Font by Mehr Nastaliq Web

अरण्यरोदन नहीं है यह चीत्कार

aranyrodan nahin hai ye chitkar

अशोक कुमार पांडेय

अशोक कुमार पांडेय

अरण्यरोदन नहीं है यह चीत्कार

अशोक कुमार पांडेय

और अधिकअशोक कुमार पांडेय

     

    एक

    इस जंगल में एक मोर था
    आसमान से बादलों का संदेशा भी आ जाता
    तो ऐसे झूम के नाचता
    कि धरती के पेट में बल पड़ जाते
    अंखुआने लगते खेत
    पेड़ों की कोख से फूटने लगते बौर
    और नदियों के सीने में ऐसे उठती हिलोर
    कि दूसरे घाट पर जानवरों को देख
    मुस्कुरा कर लौट जाता शेर

    एक मणि थी यहाँ
    जब दिन भर की थकन के बाद
    दूर कहीं एकांत में सुस्ता रहा होता सूरज
    तो ऐसे खिलकर जगमगाती वह
    कि रात-रात भर नाचती वनदेवी
    जान ही नहीं पाती
    कि कौन टाँक गया उसके जूड़े में वनफूल

    एक धुन थी वहाँ
    थोड़े से शब्द और ढेर सारा मौन
    उन्हीं से लिखे तमाम गीत थे
    हमारे गीतों की ही तरह
    थोड़ा नमक था उनमें दुख का
    सुख का थोड़ा महुआ
    थोड़ी उम्मीदें थी, थोड़े सपने...

    उस मणि की उन्मुक्त रोशनी में जो गाते थे वे
    झिंगा-ला-ला नहीं था वह
    जीवन था उनका बहता अविकल
    तेज़ पेड़ से रिसती ताड़ी की तरह
    इतिहास की कोख से उपजी विपदाएँ थीं
    और उन्हें काटने के कुछ आदिम हथियार

    समय की नदी छोड़ गई थी वहाँ
    तमाम अनगढ़ पत्थर, शैवाल और सीपियाँ...

    दो

    वहाँ बहुत तेज़ रोशनी थी
    इतनी कि पता ही नहीं चलता 
    कि कब सूरज ने अपनी गैंती चाँद के हवाले की
    और कब बेचारा चाँद अपने ही औज़ारों के बोझ तले
    थक कर डूब गया

    बहुत शोर था वहाँ
    सारे दरवाज़े बंद
    खिड़कियों पर शीशे
    रौशनदानों पर जालियाँ
    और किसी की श्वासगंध नहीं थी वहाँ
    बस मशीने थीं और उनमें उलझे लोग
    कुछ भी नहीं था ठहरा हुआ वहाँ
    अगर कोई दिखता भी था रुका हुआ
    तो बस इसलिए
    कि उसी गति से भाग रहा दर्शक भी...

    वहाँ दीवार पर मोरनुमा जानवर की तस्वीर थी
    गमलों में पेड़नुमा चीज़ जो
    छोटी वह पेड़ की सबसे छोटी टहनी से भी
    एक ही मुद्रा में नाचती कुछ लड़कियाँ अविराम
    और कुछ धुनें गणित के प्रमेय की तरह जो
    ख़त्म हो जाती थीं सधते ही...

    वहाँ भूख का कोई संबंध नहीं था भोजन से
    न नींद का सपनों से
    उम्मीद के समीकरण कविता में नहीं बहियों में हल होते 
    शब्द यहाँ प्रवेश करते ही बदल देते मायने
    उनके उदार होते ही थम जाते मोरों के पाँव
    वनदेवी का नृत्य बदल जाता तांडव में
    और सारे गीत चीत्कार में

    जब वे कहते थे विकास
    हमारी धरती के सीने पर कुछ और फफोले उग आते

    तीन

    हमें लगभग बीमारी थी ‘हमारा’ कहने की
    अकेलेपन के ‘मैं’ को काटने का यही हमारा साझा हथियार
    वैसे तो कितना व्याघात
    कितना लंबा अंतराल इस ‘ह’ और ‘म’ में

