Jorge Luis Borges's Photo'

होर्खे लुई बोर्खेस

1899 - 1986

वि-लेखक- विचारक होर्खे लुई बोर्खेस स्पेनिश भाषा के महानतम लेखकों में शुमार।पिछली शताब्दी के तीसरे दशक में स्पानी-लातिनी अमरीकी कविता में अवाँगार्द-आन्दोलन के एक प्रेरक कवि।

वि-लेखक- विचारक होर्खे लुई बोर्खेस स्पेनिश भाषा के महानतम लेखकों में शुमार।पिछली शताब्दी के तीसरे दशक में स्पानी-लातिनी अमरीकी कविता में अवाँगार्द-आन्दोलन के एक प्रेरक कवि।

होर्खे लुई बोर्खेस की संपूर्ण रचनाएँ

उद्धरण 32

कला हमेशा मनुष्य का चुनाव करती है, जो मूर्त है, कला सैधान्त्तिक नहीं होती।

  • शेयर

किसी की प्रशंसा या विरोध में लिखा हुआ ही किसी को आहत करता है और ही इनसे कोई क्षति पहुँचती है। मनुष्य अपने ख़ुद के लिखे से पूर्ण या अपूर्ण हो सकता है, किसी अन्य व्यक्ति द्वारा उसके बारे में कही गई बातों से नहीं।

  • शेयर

संगीत, संवेदनाएं, पौराणिक कथाएँ, समय के साथ ढ़ल चुके चेहरे और कुछ जगहें हमें कुछ बताना चाहते हैं, या हमें कुछ बता रहे हैं जिनसे हमें चूकना नहीं चाहिए था या वे हमसे कुछ कहने वाले हैं, एक रहस्य का बहुत क़रीब से प्रकट होना, जिसे बनाया नहीं, जो शायद एक सुन्दर घटना है।

  • शेयर

सोचना भूलना है किसी अंतर का, विचार करने का अर्थ है एक अंतर को भूल जाना, चीज़ों का सामान्यीकरण करना, अमूर्त करना।

  • शेयर

कभी कभी घर पर रखी बहुत सारी किताबों को देख कर मुझे महसूस होता है कि इससे पहले कि मैं हर क़िताब तक पहुँचू मैं इस दुनिया से चला जाऊंगा, लेकिन फिर भी नई क़िताबों को खरीदने का उत्साह मेरा कम नहीं होता। जब भी मैं किसी बुक स्टोर पर जाता हूँ और मुझे वहाँ मेरी पसंद की कोई क़िताब दिख जाती है तो मैं ख़ुद से यह बात कहता हूँ कि यह कितने दुःख की बात है कि मैं यह क़िताब ले नहीं सकता क्योंकी मेरे पास उसकी एक प्रति पहले से है।

  • शेयर

Recitation

जश्न-ए-रेख़्ता (2023) उर्दू भाषा का सबसे बड़ा उत्सव।

पास यहाँ से प्राप्त कीजिए