Font by Mehr Nastaliq Web

सपना टॉकीज में हाउसफ़ुल

उस आदमी की स्मृति में अभी बुर्राक सफ़ेद परदा टँगा हुआ है, जब वह चोरी-छिपे सपना टॉकीज में पिक्चर देखने जाया करता था और उनके नाम एक डायरी में लिख लेता था। उसकी स्मृति में सपना टॉकीज की टीन की छत के बीचोबीच में 200 वाट का एक बल्ब लटका है, जो इंटरवल में जलाया जाता है तो लोग एक-दूसरे का चेहरा पहचानते हैं। टॉर्च की तरह रोशनी फेंकने वाली मशीनों के लिए पीछे की दीवार में तीन छेद हैं, जिसमें एक छेद से कोई आदमी थोड़ी-थोड़ी देर बाद झाँकता रहता है। मशीन से किर्र-किर्र की आवाज़ आते ही परदे पर रंगीन आकृतियाँ उभरती हैं और चलने-फिरने लगती हैं। किर्र-किर्र बंद होती है तो परदे की सफ़ेदी उभर आती है और हम अगले दृश्य की प्रतीक्षा में उसे ताकने लगते हैं।
 
वर्षों बाद गाँव जाने के लिए वह क़स्बे से गुज़रता है तो उसे क़स्बा महानगर का छोटा संस्करण दिखता है। सब कुछ वैसा ही—बड़ी-बड़ी कंपनियों के रंगीन बोर्ड, पित्ज़ा की ब्रांडेड दुकानें, चाउमिन के ठेले, कपड़ों के शोरूम। सब कुछ एक जैसा। जैसे राजधानी का कोई मोहल्ला। थोड़ी हड़बड़ी से भरे लोग। उसे सपना टॉकीज की याद आती है, तो वह उसे देखने चला जाता है। टॉकीज के अवशेष बचे हैं—गिरी हुई दीवार से उसके अंदर परदे वाला हिस्सा दिख रहा है।
 
सपना टॉकीज का गेटकीपर अब और बूढ़ा हो गया है—कमर झुक गई है। पिक्चर शुरू होने के कुछ देर बाद वह मरी-सी रोशनी वाली टॉर्च लेकर आहिस्ते से अँधेरे हॉल में घुसता था। रोशनी सिर्फ़ इतनी मरियल होती थी कि उसकी उँगलियों में फँसे आधे फटे टिकट मुश्किल से दिखाई देते थे। थोड़ी-सी रोशनी उसकी मूँछों पर भी पड़ती थी, जिनमें कभी-कभी जलती हुई बीड़ी फँसी दिखाई देती थी। टिकट फाड़ते हुए जब वो परदे के पास वाली आखिरी पंक्ति के पास पहुँचता था तो उसकी आंशिक आकृति परदे पर उभर आती थी। ऐसे में वो सिनेमा का एक किरदार लगता था—अपनी भूमिका में बेहद सधा हुआ।
 
क़स्बे के दोनों सिनेमाघर बंद हो चुके थे और यह कोई अफ़सोस की बात नहीं थी। क़स्बे में किसी को याद नहीं था कि जब सपना टॉकीज बंद हुआ तो आख़िरी शो में कौन-सी पिक्चर चली थी—बूढ़े गेटकीपर को याद थी। आख़िरी शो शाम को ख़त्म हो गया था—‘नदिया के पार’। बस आठ-नौ दर्शक थे। उनके निकलने के बाद मूलचंद ने परदे को निहारा... कई कथानक ठहरे हुए थे। उसने मशीनमैन कमरुद्दीन को ऐसे आवाज़ दी, जैसे बहुत दूर जाना है। कमरुद्दीन तीसरे वाले छेद से ख़ाली परदे की ओर ताक रहे थे। मशीन पर रील चढ़ी हुई थी—तैयार। जैसे कल 12 बजे वाले शो में टिकट खिड़की पर लंबी लाइन लगेगी—धक्का मुक्की होगी। और दस मिनट में ही लाल स्याही से हाउसफ़ुल लिखी तख़्ती टिकट खिड़की के सामने टाँग दी जाएगी।
 
