भूखे पेट की रात लंबी होगी (लेबर चौराहा)
bhukhe pet ki raat lambi hogi (lebar chauraha)
अनिल मिश्र
Anil Mishra
भूखे पेट की रात लंबी होगी (लेबर चौराहा)
bhukhe pet ki raat lambi hogi (lebar chauraha)
Anil Mishra
अनिल मिश्र
और अधिकअनिल मिश्र
यह चौराहा है या इसे एक रंगमंच कहें
दिन भर यहाँ किनारे बैठा एक मोची होगा
जो जूतों की मरम्मत करते-करते
समय की मरम्मत करने लगेगा
तिजहरी कहीं उस तरफ़ अपने पैर सीट पर रखकर
सुस्ताते रिक्शा चालक हठयोग करेंगे
और शाम होते-होते सपने ग़ुब्बारे बनकर
अपनी ओर खींचेंगे ग़रीब बाप का हाथ
तभी बेबसी की सुई बताएगी
इच्छाओं और सपनों की हक़ीक़त
यह सब करते तीरथराज के कमंडल से निकलेगी
आधी रोशन आधी स्याह रात
और मज़दूर गमछा बिछाकर सो जाएँगे फुटपाथ पर
भूखे पेट की रात लंबी होगी
इस बीच कचरा घरों में कुत्ते
जूठन पर ज़माने के लिए अपना हक़
एक इंसान पर टूट पड़ेंगे
बहुत से किरदार अपनी आँखों में भरे कीचड़
अदृश्य हो जाएँगे किसी गली में
धीरे-धीरे कहीं से टहलती हुई सुबह पहुँचेगी
और अलग-अलग दिशाओं से प्रकट होंगे
खंडहरों के ध्वंस और नव-निर्माण के नायक
यहाँ चीनी और नमक की तरह बिकेगा श्रम
ग्राहक बनकर आएँगे
सेठ साहब के वफ़ादार
बड़ी-बड़ी योजनाओं की डिजाइन लिए हाथ
शहर के नक्शे में ठिठका
इच्छाओं की पहाड़ी में बीचों बीच उगा हुआ एक पेड़ है
जो आश्वासन देता है
कभी दिन पलट जाने का
वह अपनी ओर बुलाता है
चिकने मुलायम हाथ
और लोहे की सींकों और ईंटों से लड़ने के लिए
हाथों को खुरदरा कर वापस भेज देता है
सारी घटनाओं से बेपरवाह वो शाँत रहते हैं
उनकी आँखें देखती जाती हैं
उगता हुआ प्रभात ढलते हुए दिन
एक समर जो ज़िंदगी के बाहर से लगातार
अंदर की ओर चला आता है
और वो कुछ कर नहीं पाते
कल जो एक सौ पचास आए थे
आज दो तीन कम हो जाएँगे
किसी मंज़िल से अँधेरी गुफाओं में गिरते हुए
स्वेद बिंदुओं की जगह
रक्त से रंगते हुए धरती का आँचल
अचानक छूट जाएँगे हमेशा के लिए
ज़िंदगी के हाथों से उनके हाथ
स्कूल की किताबों में जब पढ़ाई जाएगी
बादशाह की सौंदर्य प्रियता
वास्तु विदों के नाम से मशहूर की जाएँगी भव्य इमारतें
उनकी आत्माएँ इसी चौराहे पर इकट्ठा होकर
देखेंगी अपनी संतानों को
इतिहास की किताबों से फिर-फिर छले जाते हुए
- रचनाकार : अनिल मिश्र
- प्रकाशन : हिन्दवी के लिए लेखक द्वारा चयनित
Additional information available
Click on the INTERESTING button to view additional information associated with this sher.
About this sher
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Morbi volutpat porttitor tortor, varius dignissim.
rare Unpublished content
This ghazal contains ashaar not published in the public domain. These are marked by a red line on the left.