    हमारी कहते हम उन फैक्ट्रियों को
    जिनके पुर्जों से छोटा हमारा क़द
    उस सरकार को कहते ‘हमारी’
    जिसके सामने लिलिपुट से भी बौना हमारा मत
    उस देश को भी
    जिसमें बस तब तक सुरक्षित सिर जब तक झुका हुआ
    ...और यहीं तक महदूद नहीं हमारी बीमारियाँ

    किसी संक्रामक रोग की 
    तरह आते हमें स्वप्न
    मोर न हमारी दीवार पर, न आँगन में
    लेकिन सपनों में नाचते रहते अविराम
    कहाँ-कहाँ की कर आते यात्राएँ सपनों में ही...
    ठोकरों में लुढ़काते राजमुकुट और फिर 
    चढ़कर बैठ जाते सिंहासनों पर...
    कभी उस तेज़ रौशनी में बैठ विशाल गोलमेज़ के चतुर्दिक
    बनाते मणि हथियाने की योजनाएँ
    कभी उसी के रक्षार्थ थाम लेते कोई पाषाणयुगीन हथियार
    कभी उन निरंतर नृत्यरत बालाओं से करते जुगलबंदी
    कभी वनदेवी के जूड़े में टाँक आते वनफूल...

    हर उस जगह थे हमारे स्वप्न
    जहाँ वर्जित हमारा प्रवेश!

    चार

    इतनी तेज़ रोशनी उस कमरे में
    कि ज़रा-सा कम होते ही
    चिंता का बवंडर घिर आता चारों ओर

    दीवारें इतनी लंबी और सफ़ेद
    कि चित्र के न होने पर
    लगतीं फैली हुई कफ़न-सी आक्षितिज

    इतनी गति पैरों में
    कि ज़रा-सा शिथिल हो जाएँ
    तो लगता धरती ने बंद कर दिया घूमना
    विराम वहाँ मृत्यु थी
    धीरज अभिशाप
    संतोष मौत से भी अधिक भयावह

    भागते-भागते जब बदरंग हो जाते 
    तो तत्क्षण सजा दिए जाते उन पर नए चेहरे
    इतिहास से निकल आ ही जाती अगर कोई धीमी-सी धुन
    तो तत्काल कर दी जाती घोषणा उसकी मृत्यु की

    इतिहास वहाँ एक वर्जित शब्द था
    भविष्य बस वर्तमान का विस्तार
    और वर्तमान प्रकाश की गति से भागता अंधकार...

    यह गति की मजबूरी थी
    कि उन्हें अक्सर आना पड़ता था बाहर

    उनके चेहरों पर होता गहरा विषाद
    कि चौबीस मामूली घंटों के लिए
    क्यों लेती है धरती इतना लंबा समय?
    साल के उन महीनों के लिए बेहद चिंतित थे वे
    जब देर से उठता सूरज और जल्दी ही सो जाता
    उनकी चिंता में शामिल थे जंगल
    कि जिनके लिए काफ़ी बालकनी के गमले
    क्यों घेर रखी है उन्होंने इतनी ज़मीन?

    उन्हें सबसे ज़्यादा शिकायत मोर से थी
    कि कैसे गिरा सकता है कोई इतने कीमती पंख यों ही
    ऐसा भी क्या नाचना कि जिसके लिए ज़रूरी हो बरसात
    शक तो यह भी था 
    कि हो न हो मिलीभगत इनकी बादलों से...

    उन्हें दया आती वनदेवी पर
    और क्रोध इन सबके लिए ज़िम्मेदार मणि पर  
    वही जड़ इस सारी फ़साद की
    और वे सारे सीपी, शैवाल, पत्थर और पहाड़
    रोक कर बैठे न जाने किन अशुभ स्मृतियों को
    वे धुनें बहती रहती जो प्रपात-सी निरंतर
    और वे गीत जिनमें शब्दों से ज़्यादा ख़ामोशियाँ

    उन्हें बेहद अफ़सोस
    विगत के उच्छिष्टों से
    असुविधाजनक शक्ल-ओ-सूरत वाले उन तमाम लोगों के लिए
    मनुष्य तो हो ही नहीं सकते थे वे उभयचर
    थोड़ी दया, थोड़ी घृणा और थोड़े संताप के साथ
    आदिवासी कहते उन्हें...
    उनके हँसने के लिए नहीं कोई बिंब 
    रोने के लिए शब्द एक पथरीला—अरण्यरोदन

    इतना आसान नहीं था पहुँचना उन तक
    सूरज की नीम नंगी रोशनी में 
    हज़ारों प्रकाशवर्ष की दूरियाँ तय कर
    गुज़रकर इतने पथरीले रास्तों से
    लाँघकर अनगिनत नदियाँ, जंगल, पहाड़
    और समय के समंदर सात...

