Font by Mehr Nastaliq Web

कनॉट प्लेस के एक रेस्तराँ में एक रोज़

उस दिन दुपहर निरुद्देश्य भटकते हुए, मैंने पाया कि मैं कनॉट प्लेस में हूँ और मुझे भूख लगी है। सामने एक नया बना रेस्तराँ था। मैं भीतर चलता गया और एक ख़ाली मेज़ पर बैठ गया। मैंने एक प्यारी-सी ख़ुशी महसूस की। बैरे ने मुझे मेन्यू थमा दिया। मेरे सामने एक नौजवान लड़की बैठी थी, जिसके बाल सफ़ेद थे और वह मेन्यू में आँखें गड़ाए थी। 

बाहर अक्टूबर की दिल्ली की जानी-पहचानी धुंध थी, जैसे सब तरफ़ आग लगी हो। साँस लेना और देखना मुश्किल हो रहा था। यह वह मौसम था जिसमें दिल्ली में सबसे ज़्यादा लोग बीमार पड़ते हैं। रेस्तराँ त्योहारों के लिए सज गया था। यह वह मौसम भी था, जब दिल्ली में सबसे ज़्यादा ख़रीदारी होती है और काम पड़ने वाले लोगों के घर बड़े-बड़े तोहफ़े पहुँचाए जाते हैं।

मैंने कल से कुछ नहीं खाया था, इसलिए हल्के-फुल्के ढंग से शुरुआत की। पहले मैंने गोल-गप्पे मँगाए। मगर उसका पानी ज़रूरत से ज़्यादा ठंडा था और उसमें कोई स्वाद भी नहीं था। मैंने चाट में पापड़ी-चाट भी ली। मगर मेरे जीभ की स्वाद-कलियाँ उससे भी अप्रभावित रहीं। हो सकता है उन्होंने स्वाद-कलियों को उत्तेजित करने वाले आर्टिफ़िशियल मसाले न डाले हों। 

फिर मैंने मसाला डोसा लिया, मगर उसे खाकर मुझे लगा कि रवा मसाला डोसा लेना चाहिए था। मैं तंदूरी प्लैटर का इंतज़ार कर रहा था, जिसमें देर हो रही थी। बैरे मेरी ओर ध्यान नहीं दे रहे थे। वे हँसी-मज़ाक़ कर रहे थे और दूसरे ग्राहकों को खाना सर्व करने में ज़्यादा दिलचस्पी दिखा रहे थे। आख़िरकार वह मेरे लिए तन्दूरी प्लैटर ले आए। उसमें धुँआ उठ रहा था और गर्म प्लेट से सिज़लिंग की चिर-चिर करती आवाज़ आ रही थी। प्लैटर में दाल-मखनी भी थी, रोटियाँ थोड़ी बाद में आईं।

मैंने पहले दाल-रोटी ली, जिससे तंदूरी प्लैटर को सिज़ल होने का वक़्त मिल सके। दाल में पानी ज़्यादा था और रोटियाँ तेज़ आँच में बनायी गई थीं, जिससे वो कहीं-कहीं जल गई थीं। 

फिर तंदूरी प्लैटर की बारी आई। पनीर के बड़े टुकड़े उन्होंने तंदूर में सेंक कर काट दिए थे। इससे भीतर का पनीर कच्चा ही दिख रहा था। मैंने उनसे कहा कि वह पनीर को सब तरफ़ से सेंक कर लाएँ। उन्होंने बहाना बनाया कि पनीर काला हो जाएगा। 

दुनिया में बहुत कम लोग अपनी ग़लती स्वीकार करते हैं और उसे सुधारते हैं। इसलिए मैंने कहा कि मुझे काला पनीर ही चाहिए। वे पूरी प्लेट उठाकर ले गए। बोर होने से बचने के लिए मैं दीवारों की ओर देखने लगा, जहाँ उन्होंने डेढ़ सौ साल पहले राजस्थान के एक गाँव में अपने पहले रेस्तराँ के खुलने से अब तक के अपने सफ़र को दिखाया था, जब उनकी दो सौ से ज़्यादा शाखाएँ खुल चुकी थीं। यूरोप, मध्य-पूर्व, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया हर जगह उनके रेस्तराँ थे।

