Font by Mehr Nastaliq Web

कविता मुझे कहाँ मिली?

आज कविता लिखना सीखते हुए मुझे तीन दशक से ज़्यादा समय हो गया और अब भी मैं सीख ही रहा हूँ, क्योंकि मेरे अनुभव का निष्कर्ष यह है कि किसी ज़माने में सौरव गांगुली ने जो बात क्रिकेट के लिए कही थी, वह सृजन की दुनिया की भी सचाई है—“क्रिकेट में हम हर दिन ज़ीरो से शुरू करते हैं।”  

इतने बरसों के दरमियान यह ख़याल प्रश्न की तरह कभी ज़ेहन में आता है और कभी कोई पूछता भी है कि कविता इस समाज में मुझे पहलेपहल कहाँ मिली; तो याद आता है कि मेरे पिता कविता-प्रेमी थे और लड़कपन में मुझे अपने साथ कवि-सम्मेलनों में ले जाते थे। 

यह सन् 1980 से 83 के बीच की बात है और ऐसे कम-से-कम दो बड़े सम्मेलनों का मुझे स्मरण है। तब मंचीय कविता का भी एक स्तर था। नीरज, सोम ठाकुर, मुकुट बिहारी ‘सरोज’ जैसे कवियों को हज़ारों श्रोताओं के स्वागत, सराहना और करतल-ध्वनि के बीच पहली बार मैंने वहीं सुना। उनकी पंक्तियों से मैं प्रभावित होता और वे मुझे याद हो जातीं। 

फिर जब नवीं कक्षा का इम्तिहान देकर गर्मी की छुट्टियों में गाँव में अपने घर आया, तो पिताजी की निजी लायब्रेरी में रखी जयशंकर प्रसाद की काव्यकृति ‘आँसू’ मेरे हाथ लग गई और उसके सौंदर्य, संगीत और मार्मिकता से मैं अभिभूत रह गया।

मुझे लगा कि कविता का यह संसार इतना सुंदर और उदात्त है कि मुझे भी इसमें प्रवेश करने और इसका नागरिक बनने की कोशिश करनी चाहिए। इंटरमीडिएट के दिनों से छंद में लिखने का प्रयास करने लगा।

जब 1989 में लखनऊ विश्वविद्यालय में बी.ए. में दाख़िला लिया, तब तक मैं गीत लिखने लगा था और फिर धीरे-धीरे छंदमुक्त या अतुकांत कविताएँ भी करने लगा। विडंबना है कि हिंदी की साहित्यिक पत्रिकाएँ लोकप्रिय नहीं हैं, इसलिए उनकी जानकारी आम लोगों की तरह मुझे भी नहीं थी। 

ले-देकर नई रचनाओं के लिए तत्कालीन समाचार-पत्रों, ख़ास तौर पर ‘नवभारत टाइम्स’ पर निर्भर था और ‘कादंबिनी’ एक मात्र साहित्यिक पत्रिका जान पड़ती थी। लिहाज़ा ‘कादंबिनी’ में छपने के लिए अपनी कविताएँ भेजने लगा। 

तुरत कामयाबी तो नहीं मिली, लेकिन कुछ ही समय में उसके एक कॉलम ‘प्रवेश’ के अंतर्गत मेरी कुछ कविताएँ, चित्र और वक्तव्य के साथ प्रकाशित हुईं और बाद में एक और अंक में स्वतंत्र रूप से भी एक कविता प्रकाशित हुई। सराहना और प्रोत्साहन करते हुए संपादक राजेंद्र अवस्थी का एक पत्र भी मेरे पास आया। 

लखनऊ में विद्यार्थी जीवन में कविता का संस्कार अर्जित करने के लिए किससे मिला जाए, यह सोचते हुए मैं वरिष्ठ कवि लीलाधर जगूड़ी से मिलने गया, क्योंकि उनका एक कविता-संग्रह मैंने पढ़ा था और मुझे किसी ने बताया कि वह सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में उप-निदेशक हैं। इसलिए उनके दफ़्तर मैं अनेक बार गया। 

शायद पहली बार जब उन्होंने मेरे बारे में पूछा, तो मैंने ज़रा गौरव से—जो कि मेरा अज्ञान ही था—बताया : “मेरी कविताएँ ‘कादंबिनी’ में छपी हैं।” 

जगूड़ी जी बोले—“‘कादंबिनी’ तो कोई पत्रिका ही नहीं है।” 

मैं निःशब्द रह गया। फिर उन्होंने संस्कृत कवि माघ और धूमिल के बारे में पूछा— “क्या आपने इन कवियों को पढ़ा है?” 

