Font by Mehr Nastaliq Web

सुशील दोशी की पुस्तक ‘द आर्ट एंड साइंस ऑफ़ क्रिकेट कमेंट्री’ का विमोचन

23 जुलाई 2024 को शिक्षाविद् और राष्ट्रीय पुस्तक न्यास (National Book Trust), भारत के अध्यक्ष प्रोफ़ेसर मिलिंद सुधाकर मराठे, भारतीय क्रिकेटर और आईपीएल फ़्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कोच रहे चंद्रकांत पंडित ने क्रिकेट-जगत में हिंदी कमेंट्री की पहचान रहे सुशील दोशी की पुस्तक ‘द आर्ट एंड साइंस ऑफ़ क्रिकेट कमेंट्री’ का डॉ. भार्गव हॉल, होल्कर स्टेडियम, इंदौर में विमोचन किया।

सुशील दोशी हिंदी कमेंटेटर हैं। वह पिछले पाँच दशकों में हिंदी कमेंट्री का मशहूर नाम रहे हैं। देश में क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ाने और अपनी आवाज़ से खेल को गाँव-गाँव के लोगों तक पहुँचाने में उनका अहम योगदान है। उन्हें साल 2016 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया। वह अब तक 600 अंतरराष्ट्रीय मैचों में हिंदी कमेंटरी कर चुके हैं।

राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, भारत द्वारा प्रकाशित यह पुस्तक—‘द आर्ट एंड साइंस ऑफ़ क्रिकेट कमेंट्री’ क्रिकेट कमेंट्री के बारे में है। बीते दो दशकों से भारत में क्रिकेट कमेंट्री का स्वरूप काफ़ी बदला है और इसमें लगातार मौक़े भी बन रहे हैं। यह एक ऐसी कला के रूप में विकसित हुई है, जो श्रोताओं और कमेंटेटरों को जोड़ती है।

इस पुस्तक में क्रिकेट कमेंट्री की उत्पत्ति और विकास, कमेंटेटर के बुनियादी गुण, कमेंट्री की तैयारी, भाषा, शब्दावली और शैली, तकनीकी ज्ञान और क्रिकेट कमेंटेटर कैसे बनें जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई है।

इस मौक़े पर चंद्रकांत पंडित ने इस पुस्तक की सराहना करते हुए कहा कि लेखक सुशील दोशी 50 से अधिक वर्षों से लिख रहे हैं। क्रिकेट के प्रति ललक जगाने में उनकी अहम भूमिका है। इंदौर शहर ने देश को अनेक क्रिकेटर भी दिए हैं।

राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, भारत के अध्यक्ष प्रोफ़ेसर मिलिंद सुधाकर मराठे ने कहा कि यह पुस्तक क्रिकेट कमेंट्री के विभिन्न पहलुओं पर है। ऐसे समय में जब क्रिकेट कमेंट्री में रोज़गार के अवसर उभर रहे हैं, यह पुस्तक संदर्भ-पुस्तक के रूप में उपयोगी होगी। क्रिकेट कमेंट्री में ऑनलाइन पाठ्यक्रम भी आरंभ होना चाहिए, जिससे इस क्षेत्र में करियर बनाने वाले युवाओं को अवसर मिलेंगे।

अपनी किताब को लेकर लेखक सुशील दोशी ने कहा कि पूरी दुनिया में यह पहली ऐसी किताब है जो क्रिकेट कमेंट्री पर लिखी गई है।

उन्होंने इस पुस्तक को हिंदी और अँग्रेज़ी दोनों भाषाओं में प्रकाशित करने के लिए राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, भारत का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में क्रिकेट कमेंटेटर और पुस्तक के लेखक सुशील दोशी सहित बीसीसीआई के पूर्व सचिव संजय जगदाले, एमपीसीए के सचिव संजीव राव; इंदौर के संभागायुक्त दीपक सिंह और इंदौर के अनेक लेखक, साहित्यकार और क्रिकेटर उपस्थित थे।

'बेला' की नई पोस्ट्स पाने के लिए हमें सब्सक्राइब कीजिए

Incorrect email address

कृपया अधिसूचना से संबंधित जानकारी की जाँच करें

आपके सब्सक्राइब के लिए धन्यवाद

हम आपसे शीघ्र ही जुड़ेंगे

06 अगस्त 2024

मुझे यक़ीन है कि अब वह कभी लौटकर नहीं आएँगे

06 अगस्त 2024

मुझे यक़ीन है कि अब वह कभी लौटकर नहीं आएँगे

तड़के तीन से साढ़े तीन बजे के बीच वह मेरे कमरे पर दस्तक देते, जिसमें भीतर से सिटकनी लगी होती थी। वह मेरा नाम पुकारते, बल्कि फुसफुसाते। कुछ देर तक मैं ऐसे दिखावा करता, मानो मुझे कुछ सुनाई नहीं पड़ रहा हो

23 अगस्त 2024

उन सबके नाम, जिन्होंने मुझसे प्रेम करने की कोशिश की

23 अगस्त 2024

उन सबके नाम, जिन्होंने मुझसे प्रेम करने की कोशिश की

मैं तब भी कुछ नहीं था, और आज भी नहीं, लेकिन कुछ तो तुमने मुझमें देखा होगा कि तुम मेरी तरफ़ उस नेमत को लेकर बढ़ीं, जिसकी दुहाई मैं बचपन से लेकर अधेड़ होने तक देता रहा। कहता रहा कि मुझे प्यार नहीं मिला, न

13 अगस्त 2024

स्वाधीनता के इतने वर्ष बाद भी स्त्रियों की स्वाधीनता कहाँ है?

13 अगस्त 2024

स्वाधीनता के इतने वर्ष बाद भी स्त्रियों की स्वाधीनता कहाँ है?

रात का एक अलग सौंदर्य होता है! एक अलग पहचान! रात में कविता बरसती है। रात की सुंदरता को जिसने कभी उपलब्ध नहीं किया, वह कभी कवि-कलाकार नहीं बन सकता—मेरे एक दोस्त ने मुझसे यह कहा था। उन्होंने मेरी तरफ़

18 अगस्त 2024

एक अँग्रेज़ी विभाग के अंदर की बातें

18 अगस्त 2024

एक अँग्रेज़ी विभाग के अंदर की बातें

एक डॉ. सलमान अकेले अपनी केबिन में कुछ बड़बड़ा रहे थे। अँग्रेज़ी उनकी मादरी ज़बान न थी, बड़ी मुश्किल से अँग्रेज़ी लिखने का हुनर आया था। ऐक्सेंट तो अब भी अच्छा नहीं था, इसलिए अपने अँग्रेज़ीदाँ कलीग्स के बी

17 अगस्त 2024

जुमई ख़ाँ ‘आज़ाद’ : बिना काटे भिटवा गड़हिया न पटिहैं

17 अगस्त 2024

जुमई ख़ाँ ‘आज़ाद’ : बिना काटे भिटवा गड़हिया न पटिहैं

कवि जुमई ख़ाँ ‘आज़ाद’ (1930-2013) अवधी भाषा के अत्यंत लोकप्रिय कवि हैं। उनकी जन्मतिथि के अवसर पर जन संस्कृति मंच, गिरिडीह और ‘परिवर्तन’ पत्रिका के साझे प्रयत्न से जुमई ख़ाँ ‘आज़ाद’ स्मृति संवाद कार्य

बेला लेटेस्ट

जश्न-ए-रेख़्ता (2023) उर्दू भाषा का सबसे बड़ा उत्सव।

पास यहाँ से प्राप्त कीजिए