‘हिन्दवी उत्सव’ 2024 : आप सादर आमंत्रित हैं
हिन्दवी डेस्क
28 जुलाई 2024

हिंदी साहित्य को समर्पित रेख़्ता फ़ाउंडेशन के उपक्रम ‘हिन्दवी’ की चौथी वर्षगाँठ के मौक़े पर आज—28 जुलाई 2024 के रोज़, त्रिवेणी कला संगम, मंडी हाउस, नई दिल्ली में ‘हिन्दवी उत्सव’ आयोजित किया जा रहा है।
बीते तीन वार्षिक आयोजन की तरह इस वर्ष भी इस साहित्यिक आयोजन में हिंदी संसार से संबद्ध महत्त्वपूर्ण साहित्यिक हस्तियाँ शरीक होंगी।
‘हिन्दवी उत्सव’ 2024—का शुभारंभ 28 जुलाई 2024, शाम 4 बजे हमारे मुख्य अतिथि समादृत साहित्यकार राधावल्लभ त्रिपाठी द्वारा किया जाएगा।
आयोजन में तीन सत्र होंगे।
प्रथम सत्र—‘विमर्श सत्र : जो आदमी हम बना रहे हैं’—4:25 से 5:30 PM के बीच होगा। सत्र के अतिथि-वक्ता हैं—कवि-समाज विज्ञानी बद्री नारायण, लेखक-पत्रकार ओम थानवी, संपादक-पत्रकार मनीषा पांडे। सत्र का संचालन मीडिया विश्लेषक विनीत कुमार करेंगे।
यह सत्र सोशल मीडिया और हमारे संबंधों से जुड़ा है। ऐसा युग जब मोबाइल फ़ोन और हमारे हाथों की घनिष्ठता चरम पर है, झिलमिलाती स्क्रीन के इस युग में अंतहीन सूचनाओं के बीच, जो डिजिटल बुलबुले उठ रहे हैं—उससे एक आकृति उभर रही है। यह मांस और ख़ून की नहीं; पिक्सल और हैशटैग्स की बनी है। यह वही आदमी है जिसे हम सोशल मीडिया के माध्यम से बना रहे हैं।
यह आदमी जिसका जीवन एक रील जैसा है, प्रत्येक पल पिछले से अधिक चमकदार। वह धूप से भरे कमरे में 16 डिग्री सेल्सियस पर चल रहे एसी में जागता है और पर्यावरण को लेकर चिंतित रहता है। वह मीम्स पर हँसता है, वायरल वीडियो पर रोता है और उसका दिल सूचनाओं की धुन पर धड़कता है। उसके अनुभव स्क्रिप्टेड हैं, उसकी दोस्ती फ़ॉलोअर्स में मापी जाती है।
आयोजन का द्वितीय सत्र—‘विमर्श सत्र : सहना और कहना’—5:45 से 6:45 PM के बीच होगा। सत्र के अतिथि-वक्ता हैं—लेखक हरिराम मीणा, आलोचक सुधा सिंह, कवि-इतिहासकार रमाशंकर सिंह। सत्र का संचालन लेखक-पत्रकार अणुशक्ति सिंह करेंगी।
हमारा समाज चली आ रही रूढ़िवादी धारणाओं और प्रचलित प्रतिमानों, परंपराओं और आधुनिकता के धागों से बुनकर बना है। समकालीन दौर जहाँ बताया जा रहा है कि जाति, लिंग और वर्ग का भार हल्का हुआ है और अब यह समय हाशिये के लोगों की जीवन-संभावनाओं को पहले की तरह सीमित नहीं कर रहा है।
वहीं दूसरी ओर आज भी अदृश्य सीमाएँ बनातीं रूढ़ियों और प्रचलित प्रतिमानों को कई लोग पार करने के प्रयास में संघर्ष करते दिखते हैं। उनकी दृढ़ता आज भी रूढ़िवादी धारणाओं को चुनौती दे रही है।
