महावीर प्रसाद द्विवेदी के यात्रा वृत्तांत
दक्षिणी ध्रुव की यात्रा-एक
पिछले सौ वर्षों में यूरोप और अमेरिका के सैंकड़ों साहसी मनुष्यों ने उत्तरी और दक्षिणी ध्रुव की यात्राएँ की हैं। उनमें से कितने ही लोग इन दुर्गम और भयंकर स्थानों में बहुत दूर तक गए हैं। वहाँ के अद्भुत दृश्यों का हाल भी उन्होंने लिखा है। कुछ दिन हुए लेफ़्टिनेंट
दक्षिणी ध्रुव की यात्रा-दो
पृथ्वी के उत्तरी और दक्षिणी भागों को क्रम से उत्तरी और दक्षिणी ध्रुव कहते हैं। ये देश बर्फ़ से सदा ढँके रहते हैं। वहाँ बारहों मास अत्यंत शीत रहता है। अतएव वहाँ मनुष्य का निवास प्रायः असंभव है। सभ्य देशों के निवासी इन दुर्गम देशों का हाल जानने के लिए