Font by Mehr Nastaliq Web

किताबों के बीच मस्ती, रोमांच और बहुत कुछ नया सीखने का अवसर

सोमवार, 20 मई को वसंत कुंज स्थित नेशनल बुक ट्रस्ट, इंडिया के मुख्यालय में बच्चों के लिए समर कैंप की शुरुआत हुई। 20 मई से 3 जून तक आयोजित इस समर कैंप में भाग लेने के लिए एक हज़ार से अधिक ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं। 15 दिनों के दौरान बच्चों के लिए यहाँ 100 से अधिक रचनात्मक कार्यक्रम और गतिविधियाँ हैं, जिनमें पाँच से चौदह वर्ष तक के बच्चों के लिए कहानी-वाचन, कैरीकेचर वर्कशॉप, पेपरक्राफ़्ट, इलस्ट्रेशन वर्कशॉप, कठपुतली का खेल, पत्र-लेखन, ओरिगामी वर्कशॉप, थिएटर, खिलौने बनाना, योग, रचनात्मक लेखन, बुकमार्क, खेल-खेल में विज्ञान, कैलिग्राफ़ी, पोस्टर बनाना और ओपन माइक के जरिए अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर भी बच्चों को दिया जा रहा है।

समर कैंप के पहले दिन किताबों की दुनिया के बीच बच्चों ने प्रसिद्ध कहानी-वाचक ऊषा छाबड़ा से ‘उड़ी पतंग’ कहानी सुनी, वहीं प्रख्यात लेखिका क्षमा शर्मा ने परियों की कहानी सुनाकर बच्चों का उत्साहवर्द्धन किया। कैरीकेचर आर्टिस्ट करण सिंह ने बच्चों को कार्टून बनाना सिखाया और पेपरक्राफ़्ट आर्टिस्ट अल्पना झा ने काग़ज़ से पक्षी, नाव, हवाई जहाज़ और भी तरह-तरह के डिज़ाइन बनाने सिखाए।

बच्चों के लिए यहाँ चित्रकला, कैलिग्राफ़ी, मंच-प्रस्तुति, पत्र-लेखन, अभिनय आदि की प्रतियोगिताएँ भी आयोजित की जा रही हैं, जिसके अंतर्गत उन्हें प्रोत्साहन स्वरूप पुस्तकें दी जाती हैं।

एनबीटी, इंडिया के निर्धारित कार्यक्रमों के अनुसार 21 मई को बच्चों के पसंदीदा कार्टून छोटा भीम और लिटिल सिंघम की आकर्षक नेम प्लेट बनाना सिखाई जाएगी, उनके लिए क्विज प्रतियोगिता होगी। 22 मई को लाइट, कैमरा, एक्शन थिएटर वर्कशॉप के दौरान उन्हें अभिनय के गुण सिखाए जाएँगे।

नौ से चौदह वर्ष के बच्चों को करियर काउंसलिंग की सुविधा मिलेगी और उन्हें साइबर सिक्योरिटी के प्रति भी सचेत किया जाएगा। 23 मई को ओपन माइक के दौरान बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलगा, वहीं उनके लिए बुकमार्क बनाने पर एक कार्यशाला भी होगी। पाँच से आठ साल के बच्चे मुखौटा बनाना और एंवेलप आर्ट सीखेंगे। 

24 मई को बच्चे बाल साहित्यकारों से बातचीत करेंगे, साथ ही पाँच से आठ साल के बच्चों के लिए इस दिन चित्रकला प्रतियोगिता रखी गई है। 26 मई को बड़े बच्चों के लिए जहाँ वैदिक गणित और कॉमिक स्ट्रिप डिज़ाइन की कार्यशाला है तो छोटे बच्चों के लिए पंचतंत्र कथाएँ सुनने, कैरीकेचर वर्कशॉप में भाग लेने का अवसर है।

27 मई को बच्चे अपने पसंदीदा कार्टून करेक्टर टॉम एंड जैरी से रूबरू होंगे और उनके लिए ब्रशस्ट्रॉक की एक कार्यशाला भी इसी दिन है। 28 मई को कार्टून नेटवर्क की तरफ़ से डीआईवाई डेकोर की वर्कशॉप है, वहीं खिलौने बनाने की कला भी एक कार्यशाला में सिखाई जाएगी। इसी तरह 15 दिनों तक चलने वाले एनबीटी, इंडिया के इस समय कैंप में बच्चों के लिए ढेरों रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, जिनमें बच्चे बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं।

'बेला' की नई पोस्ट्स पाने के लिए हमें सब्सक्राइब कीजिए

Incorrect email address

कृपया अधिसूचना से संबंधित जानकारी की जाँच करें

आपके सब्सक्राइब के लिए धन्यवाद

हम आपसे शीघ्र ही जुड़ेंगे

25 अक्तूबर 2025

लोलिता के लेखक नाबोकोव साहित्य-शिक्षक के रूप में

25 अक्तूबर 2025

लोलिता के लेखक नाबोकोव साहित्य-शिक्षक के रूप में

हमारे यहाँ अनेक लेखक हैं, जो अध्यापन करते हैं। अनेक ऐसे छात्र होंगे, जिन्होंने क्लास में बैठकर उनके लेक्चरों के नोट्स लिए होंगे। परीक्षोपयोगी महत्त्व तो उनका अवश्य होगा—किंतु वह तो उन शिक्षकों का भी

06 अक्तूबर 2025

अगम बहै दरियाव, पाँड़े! सुगम अहै मरि जाव

06 अक्तूबर 2025

अगम बहै दरियाव, पाँड़े! सुगम अहै मरि जाव

एक पहलवान कुछ न समझते हुए भी पाँड़े बाबा का मुँह ताकने लगे तो उन्होंने समझाया : अपने धर्म की व्यवस्था के अनुसार मरने के तेरह दिन बाद तक, जब तक तेरही नहीं हो जाती, जीव मुक्त रहता है। फिर कहीं न

27 अक्तूबर 2025

विनोद कुमार शुक्ल से दूसरी बार मिलना

27 अक्तूबर 2025

विनोद कुमार शुक्ल से दूसरी बार मिलना

दादा (विनोद कुमार शुक्ल) से दुबारा मिलना ऐसा है, जैसे किसी राह भूले पंछी का उस विशाल बरगद के पेड़ पर वापस लौट आना—जिसकी डालियों पर फुदक-फुदक कर उसने उड़ना सीखा था। विकुशु को अपने सामने देखना जादू है।

31 अक्तूबर 2025

सिट्रीज़ीन : ज़िक्र उस परी-वश का और फिर बयाँ अपना

31 अक्तूबर 2025

सिट्रीज़ीन : ज़िक्र उस परी-वश का और फिर बयाँ अपना

सिट्रीज़ीन—वह ज्ञान के युग में विचारों की तरह अराजक नहीं है, बल्कि वह विचारों को क्षीण करती है। वह उदास और अनमना कर राह भुला देती है। उसकी अंतर्वस्तु में आदमी को सुस्त और खिन्न करने तत्त्व हैं। उसके स

18 अक्तूबर 2025

झाँसी-प्रशस्ति : जब थक जाओ तो आ जाना

18 अक्तूबर 2025

झाँसी-प्रशस्ति : जब थक जाओ तो आ जाना

मेरा जन्म झाँसी में हुआ। लोग जन्मभूमि को बहुत मानते हैं। संस्कृति हमें यही सिखाती है। जननी और जन्मभूमि स्वर्ग से बढ़कर है, इस बात को बचपन से ही रटाया जाता है। पर क्या जन्म होने मात्र से कोई शहर अपना ह

बेला लेटेस्ट