और मेरे ना कहने पर सादगी और अपनेपन से सलाह दी—“पढ़ना चाहिए।” 

जगूड़ी जी अभिमान और कड़वाहट के बरअक्स हमेशा सहज विनम्रता और माधुर्य के साथ मिले और उन्होंने निरंतर पढ़ने-लिखने की ही प्रेरणा दी। उन्होंने मुझे बताया कि साहित्यिक पत्रिकाएँ अमीनाबाद में ‘इंडियन बुक डिपो’ में मिलेंगी। इसलिए वहाँ जाकर मैं ज़िंदगी में पहली बार ‘समकालीन भारतीय साहित्य’ और ‘साक्षात्कार’ जैसी पत्रिकाओं से परिचित हुआ और उन्हें ख़रीद लाया। 

लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रावास हबीबुल्लाह हॉल के अपने कमरा नंबर 29 में लौटते हुए मैंने सोचा कि अगर ‘कादंबिनी’ कोई पत्रिका ही नहीं है—जैसा कि लीलाधर जगूड़ी ने कहा है और ठीक ही कहा होगा—तो उसमें छपी मेरी कविताएँ भी कविता नहीं होंगी या कविता से कुछ कम होंगी और अब मुझे नए सिरे से लिखना सीखना होगा।

बी.ए. के ही दिनों में एक बार गर्मी की छुट्टियों में मैं अपने गाँव तिश्ती आया—जो आर्थिक दृष्टि से उत्तर प्रदेश के सबसे पिछड़े एक जनपद कानपुर देहात में कन्नौज के नज़दीक पड़ता है—तो किराने की दुकान में कुछ सामान लेने गया। 

देखा कि दुकानदार दो किताबों से पन्ने फाड़कर, उनमें सामान बाँधकर बेच रहे हैं। सहज जिज्ञासा से मैंने उलट-पलटकर पाया कि वे दो किताबें थीं : राजकमल प्रकाशन से पेपरबैक संस्करण में छपी सर्वेश्वरदयाल सक्सेना और श्रीकांत वर्मा की ‘प्रतिनिधि कविताएँ’। 

श्रेष्ठ कविताओं की वह दुर्गति देखकर मैं दंग रह गया। अभी उनके शुरुआती कुछ पन्ने ही फटे थे, इसलिए याद है कि मैंने उस ज़माने में रद्दी समझ ली गई उन किताबों को महज़ दो रुपयों में उन दुकानदार से ख़रीद लिया। मैं स्वीकार करूँ कि जिसे समकालीन कविता कहा जाता है, उसका आरम्भिक प्रशिक्षण मुझे इन्हीं किताबों से मिला। 

सर्वेश्वरदयाल सक्सेना और श्रीकांत वर्मा की बहुत-सी कविताएँ शब्दशः याद हो गईं और मेरे जीवन-विवेक, संवेदना और सौंदर्य-दृष्टि पर उनका गहरा असर पड़ा। सर्वेश्वर जी की एक कविता—जिससे मैं चकित और अभिभूत रह गया था—हमेशा याद रहती है :

जूता

तारकोल और बजरी से सना 
सड़क पर पड़ा है 
एक ऐंठा, दुमड़ा, बेडौल 
जूता।

मैं उन पैरों के बारे में 
सोचता हूँ 
जिनकी इसने रक्षा की है 
और 
श्रद्धा से नत हो जाता हूँ।