तंदूरी प्लैटर ले आया गया। उसमें पनीर के साथ आलू, तरकारियों का सीक कबाब, मशरूम, टमाटर, शिमला मिर्च भी थे। सभी तंदूर में पके हुए। मुझे वे सब सादे-से लगे। या हो सकता है ये मेरे मन के बुझे होने की वजह से हुआ हो।  

बिल अच्छा-ख़ासा आया। रेस्तराँ धीरे-धीरे भर रहा था। मैंने सर्विस चार्ज बिल से हटवाया और बाहर आ गया, जहाँ फिर वही धूल-धक्कड़ मेरा इंतज़ार कर रहे थे।

'बेला' की नई पोस्ट्स पाने के लिए हमें सब्सक्राइब कीजिए

Incorrect email address

कृपया अधिसूचना से संबंधित जानकारी की जाँच करें

आपके सब्सक्राइब के लिए धन्यवाद

हम आपसे शीघ्र ही जुड़ेंगे

22 फरवरी 2025

प्लेटो ने कहा है : संघर्ष के बिना कुछ भी सुंदर नहीं है

22 फरवरी 2025

प्लेटो ने कहा है : संघर्ष के बिना कुछ भी सुंदर नहीं है

• दयालु बनो, क्योंकि तुम जिससे भी मिलोगे वह एक कठिन लड़ाई लड़ रहा है। • केवल मरे हुए लोगों ने ही युद्ध का अंत देखा है। • शासन करने से इनकार करने का सबसे बड़ा दंड अपने से कमतर किसी व्यक्ति द्वार

23 फरवरी 2025

रविवासरीय : 3.0 : ‘जो पेड़ सड़कों पर हैं, वे कभी भी कट सकते हैं’

23 फरवरी 2025

रविवासरीय : 3.0 : ‘जो पेड़ सड़कों पर हैं, वे कभी भी कट सकते हैं’

• मैंने Meta AI से पूछा : भगदड़ क्या है? मुझे उत्तर प्राप्त हुआ :  भगदड़ एक ऐसी स्थिति है, जब एक समूह में लोग अचानक और अनियंत्रित तरीक़े से भागने लगते हैं—अक्सर किसी ख़तरे या डर के कारण। यह अक्सर

07 फरवरी 2025

कभी न लौटने के लिए जाना

07 फरवरी 2025

कभी न लौटने के लिए जाना

6 अगस्त 2017 की शाम थी। मैं एमए में एडमिशन लेने के बाद एक शाम आपसे मिलने आपके घर पहुँचा था। अस्ल में मैं और पापा, एक ममेरे भाई (सुधाकर उपाध्याय) से मिलने के लिए वहाँ गए थे जो उन दिनों आपके साथ रहा कर

25 फरवरी 2025

आजकल पत्नी को निहार रहा हूँ

25 फरवरी 2025

आजकल पत्नी को निहार रहा हूँ

आजकल पत्नी को निहार रहा हूँ, सच पूछिए तो अपनी किस्मत सँवार रहा हूँ। हुआ यूँ कि रिटायरमेंट के कुछ माह पहले से ही सहकर्मीगण आकर पूछने लगे—“रिटायरमेंट के बाद क्या प्लान है चतुर्वेदी जी?” “अभी तक

31 जनवरी 2025

शैलेंद्र और साहिर : जाने क्या बात थी...

31 जनवरी 2025

शैलेंद्र और साहिर : जाने क्या बात थी...

शैलेंद्र और साहिर लुधियानवी—हिंदी सिनेमा के दो ऐसे नाम, जिनकी लेखनी ने फ़िल्मी गीतों को साहित्यिक ऊँचाइयों पर पहुँचाया। उनकी क़लम से निकले अल्फ़ाज़ सिर्फ़ गीत नहीं, बल्कि ज़िंदगी का फ़लसफ़ा और समाज क

बेला लेटेस्ट