    हनुमान की तरह हर बार हमारे ही कांधे थे
    जब-जब द्रोणगिरियों से ढूँढ़ने निकले वे अपनी संजीवनी...

    पाँच

    अब ऐसा भी नहीं 
    कि बस स्वप्न ही देखते रहे हम
    रात के किसी अनंत विस्तार-सा नहीं हमारा अतीत
    उजालों के कई सुनहरे पड़ाव इस लंबी यात्रा में
    वर्जित प्रदेशों में बिखरे पदचिह्न तमाम
    हार और जीत के बीच अनगिनत शामें धूसर
    निराशा के अखंड रेगिस्तानों में कविताओं के नख़लिस्तान तमाम
    तमाम सबक और हज़ार क़िस्से संघर्ष के

    और यह भी नहीं कि बस अरण्यरोदन तक सीमित उनका प्रतिकार
    उस अलिखित इतिहास में बहुत कुछ
    मोर, मणि और वनदेवी के अतिरिक्त
    इतिहास के आगे बहुत आगे जाने की इच्छा
    इच्छा जंगलों से बाहर 
    क्षितिज के इस पार से उस पार तक की यात्रा की
    जो था उससे बहुत बेहतर की इच्छा
    इच्छाओं के गहरे समंदर में तैरना चाहते थे वे
    पर उन्हें क़ैद कर दिया गया शोभागृहों के एक्वेरियम में
    उड़ना चाहते थे आकाश में 
    पर हर बार छीन ली गई उनकी ज़मीन...

    और फिर सिर्फ़ ईंधन के लिए नहीं उठीं उनकी कुल्हाड़ियाँ
    हाँ... नहीं निकले जंगलों से बाहर छीनने किसी का राज्य
    किसी पर्वत की कोई मणि नहीं सजाई अपने माथे पर
    शामिल नहीं हुए लोभ की किसी होड़ में
    किसी पुरस्कार की लालसा में नहीं गाए गीत
    इसीलिए नहीं शायद सतरंगा उनका इतिहास!

    हर पुस्तक से बहिष्कृत उनके नायक
    राजपथों पर कहीं नहीं उनकी मूर्ति
    साबरमती के संत की चमत्कार कथाओं की
    पाद टिप्पणियों में भी नहीं कोई बिरसा मुंडा
    किसी प्रातः स्मरण में जिक्र नहीं टट्या भील का
    जन्म शताब्दियों की सूची में नहीं शामिल कोई सिधू-कान्हू

    बस विकास के हर नए मंदिर की आहुति में घायल
    उनकी शिराओं में क़ैद हैं वो स्मृतियाँ
    उन गीतों के बीच जो ख़ामोशियाँ हैं
    उनमें पैवस्त हैं इतिहास के वे रौशन क़िस्से
    उनके हिस्से की विजय का अत्यल्प उल्लास
    और पराजय के अनंत बियाबान...

    इतिहास है कि छोड़ता ही नहीं उनका पीछा
    बेताल की तरह फिर-फिर आ बैठता उन चोटिल पीठों पर
    सदियों से भोग रहे एक असमाप्त विस्थापन ऐसे ही उदास क़दमों से
    थकन जैसे रक्त की तरह बह रही शिराओं में
    क्रोध जैसे स्वप्न की तरह होता जा रहा आँखों से दूर

    पर अकेले ही नहीं लौटते ये सब
    कोई बिरसा भी लौट आता इनके साथ हर बार

    और यहीं से शुरू होता उनकी असुविधाओं का सिलसिला
    यहीं से बदलने लगती उनकी कुल्हाड़ियों की भाषा
    यहीं से बदलने लगती उनके नृत्य की ताल
    गीत यहीं से बनने लगते हुंकार
    और नैराश्य के गहन अंधकार से निकल
    उन हुंकारों में मिलाता अपना अविनाशी स्वर
    यहीं से निकल पड़ता एक महायात्रा पर हर बार 
    हमारी खंडित चेतना का स्वपनदर्शी पक्ष

    यहीं से सौजन्यताएँ क्रूरता में बदल जातीं
    और अनजान गाँवों के नाम बन जाते इतिहास के प्रतिआख्यान!

