्रेमचंद—श्याम बेनेगल हमें छोड़कर चला गया।

'बेला' की नई पोस्ट्स पाने के लिए हमें सब्सक्राइब कीजिए

Incorrect email address

कृपया अधिसूचना से संबंधित जानकारी की जाँच करें

आपके सब्सक्राइब के लिए धन्यवाद

हम आपसे शीघ्र ही जुड़ेंगे

22 फरवरी 2025

प्लेटो ने कहा है : संघर्ष के बिना कुछ भी सुंदर नहीं है

22 फरवरी 2025

प्लेटो ने कहा है : संघर्ष के बिना कुछ भी सुंदर नहीं है

• दयालु बनो, क्योंकि तुम जिससे भी मिलोगे वह एक कठिन लड़ाई लड़ रहा है। • केवल मरे हुए लोगों ने ही युद्ध का अंत देखा है। • शासन करने से इनकार करने का सबसे बड़ा दंड अपने से कमतर किसी व्यक्ति द्वार

23 फरवरी 2025

रविवासरीय : 3.0 : ‘जो पेड़ सड़कों पर हैं, वे कभी भी कट सकते हैं’

23 फरवरी 2025

रविवासरीय : 3.0 : ‘जो पेड़ सड़कों पर हैं, वे कभी भी कट सकते हैं’

• मैंने Meta AI से पूछा : भगदड़ क्या है? मुझे उत्तर प्राप्त हुआ :  भगदड़ एक ऐसी स्थिति है, जब एक समूह में लोग अचानक और अनियंत्रित तरीक़े से भागने लगते हैं—अक्सर किसी ख़तरे या डर के कारण। यह अक्सर

07 फरवरी 2025

कभी न लौटने के लिए जाना

07 फरवरी 2025

कभी न लौटने के लिए जाना

6 अगस्त 2017 की शाम थी। मैं एमए में एडमिशन लेने के बाद एक शाम आपसे मिलने आपके घर पहुँचा था। अस्ल में मैं और पापा, एक ममेरे भाई (सुधाकर उपाध्याय) से मिलने के लिए वहाँ गए थे जो उन दिनों आपके साथ रहा कर

25 फरवरी 2025

आजकल पत्नी को निहार रहा हूँ

25 फरवरी 2025

आजकल पत्नी को निहार रहा हूँ

आजकल पत्नी को निहार रहा हूँ, सच पूछिए तो अपनी किस्मत सँवार रहा हूँ। हुआ यूँ कि रिटायरमेंट के कुछ माह पहले से ही सहकर्मीगण आकर पूछने लगे—“रिटायरमेंट के बाद क्या प्लान है चतुर्वेदी जी?” “अभी तक

31 जनवरी 2025

शैलेंद्र और साहिर : जाने क्या बात थी...

31 जनवरी 2025

शैलेंद्र और साहिर : जाने क्या बात थी...

शैलेंद्र और साहिर लुधियानवी—हिंदी सिनेमा के दो ऐसे नाम, जिनकी लेखनी ने फ़िल्मी गीतों को साहित्यिक ऊँचाइयों पर पहुँचाया। उनकी क़लम से निकले अल्फ़ाज़ सिर्फ़ गीत नहीं, बल्कि ज़िंदगी का फ़लसफ़ा और समाज क

बेला लेटेस्ट