हिन्दवी उत्सव के बहाने दुःख ने दुःख से बात की...
आयुष्मान
31 जुलाई 2024
‘हिन्दवी’ ने बीते दिनों अपने चार वर्ष पूरे किए। अच्छे-बुरे से परे ‘हिन्दवी’ कभी चर्चा से बाहर नहीं रहा। ‘हिन्दवी’—‘रेख़्ता फ़ाउंडेशन’ का ही उपक्रम है। ‘जश्न-ए-रेख़्ता’ में ख़ूब भीड़ होती है। सवाल यह था कि क्या ‘हिन्दवी’ उत्सव में भी उस तरह से लोग आएँगे! लोग आए। हॉल भी भरा हुआ था और बाहर भी लोग अंदर जाने के मौक़े का इंतज़ार कर रहे थे। यह अप्रत्याशित होने के साथ-साथ एक सुखद आश्चर्य भी था।
आयोजन की अध्यक्षता राधावल्लभ त्रिपाठी कर रहे थे। भाषा पर उन्होंने बात रखी। उनको सुनना कितना अच्छा लगता है। सधी हुई आवाज़। उच्चारण एकदम स्पष्ट। इस उम्र में भी कोई लड़खड़ाहट नहीं। उनके भाषण के बाद, मैं एक कोने में खड़ा था। राधावल्लभ त्रिपाठी बैठे हुए थे। काव्य-पाठ सुनकर ताली बजा रहे थे। मैं ताली बजाते उनके हाथ देख रहा था। एक शिशुवत कोमलता दिखी उनमें। बूढ़ों और बच्चों में कितना साम्य होता है।
निर्मला पुतुल को उसी सभागार में दुबारा सुन रहा था। दो साल पहले भी वह यहाँ कविता-पाठ कर चुकी हैं। कितना आत्मविश्वास है उनके शब्दों में। उनका यह कहना कि मैं बोलूँगी क्योंकि वैसे ही बोलने को कम मिलता है, कितने कम में कितना ज़्यादा समेटे हुए हैं। उनको देखकर भावुक होता हूँ।
बहुत सारी चीज़ों को देखते-सुनते किसी चीज़ पर हम ठहरते हैं। आपके साथ उस जगह से सवाल के तौर पर वह चीज़ आ जाती है। इस उत्सव के दूसरे सत्र (सहना और कहना) में बोलते हुए रमाशंकर सिंह ने कहा कि कोई आप पर विश्वास क्यों करेगा? विश्वास करके अपने दुःख क्यों साझा करेगा? यह ख़्याल मेरे ज़ेहन में तब से है। मैं इस ‘क्यों’ के बारे में सोच रहा हूँ।
कैसे बनता है विश्वास? जो बात कही जाए क्रिया में उसी रूप में घटित हो, तब विश्वास पनपता है। जो बात जिस भाव से कही जाय सुनने वाले तक उसी भाव से पहुँचे तो वहाँ विश्वास है। भाषा के विकास के साथ अविश्वास तो न रहा होगा। यानी एक शब्द जिसका एक तय मानी है, उसे अगर कहा जा रहा है तो उसे वैसे ही लिया जाएगा। ‘प्रेम’ का अर्थ प्रेम ही था फ़रेब नहीं।
लोगों के बीच परस्पर अविश्वास इस हद तक बढ़ गया है कि बेहद क़रीबी संबंधों में भी लोग सामने वाले को सुने बिना एक निर्णय पर पहुँच जाते हैं। फिर आप कहते रहिए कि उस व्यक्ति को आप वर्षों से जानते हैं। इस अविश्वास ने संवादहीनता ला दी है। अब पूर्वाग्रह काम करते हैं और उसी की तर्ज़ पर सब कुछ निर्धारित होता है।
जो लोग ताक़तवर थे, उन्होंने भाषा का दुरुपयोग किया। अविश्वास एक दिन में नहीं पनपता है। किसी का आप पर अविश्वास है तो इसे समझना इतना सपाट नहीं। लड़कियाँ अगर लड़कों पर विश्वास नहीं कर पा रही हैं तो इसलिए क्योंकि लड़कों ने उन्हें छला है।
सवर्णों को अगर दलित संदिग्ध मानते हैं तो इसलिए क्योंकि सवर्णों ने ऐसा किया है। अब अगर एकबारगी को आप भले ही एकदम सच बोल रहे हैं और आप पर यकीन नहीं किया जा रहा है तो तिलमिलाए बिना अपने सत्य के साथ टिके रहना है।
किसी से प्रेम करता हूँ और वह पूछ बैठती है कि कैसे मान लूँ तुम ऐसे नहीं होगे। चुप हो जाता हूँ। मैं जानता हूँ कि मैं ईमानदार हूँ, लेकिन यह भी जानता हूँ कि लोगों के प्रति उसका अविश्वास अचानक नहीं उपजा है। ख़ुद का विश्वास न करा पाने का अगर मुझे दुःख है तो किसी का विश्वास न कर सकने की पीड़ा उसे ज़रूर होगी।