    छह

    यह पहला दशक है इक्कीसवीं सदी का
    एक सलोने राजकुमार की स्वप्नसदी का पहला दशक
    इतिहासग्रस्त धर्मध्वजाधारियों की स्वप्नसदी का पहला दशक
    पहला दशक एक धुरी पर घूमते भूमंडलीय गाँव का
    सबके पास हैं अपने-अपने हिस्से के स्वप्न
    स्वप्नों के प्राणांतक बोझ से कराहती सदी का पहला दशक

    हर तरफ़ एक परिचित-सा शोर
    ‘पहले जैसी नहीं रही दुनिया’
    हर तरफ़ फैली हुई विभाजक रेखाएँ
    ‘हमारे साथ या हमारे ख़िलाफ़’
    युद्ध का उन्माद और बहाने हज़ार
    इराक, ईरान, लोकतंत्र या कि दंतेवाड़ा

    हर तरफ़ एक परिचित-सा शोर
    मारे जाएँगे वे जिनके हाथों में हथियार
    मारे जाएँगे अब तक बची जिनके क़लमों में धार
    मारे जाएँगे इस शांतिकाल में उठेगी जिनकी आवाज़
    मारे जाएँगे वे सब जो इन सामूहिक स्वप्नों के ख़िलाफ़

    और इस शोर के बीच उस जंगल में
    नुचे पंखों वाला उदास मोर बरसात में जा छिपता किसी ठूँठ की आड़ में
    फ़ौजी छावनी में नाचती वनदेवी निर्वस्त्र 
    खेत रौंदे हुए हत्यारे बूटों से 
    पेड़ों पर नहीं फुनगी एक
    नदियों में बहता रक्त लाल-लाल
    दोनों किनारों पर सड़ रही लाशें तमाम
    चारों तरफ़ हड्डियों के खालों के सौदागरों का हुजूम 
    किसी तलहटी की ओट में डरा-सहमा चाँद
    और एक अंधकार विकराल चारों ओर
    रह-रह कर गूँजतीं गोलियों की आवाज़
    और कर्णभेदी चीत्कार

    मणि उस जगमगाते कमरे के बीचोबीच सजी विशाल गोलमेज़ पर
    चिल्ल-पों, खींच-तान, शोर... ख़ूब शोर... हर ओर 
    देखता चुपचाप दीवार पर टँगा मोर
    पौधा बालकनी का हिलता प्रतिकार में...

    स्रोत :
    • रचनाकार : अशोक कुमार पांडेय
    • प्रकाशन : हिन्दवी के लिए लेखक द्वारा चयनित

    संबंधित विषय

    हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों का व्यापक शब्दकोश : हिन्दवी डिक्शनरी

    हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों का व्यापक शब्दकोश : हिन्दवी डिक्शनरी

    ‘हिन्दवी डिक्शनरी’ हिंदी और हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों के शब्दों का व्यापक संग्रह है। इसमें अंगिका, अवधी, कन्नौजी, कुमाउँनी, गढ़वाली, बघेली, बज्जिका, बुंदेली, ब्रज, भोजपुरी, मगही, मैथिली और मालवी शामिल हैं। इस शब्दकोश में शब्दों के विस्तृत अर्थ, पर्यायवाची, विलोम, कहावतें और मुहावरे उपलब्ध हैं।

    Additional information available

    Click on the INTERESTING button to view additional information associated with this sher.

    OKAY

    About this sher

    Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Morbi volutpat porttitor tortor, varius dignissim.

    Close

    rare Unpublished content

    This ghazal contains ashaar not published in the public domain. These are marked by a red line on the left.

    OKAY

    जश्न-ए-रेख़्ता | 13-14-15 दिसम्बर 2024 - जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, गेट नंबर 1, नई दिल्ली

    टिकट ख़रीदिए