Font by Mehr Nastaliq Web

जेएनयू क्लासरूम के क़िस्से-3

जेएनयू क्लासरूम के क़िस्सों की यह तीसरी कड़ी है। पहली कड़ी में हमने प्रोफ़ेसर के नाम को यथावत् रखा था और छात्रों के नाम बदल दिए थे। दूसरी कड़ी में प्रोफ़ेसर्स और छात्र दोनों पक्षों के नाम बदले हुए थे। अब तीसरी कड़ी में फिर से प्रोफ़ेसर्स के नाम को यथावत् रखा है और छात्रों के नाम बदल दिए हैं। मैं पुनः याद दिला दूँ कि इसका उद्देश्य न तो किसी का स्तुतिगान करना है और न ही किसी के चरित्र को गिराना है, बल्कि क़िस्सों की यह शृंखला विश्वविद्यालय-जीवन के सुंदर दिनों को स्मृत करने का एक प्रयास भर है।

एक 

प्रोफ़ेसर वीरभारत तलवार ख़ुद को नास्तिक बताते थे और किसी भी धार्मिक कर्मकांड का विरोध करते थे। वह ईद या किसी भी ईसाई त्योहार के दिन क्लास नहीं लेते थे और छुट्टी रखते थे। हालाँकि दीवाली के दिन उन्होंने हमारा क्लास टेस्ट लिया था और किन्हीं अज्ञात कारणों से छुट्टी नहीं दी थी। 

एक दिन प्रोफ़ेसर तलवार धार्मिक चिह्नों की व्यर्थता पर बात कर रहे थे। हमारी क्लास की एक लड़की दिल्ली से थी और किसी बाबा के संप्रदाय से प्रभावित थी। उसने तलवार जी की बात को काटते हुए कहा—“आप धार्मिक चिह्नों के ख़िलाफ़ हो सकते हैं, यह आपका अधिकार है; लेकिन मैं जिस दिन तिलक लगा लेती हूँ, उस दिन मुझे अंदर से बहुत अच्छा लगता है।”

प्रोफ़ेसर तलवार ने कहा—“तुम्हारे माथे पर तिलक सुंदर लगता है। जब आप अपने आपको सुंदर दिखते हो, तो आत्मविश्वास आता है। तुम्हें अच्छा लगने का सबब वह आईना है, जिसमें तुम अपना मुँह देखती हो; इसका धर्म से कोई लेना-देना नहीं है। अगर है, तब भी मैं हर बार यही कहूँगा कि माथे का यह छापा व्यर्थ ही है।”

दो 

रामविलास शर्मा की तरह प्रोफ़ेसर वीरभारत तलवार भी अपना विरोधी चुनते थे। यह उनके मूड पर निर्भर करता था कि किस विद्यार्थी के साथ कैसा बर्ताव करना है। सभी को तो एक बराबर नंबर नहीं दिए जा सकते थे और चूँकि लिखने में कोई किसी से नहीं पिछड़ता था। इसलिए सेमिनार पेपर जो मौखिक होता था, उसमें किसी को कमतर करने में उनके लिए आसानी हो जाती थी। 

एक छात्र था लल्लन सिंह। उसने एक वाक्य लिखा—“रामविलास शर्मा ने गोबर के विद्रोह को दरेरा देकर मार्क्सवाद से जोड़ दिया, जबकि गोबर का मार्क्सवाद से कोई लेना-देना नहीं था।” 

तलवार जी को रामविलास जी पर सवाल उठाना स्वीकार न हुआ, उन्होंने लल्लन को लगभग घेरते हुए ‘दरेरा’ शब्द पर आपत्ति जताई। लल्लन ने कहा कि दरेरा शब्द बुरा नहीं है।

प्रोफ़ेसर तलवार बोले—“तुम यहाँ दरेरा देने आए हो?”
लल्लन—“नहीं सर।”
प्रो. तलवार—‘‘दरेरा का मतलब क्या है?”
लल्लन—“सर, मैंने यह शब्द नहीं बनाया है। आचार्य हजारीप्रसाद द्विवेदी ने भी इसका प्रयोग किया है।”
प्रो. तलवार—“तो तुम हजारीप्रसाद हो?”
लल्लन—“नहीं सर! मैं लल्लन हूँ। अगर मैं हजारीप्रसाद होता तो आपको क्या लगता है, मैं रामविलास शर्मा को गंभीरता से लेता।”