सोचता हूँ कि क्यों सब कुछ सरल नहीं है। केदार जी कहते थे—
"मिलूँ
पर किस तरह मिलूँ
कि बस मैं ही मिलूँ
और दिल्ली न आए बीच में।"
इस दिल्ली को कैसे रोकूँ। कैसे सहजता से मिलूँ कि अविश्वास न आए बीच में। कोई जवाब नहीं मेरे पास। बस रमाशंकर सिंह का सवाल गूँज रहा है।
पराग पावन को पहली बार कविता पढ़ते सुना। उनसे कुछेक बार की मुलाक़ात है। पराग ने बेरोज़गारी पर कविता-शृंखला लिखी है। जिसकी कुछ कविताएँ उन्होंने पढ़ीं। उनके पास तेवर है। इस शृंखला की कई कविताएँ बहुत पसंद हैं। जो भाव कवि को लिखते हुए घेरे रहा होगा, वही मुझ तक उतर आया। वो डर, वो आशंका, वो गुस्सा, वो पीड़ा सब व्याप्त हो गई। काव्यशास्त्रीय भाषा में कहें तो साधारणीकरण हो गया।
बेरोज़गारी को लेकर सोचता रहा। हमारा पूरा वजूद इस एक शब्द में सिमटकर रह जाता है। सोचता हूँ कि आगे क्या, कोई तस्वीर नहीं उभरती है। घरवालों को नौकरियों की किल्लत के बारे में बताता हूँ। वे कहते हैं कि प्रतिभा किसी की मोहताज़ नहीं होती है। यह शब्द फूहड़ लगने लगा है। उन्हें कैसे कहूँ कि प्रतिभा के सहारे वैकेंसी नहीं निकलती है। प्रतिभा पेपर लीक नहीं रोक सकती है। प्रतिभा कुछ नहीं कर पाती है, सिवाय सिस्टम में आपको अनफ़िट करार देने के।
यह बात घर पर कहूँगा तो ‘विश्वास’ करेंगे मेरा? बेरोज़गारी विश्वास तक ख़त्म कर देती है।
'बेला' की नई पोस्ट्स पाने के लिए हमें सब्सक्राइब कीजिए
कृपया अधिसूचना से संबंधित जानकारी की जाँच करें
आपके सब्सक्राइब के लिए धन्यवाद
हम आपसे शीघ्र ही जुड़ेंगे
बेला पॉपुलर
सबसे ज़्यादा पढ़े और पसंद किए गए पोस्ट
28 नवम्बर 2025
पोस्ट-रेज़र सिविलाइज़ेशन : ‘ज़िलेट-मैन’ से ‘उस्तरा बियर्ड-मैन’
ग़ौर कीजिए, जिन चेहरों पर अब तक चमकदार क्रीम का वादा था, वहीं अब ब्लैक सीरम की विज्ञापन-मुस्कान है। कभी शेविंग-किट का ‘ज़िलेट-मैन’ था, अब है ‘उस्तरा बियर्ड-मैन’। यह बदलाव सिर्फ़ फ़ैशन नहीं, फ़ेस की फि
18 नवम्बर 2025
मार्गरेट एटवुड : मर्द डरते हैं कि औरतें उनका मज़ाक़ उड़ाएँगीं
Men are afraid that women will laugh at them. Women are afraid that men will kill them. मार्गरेट एटवुड का मशहूर जुमला—मर्द डरते हैं कि औरतें उनका मज़ाक़ उड़ाएँगीं; औरतें डरती हैं कि मर्द उन्हें क़त्ल
30 नवम्बर 2025
गर्ल्स हॉस्टल, राजकुमारी और बालकांड!
मुझे ऐसा लगता है कि दुनिया में जितने भी... अजी! रुकिए अगर आप लड़के हैं तो यह पढ़ना स्किप कर सकते हैं, हो सकता है आपको इस लेख में कुछ भी ख़ास न लगे और आप इससे बिल्कुल भी जुड़ाव महसूस न करें। इसलिए आपक
23 नवम्बर 2025
सदी की आख़िरी माँएँ
मैं ख़ुद को ‘मिलेनियल’ या ‘जनरेशन वाई’ कहने का दंभ भर सकता हूँ। इस हिसाब से हम दो सदियों को जोड़ने वाली वे कड़ियाँ हैं—जिन्होंने पैसेंजर ट्रेन में सफ़र किया है, छत के ऐंटीने से फ़्रीक्वेंसी मिलाई है,
04 नवम्बर 2025
जन्मशती विशेष : युक्ति, तर्क और अयांत्रिक ऋत्विक
—किराया, साहब... —मेरे पास सिक्कों की खनक नहीं। एक काम करो, सीधे चल पड़ो 1/1 बिशप लेफ़्राॅय रोड की ओर। वहाँ एक लंबा साया दरवाज़ा खोलेगा। उससे कहना कि ऋत्विक घटक टैक्सी करके रास्तों से लौटा... जेबें