रोज़ाना रात 12 बजे आख़िरी शो ख़त्म करने के बाद मूलचंद और कमरुद्दीन एक ही साइकिल से निकलते थे। उस वक़्त के सन्नाटे में उन्हे कोई नहीं मिलता था, सिवाय शुक्ला चौराहे पर बैठे दो सिपाहियों के।
 
उस रोज़ शाम के क़रीब सात बजे मूलचंद को अकेले साइकिल से जाते हुए लोगों ने देखा। साइकिल के कैरियर में वहीं तख़्ती दबी हुई थी, जिस पर लिखा था—हाउसफ़ुल।

'बेला' की नई पोस्ट्स पाने के लिए हमें सब्सक्राइब कीजिए

Incorrect email address

कृपया अधिसूचना से संबंधित जानकारी की जाँच करें

आपके सब्सक्राइब के लिए धन्यवाद

हम आपसे शीघ्र ही जुड़ेंगे

25 अक्तूबर 2025

लोलिता के लेखक नाबोकोव साहित्य-शिक्षक के रूप में

25 अक्तूबर 2025

लोलिता के लेखक नाबोकोव साहित्य-शिक्षक के रूप में

हमारे यहाँ अनेक लेखक हैं, जो अध्यापन करते हैं। अनेक ऐसे छात्र होंगे, जिन्होंने क्लास में बैठकर उनके लेक्चरों के नोट्स लिए होंगे। परीक्षोपयोगी महत्त्व तो उनका अवश्य होगा—किंतु वह तो उन शिक्षकों का भी

06 अक्तूबर 2025

अगम बहै दरियाव, पाँड़े! सुगम अहै मरि जाव

06 अक्तूबर 2025

अगम बहै दरियाव, पाँड़े! सुगम अहै मरि जाव

एक पहलवान कुछ न समझते हुए भी पाँड़े बाबा का मुँह ताकने लगे तो उन्होंने समझाया : अपने धर्म की व्यवस्था के अनुसार मरने के तेरह दिन बाद तक, जब तक तेरही नहीं हो जाती, जीव मुक्त रहता है। फिर कहीं न

27 अक्तूबर 2025

विनोद कुमार शुक्ल से दूसरी बार मिलना

27 अक्तूबर 2025

विनोद कुमार शुक्ल से दूसरी बार मिलना

दादा (विनोद कुमार शुक्ल) से दुबारा मिलना ऐसा है, जैसे किसी राह भूले पंछी का उस विशाल बरगद के पेड़ पर वापस लौट आना—जिसकी डालियों पर फुदक-फुदक कर उसने उड़ना सीखा था। विकुशु को अपने सामने देखना जादू है।

31 अक्तूबर 2025

सिट्रीज़ीन : ज़िक्र उस परी-वश का और फिर बयाँ अपना

31 अक्तूबर 2025

सिट्रीज़ीन : ज़िक्र उस परी-वश का और फिर बयाँ अपना

सिट्रीज़ीन—वह ज्ञान के युग में विचारों की तरह अराजक नहीं है, बल्कि वह विचारों को क्षीण करती है। वह उदास और अनमना कर राह भुला देती है। उसकी अंतर्वस्तु में आदमी को सुस्त और खिन्न करने तत्त्व हैं। उसके स

18 अक्तूबर 2025

झाँसी-प्रशस्ति : जब थक जाओ तो आ जाना

18 अक्तूबर 2025

झाँसी-प्रशस्ति : जब थक जाओ तो आ जाना

मेरा जन्म झाँसी में हुआ। लोग जन्मभूमि को बहुत मानते हैं। संस्कृति हमें यही सिखाती है। जननी और जन्मभूमि स्वर्ग से बढ़कर है, इस बात को बचपन से ही रटाया जाता है। पर क्या जन्म होने मात्र से कोई शहर अपना ह

बेला लेटेस्ट