एडमंड बर्क की संपूर्ण रचनाएँ
उद्धरण 5

मैं उस भारतीय जनता के नाम पर, जिसके अधिकारों को उसने पददलित किया है और जिसके देश को उसने उजाड़ कर दिया है, उस पर महाभियोग लगाता हूँ। अंततः स्वयं मानव प्रकृति के नाम पर, स्त्रियों और पुरुषों दोनों के नाम पर, हर उम्र के नाम पर, हर पद के नाम पर, मैं सभी के आम शत्रु और उत्पीड़क पर महाभियोग लगाता हूँ।