मोहब्बत की फ़ेहरिस्त से ग़ायब मुमताज़-शाहजहाँ
समीना ख़ान
27 अक्तूबर 2024
ताजमहल के दीदार की मेरी कभी ख़्वाहिश ही नहीं हुई। इसमें ताजमहल की कोई ख़ता भी नहीं, बस हालात ज़रा ज़ालिम बनते गए और जब भी ताज का ज़िक्र आया तो मुँह का ज़ायक़ा कसैला हो गया।
ज़िंदगी की पहली पारी का शुरुआती दौर था, ज़रूरत भर का होश संभाल लिया था। शायद आठवीं क्लास में थे, तो उर्दू के किसी अख़बार में साहिर की नज़्म 'ताजमहल' पढ़ ली। उम्र के हिसाब से कलाम बहुत वज़नी था। ज़्यादातर बातें समझ से बाहर थीं। आधी-अधूरी समझ में जो बात चुभी वह यह थी—
दामन-ए-दहर पे उस रंग की गुलकारी है
जिसमें शामिल है तेरे और मेरे अजदाद का ख़ूँ
...और फिर कभी उस ख़ूनी संगमरमर को सफ़ेद न महसूस कर सके। ताज का ख़याल आया तो हड्डी से चिपके, सूखी, स्याह चमड़ी वाले संगमरमर ढोते मज़दूरों का मंज़र निगाह में घूम गया। संगमरमर की सिल्लियों में उनके पेवस्त जिस्म महसूस किए। चार सौ बरस पहले की ये घुटी हुई कराहें अपने शहर में सुनाई दीं। हर बार लाइट एंड साउंड वाले इस मंज़र की झलक और शोर ने सातवें अजूबे के हुस्न को स्वाहा कर दिया। यह इमारत मेरे लिए एक हॉन्टेड महल बन गई। बात बचपन से जुड़ी थी तो इसे भूलना भी मुमकिन नहीं था।
भला हो हाजी युसूफ़ साहब का जिन्होंने इसके हुस्न और दूसरी हक़ीक़तों से रूबरू कराया। हाजी साहब थे तो दादा के दोस्त मगर पूरा घर उनसे मिलने का तलबगार होता था। इल्म का खज़ाना थे वह। मीर अनीस के मर्सिये हों या दुनिया के नक़्शे पर फिज़ी कितने लैटीट्यूड और लॉन्गीट्यूड पर है, यह भी उन्हें पता था। शेक्सपीरियन लैंग्वेज के जानकर भी थे, साथ यह ख़बर भी रखते थे कि देव कोहली ने किस वाहियात गाने पर कितनी भारी रक़म चार्ज की है।
गोया हाजी साहब उस वक़्त मेरे मेंटर थे। जब हम मेंटर का मतलब भी नहीं जानते थे। ताजमहल पर मेरे तास्सुरात जानने के बाद उन्होंने ताज की ख़ूबसूरती, दुनिया में उसकी क़द्र, फ़ुल मून लाइट में उसके बेमिसाल हुस्न और बतौर अजूबा उसकी अहमियत का जो नक़्शा खींचा, उसने नफ़रत की लकीर तो नहीं कम की मगर उसके बराबर में जुस्तुजू का एक बीज रोप दिया था।
हाजी साहब की हिदायत थी कि ज़िंदगी में एक बार ताज महल ज़रूर देखना। उसे देखना तो है, मगर इसलिए नहीं कि दुनिया का सातवाँ अजूबा बना, मोहब्बत की मिसाल है और बहुतों की रोज़ी रोटी भी, बल्कि इसलिए देखना है कि हाजी साहब की हिदायत है।
फिर बहुत सारे दिन गुज़र गए, इतने कि ज़िंदगी की दूसरी पारी में दाख़िल हो गए। हालात की उठापटक और कशमकश में ताजमहल की नफ़रत और उसे देखने की हिदायत दिल में फ्रीज़ रही। हाजी साहब नहीं रहे तो यह हिदायत जैसे जज़्बात से जुड़ गई।
इस बीच ताजमहल से एक और नज़रिया ऐसा जुड़ा जो नफ़रत वाले ख़ाने में घर कर गया। पता नहीं कौन सा जादू था, इस इमारत में और क्या तासीर थी इसकी मोहब्बत में; जो शादी-शुदा जोड़े पर मुसल्लत किए गए इश्क़ का सिंबल बन गया।
मोहब्बत के इस मंदिर को पीठ दिखाकर अपनी तस्वीर खिंचाने वाले कितने ही जोड़ों की कोल्ड-वॉर से लेकर सर फुटौव्वल की गवाह मेरी याददाश्त रही है। जो मियाँ-बीवी घर पर एक दूसरे की शक्ल देखना बर्दाश्त नहीं करते, उनकी दीवार या रैक पर ताज महल के साथ मुस्कुराती और मोहब्बत लुटाती तस्वीर में हम हिपोक्रेसी से ज़्यादा कुछ न देख सके। इस टोटके के असर में सिर्फ़ वही नहीं थे, जो अपने बजट से चवन्नी-चवन्नी जोड़ कर इस फ़ोटो-पॉइंट तक पहुँचे थे; बल्कि सास डायना की नाकामयाब शादी का हश्र देखने के बाद शायद प्रिंस विलियम और केट मिडल्टन ने भी यहाँ फ़ोटो खिंचवाने में अपनी ख़ैरियत जानी।