इसलिए मेरा मानना है कि ज़्यादातर कविता-विरोधी और कविता-विमुख हिंदी समाज में—जहाँ बड़े कवियों की ‘प्रतिनिधि कविताएँ’ भी कभी-कभी रद्दी में बेच दी जाती हों—कवियों को कविता लिखने, उनकी किताबें प्रकाशित करने और उन्हें ज़्यादा-से-ज़्यादा जन-समाज तक ले जाने की जद्दोजेहद जारी रखनी चाहिए; क्योंकि उनमें-से अच्छी रचनाओं को कोई रद्दी में फेंक देगा, तो भी मेरे जैसा कोई उन्हें अपने घर ले आएगा और उनसे अपनी आत्मा को आलोकित करेगा।

'बेला' की नई पोस्ट्स पाने के लिए हमें सब्सक्राइब कीजिए

Incorrect email address

कृपया अधिसूचना से संबंधित जानकारी की जाँच करें

आपके सब्सक्राइब के लिए धन्यवाद

हम आपसे शीघ्र ही जुड़ेंगे

06 अक्तूबर 2024

'बाद मरने के मेरे घर से यह सामाँ निकला...'

06 अक्तूबर 2024

'बाद मरने के मेरे घर से यह सामाँ निकला...'

यह दो अक्टूबर की एक ठीक-ठाक गर्मी वाली दोपहर है। दफ़्तर का अवकाश है। नायकों का होना अभी इतना बचा हुआ है कि पूँजी के चंगुल में फँसा यह महादेश छुट्टी घोषित करता रहता है, इसलिए आज मेरी भी छुट्टी है। मेर

24 अक्तूबर 2024

एक स्त्री बनने और हर संकट से पार पाने के बारे में...

24 अक्तूबर 2024

एक स्त्री बनने और हर संकट से पार पाने के बारे में...

हान कांग (जन्म : 1970) दक्षिण कोरियाई लेखिका हैं। वर्ष 2024 में, वह साहित्य के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित होने वाली पहली दक्षिण कोरियाई लेखक और पहली एशियाई लेखिका बनीं। नोबेल से पूर्व उन्हें उनके उपन

21 अक्तूबर 2024

आद्या प्रसाद ‘उन्मत्त’ :  हमरेउ करम क कबहूँ कौनौ हिसाब होई

21 अक्तूबर 2024

आद्या प्रसाद ‘उन्मत्त’ : हमरेउ करम क कबहूँ कौनौ हिसाब होई

आद्या प्रसाद ‘उन्मत्त’ अवधी में बलभद्र प्रसाद दीक्षित ‘पढ़ीस’ की नई लीक पर चलने वाले कवि हैं। वह वंशीधर शुक्ल, रमई काका, मृगेश, लक्ष्मण प्रसाद ‘मित्र’, माता प्रसाद ‘मितई’, विकल गोंडवी, बेकल उत्साही, ज

02 जुलाई 2024

काम को खेल में बदलने का रहस्य

02 जुलाई 2024

काम को खेल में बदलने का रहस्य

...मैं इससे सहमत नहीं। यह संभव है कि काम का ख़ात्मा किया जा सकता है। काम की जगह ढेर सारी नई तरह की गतिविधियाँ ले सकती हैं, अगर वे उपयोगी हों तो।  काम के ख़ात्मे के लिए हमें दो तरफ़ से क़दम बढ़ाने

13 अक्तूबर 2024

‘कई चाँद थे सरे-आसमाँ’ को फिर से पढ़ते हुए

13 अक्तूबर 2024

‘कई चाँद थे सरे-आसमाँ’ को फिर से पढ़ते हुए

शम्सुर्रहमान फ़ारूक़ी के उपन्यास 'कई चाँद थे सरे-आसमाँ' को पहली बार 2019 में पढ़ा। इसके हिंदी तथा अँग्रेज़ी, क्रमशः रूपांतरित तथा अनूदित संस्करणों के पाठ 2024 की तीसरी तिमाही में समाप्त किए। तब से अब

बेला लेटेस्ट

जश्न-ए-रेख़्ता | 13-14-15 दिसम्बर 2024 - जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, गेट नंबर 1, नई दिल्ली

टिकट ख़रीदिए