यहीं तक
जिस तेज़ी से वह थाली को धकियाकर उठा था, साफ़ था कि उस घटना से मेरे और पत्नी के बीच संवाद का पुल आने वाले कई दिनों तक टूटा रहेगा। गाँठ कहीं पड़ती है, कसाव कहीं महसूस होता है।
ख़ास उसी के लिए ज़्यादा टमाटर डालकर बनाई सब्ज़ी का शोरबा थाली से टकराकर चटाई