1992 में जब डायना ने ताजमहल की अकेले सैर करते हुए तस्वीर खिंचवाई थी और उस वक़्त प्रिंस चार्ल्स बेंगलुरु में अपनी एक मीटिंग अटेंड कर रहे थे। तब मीडिया की कवरेज ऐसी थी जैसे ताज की शान में गुस्ताख़ी हो गई हो। आज वाला इलेक्ट्रॉनिक मीडिया होता तो इस रिश्ते की नाकामयाबी पर एक झमाझम बैक ग्राउंड म्यूजिक के साथ ‘डायना और प्रिंस चार्ल्स को लगा ताज शाप’ हैशटैग वाली ऑफ़-बीट ख़बर ज़रूर चलाता।
तमाम कोशिशों के बावजूद ताज को लेकर हम कभी भी पॉजिटिव नहीं हो सके। जब-जब साहिर के कलाम से दो-चार हुए, ख़ुद को ताज के बख़िये उधेड़ने में घिरा पाया। इस सोच का नतीजा था कि शक की सुई शाहजहाँ तक पहुँच गई। अब यह सवाल सामने था कि शाहजहाँ का यह शाहकार ग़म में बना या ख़ुशी में? बेशुमार धन दौलत अगर क़ब्र पर ख़र्च की गई है तो यक़ीनन मौत पर बहुत ख़ुश होंगे। क्यूँकि ग़म फ़क़ीरी की राह ले जाता है। मगर यहाँ उजड़ी मोहब्बत ने बदहवास नहीं किया; बल्कि धन दौलत और हुक़ूमत की बदौलत सातवें अजूबे की तामीर कर डाली।
और गुस्ताखी माफ़! शाही ख़ज़ाना उड़ेलने और अवाम पर भारी टैक्स लगाने के बावजूद लैला-मजनूँ, शीरी-फ़रहाद, रोमियो-जूलियट की फ़ेहरिस्त में कभी भी मुमताज़ और आपका नाम नहीं मिला।
ये सारे सवाल शाहजहाँ के दौर में उठे होंगे, मगर शहंशाह के ख़ौफ़ ने उन्हें भस्म कर दिया होगा। मीडिया और सोशल मिडिया के बग़ैर आप ने जैसा चाहा अपनी मोहब्बत का डंका पीटा। कई साहिर उस वक़्त भी हुए होंगे मगर या तो ख़ामोश रह गए होंगे या आपने करा दिया होगा।
सदक़े इस डेमोक्रेसी के जो दिल बात बाहर ला सके और शुक्रिया उस अख़बार का जहाँ शकील बदायूँनी से पहले साहिर को पढ़ा, वरना मेरे कोरे दिमाग़ पर लिखा होता—
इक शहंशाह ने बनवा के हसीं ताज-महल
सारी दुनिया को मोहब्बत की निशानी दी है
इसके साये में सदा प्यार के चर्चे होंगे
ख़त्म जो हो न सकेगी वो कहानी दी है
'बेला' की नई पोस्ट्स पाने के लिए हमें सब्सक्राइब कीजिए
कृपया अधिसूचना से संबंधित जानकारी की जाँच करें
आपके सब्सक्राइब के लिए धन्यवाद
हम आपसे शीघ्र ही जुड़ेंगे
बेला पॉपुलर
सबसे ज़्यादा पढ़े और पसंद किए गए पोस्ट
28 नवम्बर 2025
पोस्ट-रेज़र सिविलाइज़ेशन : ‘ज़िलेट-मैन’ से ‘उस्तरा बियर्ड-मैन’
ग़ौर कीजिए, जिन चेहरों पर अब तक चमकदार क्रीम का वादा था, वहीं अब ब्लैक सीरम की विज्ञापन-मुस्कान है। कभी शेविंग-किट का ‘ज़िलेट-मैन’ था, अब है ‘उस्तरा बियर्ड-मैन’। यह बदलाव सिर्फ़ फ़ैशन नहीं, फ़ेस की फि
18 नवम्बर 2025
मार्गरेट एटवुड : मर्द डरते हैं कि औरतें उनका मज़ाक़ उड़ाएँगीं
Men are afraid that women will laugh at them. Women are afraid that men will kill them. मार्गरेट एटवुड का मशहूर जुमला—मर्द डरते हैं कि औरतें उनका मज़ाक़ उड़ाएँगीं; औरतें डरती हैं कि मर्द उन्हें क़त्ल
30 नवम्बर 2025
गर्ल्स हॉस्टल, राजकुमारी और बालकांड!
मुझे ऐसा लगता है कि दुनिया में जितने भी... अजी! रुकिए अगर आप लड़के हैं तो यह पढ़ना स्किप कर सकते हैं, हो सकता है आपको इस लेख में कुछ भी ख़ास न लगे और आप इससे बिल्कुल भी जुड़ाव महसूस न करें। इसलिए आपक
23 नवम्बर 2025
सदी की आख़िरी माँएँ
मैं ख़ुद को ‘मिलेनियल’ या ‘जनरेशन वाई’ कहने का दंभ भर सकता हूँ। इस हिसाब से हम दो सदियों को जोड़ने वाली वे कड़ियाँ हैं—जिन्होंने पैसेंजर ट्रेन में सफ़र किया है, छत के ऐंटीने से फ़्रीक्वेंसी मिलाई है,
04 नवम्बर 2025
जन्मशती विशेष : युक्ति, तर्क और अयांत्रिक ऋत्विक
—किराया, साहब... —मेरे पास सिक्कों की खनक नहीं। एक काम करो, सीधे चल पड़ो 1/1 बिशप लेफ़्राॅय रोड की ओर। वहाँ एक लंबा साया दरवाज़ा खोलेगा। उससे कहना कि ऋत्विक घटक टैक्सी करके रास्तों से लौटा... जेबें