वे सह रहे हैं और कह रहे हैं—यह दृश्य कवि आलोकधन्वा की उस स्त्री की स्मृति सदृश लगता है जिसमें एक महानगर के दिल में, एक साड़ी और स्नीकर्स पहने महिला आत्मविश्वास से अपनी जॉब पर जाती है। वह ऐसा जीवन बुन रही है जो प्रचलित पैटर्न को नकारते हैं।
आयोजन का अंतिम सत्र—‘कविता-पाठ : कविता-संध्या’—7:15 से 8:30 PM के बीच होगा। हिन्दवी के आयोजनों में हुए कविता-पाठ हिंदीप्रेमियों के बीच खासे चर्चित और पॉपुलर हुए हैं। इसी क्रम और परंपरा को आगे बढ़ाते हुए, हिंदीप्रेमियों के लिए इसबार भी कविता-संध्या सत्र तैयार किया गया है। सत्र के अतिथि-कवि हैं—उदय प्रकाश, निर्मला पुतुल, कृष्ण कल्पित, रामाज्ञा शशिधर, बाबुषा कोहली, पराग पावन। सत्र का संचालन रचित करेंगे।
आयोजन में आपकी उपस्थिति के प्रति हम कृतज्ञ रहेंगे। ‘हिन्दवी उत्सव’ में सीटें 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर उपलब्ध हैं।
'बेला' की नई पोस्ट्स पाने के लिए हमें सब्सक्राइब कीजिए
कृपया अधिसूचना से संबंधित जानकारी की जाँच करें
आपके सब्सक्राइब के लिए धन्यवाद
हम आपसे शीघ्र ही जुड़ेंगे
बेला पॉपुलर
सबसे ज़्यादा पढ़े और पसंद किए गए पोस्ट
28 जुलाई 2025
तमाशे के पार : हिंदी साहित्य की नई पीढ़ी और एक लेखक की आश्वस्ति
इन दिनों साहित्य की दुनिया किसी मेले की तरह लगती है—शब्दों का मेला नहीं, विवादों और आक्षेपों का मेला। सोशल मीडिया की स्क्रॉलिंग करते हुए रोज़ किसी न किसी ‘साहित्यिक’ विवाद से साबका पड़ता है। लोग द
31 जुलाई 2025
सैयारा : दुनिया को उनसे ख़तरा है जो रो नहीं सकते
इन दिनों जीवन कुछ यूँ हो चला है कि दुनिया-जहान में क्या चल रहा है, इसकी सूचना सर्वप्रथम मुझे फ़ेसबुक देता है (और इसके लिए मैं मार्क ज़ुकरबर्ग या सिलिकॉन वैली में बैठे तमाम तकनीकी कीड़ों का क़तई कृतज्
13 जुलाई 2025
बिंदुघाटी : वाचालता एक भयानक बीमारी बन चुकी है
• संभवतः संसार की सारी परंपराओं के रूपक-संसार में नाविक और चरवाहे की व्याप्ति बहुत अधिक है। गीति-काव्यों, नाटकों और दार्शनिक चर्चाओं में इन्हें महत्त्वपूर्ण स्थान प्राप्त है। आधुनिक समाज-विज्ञान
08 जुलाई 2025
काँदनागीत : आँसुओं का गीत
“स्त्रियों की बात सुनने का समय किसके पास है? स्त्रियाँ भी स्त्रियों की बात नहीं सुनना चाहतीं—ख़ासकर तब, जब वह उनके दुख-दर्द का बयान हो!” मैंने उनकी आँखों की ओर देखा। उनमें गहरा, काला अँधेरा जमा था,
06 जुलाई 2025
कवियों के क़िस्से वाया AI
साहित्य सम्मेलन का छोटा-सा हॉल खचाखच भरा हुआ था। मंच पर हिंदी साहित्य के दो दिग्गज विराजमान थे—सूर्यकांत त्रिपाठी निराला और तत्कालीन नई पीढ़ी के लेखक निर्मल वर्मा। सामने बैठे श्रोताओं की आँखों में चमक