अंततः लल्लन ने थोक में नंबर कटवाए और सर की लालसा भी पूरी हुई।

तीन 

पुराने अध्यापकों में एक विद्वान् प्रोफ़ेसर थे, जिनका नाम अँग्रेज़ी में था। शरारती छात्रों ने उनके नाम का अनुवाद किया—‘प्रबंधक पांडेय’। 

हमारे टर्म पेपर के लिए एक महीना पहले प्रश्न बता दिया जाता था और जमा करने की तारीख़ भी। एक बार ऐसा हुआ कि एक ही दिन में प्रो. तलवार और प्रो. पांडेय के विषयों के टर्म पेपर जमा करना निर्धारित हुआ। सब परेशान। 

एक दिन में दो पेपर जमा करना बहुत मुश्किल था, हालाँकि दोनों प्रोफ़ेसर्स ने एक महीने पहले प्रश्न और जमा करने का दिन नियत कर दिया था; लेकिन जेएनयू में यह रिवाज बना हुआ था कि 29 दिन घूमना-फिरना और पढ़ना होता था और जमा करने से पहली रात को पेपर लिखा जाता था। इसलिए पेपर जमा करने की तारीख़ को आगे-पीछे करने के लिए प्रो. तलवार से बात करने की कोशिश की गई। उन्होंने दिए हुए दिन को लोहे पर खींची लकीर कहा और निर्धारित दिन पर पेपर जमा करने का आदेश दिया। 

अंततः प्रो. पांडेय जी ने दो दिन अतिरिक्त दिए। पेपर जमा हुए। अगले दिन प्रो. पांडेय जी हँसी-मज़ाक़ के मूड में थे। कुछ छात्रों ने उनके सामने प्रो. तलवार को निर्मम, निष्ठुर और पत्थरदिल कहा और प्रमाण में बीते दिनों की घटना सामने रखी कि उन्होंने हमें एक दिन का भी अतिरिक्त समय नहीं दिया। 

बातों-बातों में एकाध छात्र ने पांडेय जी को दयावान् भी बता दिया। प्रो. पांडेय जी ने सारी बातें सुनकर कहा—“अंततः आदमी और तलवार में यही तो फ़र्क़ होता है।”

चार 

प्रो. पांडेय समय के बहुत पाबंद थे। अगर 9 बजे की क्लास होती तो 9 बजकर 5 मिनट पर वह क्लासरूम में आ जाते और अंदर से दरवाज़ा बंद कर लेते। फिर जो देर से आता, वह क्लास में नहीं बैठ सकता था। बाद वाले पाँच मिनट में आने वालों को भी वह घूरकर देखते थे। क्लास शुरू होने के बाद जो छात्र बाहर जाना चाहता, सर का आग्रह था कि चुपचाप क्लास को डिस्टर्ब किए बिना चला जाए। 

एक छात्र की कई क्लासेज़ छूट चुकी थीं और वह प्रो. पांडेय जी के उसूलों से अनजान था। एक दिन बीच क्लास में मुट्ठी बाँधकर सबसे छोटी उँगली सीधी तानकर खड़ा हो गया। सर ने जाने का इशारा किया, जो उसे समझ में नहीं आया।

अंततः पांडेय जी खीझकर बोले—“तुम खंभे की तरह तनकर खड़े हो गए हो। जाओ जहाँ जाना है।”
छात्र—“सर, वाशरूम जाना है।”
प्रो. पांडेय—“तो कौन-सा ज्ञानपीठ लेने जा रहे हो! जो सबको बताना है। तुम जहाँ जाना चाह रहे हो, पूरी क्लास को प्रमाण देने की ज़रूरत नहीं है।”

पाँच 

प्रो. पांडेय की सूरदास के काव्य पर स्थापना रही है कि सूरदास गाँव और किसान के जीवन के पहले प्रस्तोता हैं। उनके काव्य में किसानी जीवन के कई क्रियाकलाप दर्ज हुए हैं। हरियाणा के एक गाँव से आया हुआ होनहार उनसे बहुत प्रभावित हुआ। वह अपनी ठेठ किसानी वेशभूषा में क्लास लेने आने लगा। 

एक दिन पांडेय जी ने उसकी ड्रेस की तारीफ़ की, तो उसने सर को बताया कि वह किसान परिवार से संबंध रखता है और उनसे बहुत प्रभावित हो गया है और इसलिए पैंट-शर्ट की जगह ठेठ कुरता-पायजामा पहनने लगा है। सर बहुत हाज़िरजवाब रहे हैं। उन्होंने प्रत्युत्तर में कहा कि इतने प्रभावित मत हो जाना कि कल को कंधे पर हल लेकर आ जाओ और भाषा केंद्र पर जुताई शुरू कर दो। 

पांडेय जी के वह शिष्य आजकल एक अच्छे विश्वविद्यालय में अध्यापक हैं।

~~~

अगली बेला में जारी...

पहली और दूसरी कड़ी यहाँ पढ़िए : जेएनयू क्लासरूम के क़िस्से | जेएनयू क्लासरूम के क़िस्से-2

'बेला' की नई पोस्ट्स पाने के लिए हमें सब्सक्राइब कीजिए

Incorrect email address

कृपया अधिसूचना से संबंधित जानकारी की जाँच करें

आपके सब्सक्राइब के लिए धन्यवाद

हम आपसे शीघ्र ही जुड़ेंगे

06 अक्तूबर 2024

'बाद मरने के मेरे घर से यह सामाँ निकला...'

06 अक्तूबर 2024

'बाद मरने के मेरे घर से यह सामाँ निकला...'

यह दो अक्टूबर की एक ठीक-ठाक गर्मी वाली दोपहर है। दफ़्तर का अवकाश है। नायकों का होना अभी इतना बचा हुआ है कि पूँजी के चंगुल में फँसा यह महादेश छुट्टी घोषित करता रहता है, इसलिए आज मेरी भी छुट्टी है। मेर

24 अक्तूबर 2024

एक स्त्री बनने और हर संकट से पार पाने के बारे में...

24 अक्तूबर 2024

एक स्त्री बनने और हर संकट से पार पाने के बारे में...

हान कांग (जन्म : 1970) दक्षिण कोरियाई लेखिका हैं। वर्ष 2024 में, वह साहित्य के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित होने वाली पहली दक्षिण कोरियाई लेखक और पहली एशियाई लेखिका बनीं। नोबेल से पूर्व उन्हें उनके उपन

21 अक्तूबर 2024

आद्या प्रसाद ‘उन्मत्त’ :  हमरेउ करम क कबहूँ कौनौ हिसाब होई

21 अक्तूबर 2024

आद्या प्रसाद ‘उन्मत्त’ : हमरेउ करम क कबहूँ कौनौ हिसाब होई

आद्या प्रसाद ‘उन्मत्त’ अवधी में बलभद्र प्रसाद दीक्षित ‘पढ़ीस’ की नई लीक पर चलने वाले कवि हैं। वह वंशीधर शुक्ल, रमई काका, मृगेश, लक्ष्मण प्रसाद ‘मित्र’, माता प्रसाद ‘मितई’, विकल गोंडवी, बेकल उत्साही, ज

02 जुलाई 2024

काम को खेल में बदलने का रहस्य

02 जुलाई 2024

काम को खेल में बदलने का रहस्य

...मैं इससे सहमत नहीं। यह संभव है कि काम का ख़ात्मा किया जा सकता है। काम की जगह ढेर सारी नई तरह की गतिविधियाँ ले सकती हैं, अगर वे उपयोगी हों तो।  काम के ख़ात्मे के लिए हमें दो तरफ़ से क़दम बढ़ाने

13 अक्तूबर 2024

‘कई चाँद थे सरे-आसमाँ’ को फिर से पढ़ते हुए

13 अक्तूबर 2024

‘कई चाँद थे सरे-आसमाँ’ को फिर से पढ़ते हुए

शम्सुर्रहमान फ़ारूक़ी के उपन्यास 'कई चाँद थे सरे-आसमाँ' को पहली बार 2019 में पढ़ा। इसके हिंदी तथा अँग्रेज़ी, क्रमशः रूपांतरित तथा अनूदित संस्करणों के पाठ 2024 की तीसरी तिमाही में समाप्त किए। तब से अब

बेला लेटेस्ट

जश्न-ए-रेख़्ता | 13-14-15 दिसम्बर 2024 - जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, गेट नंबर 1, नई दिल्ली

टिकट ख़रीदिए