Font by Mehr Nastaliq Web

नवगीत का सूरज डूब गया

माहेश्वर तिवारी [1939-2024]—एक भरा-पूरा नवगीत नेपथ्य में चला गया—अपनी कभी न ख़त्म होने वाली गूँज छोड़कर। एक किरन अकेली पर्वत पार चली गई। एक उनका होना, सचमुच क्या-क्या नहीं था! उन्हें रेत के स्वप्न आते थे और वह मछलियों की तरह नींद में छटपटाते थे। वह चिट्ठियाँ  भिजवाते थे—गाँव से। उनके पाँव धूप में जलते थे तो उन्हें घर की याद आती थी। वह गीत में पेंटिंग बनाते थे :

अगले घुटने मोड़े 
झाग उगलते घोड़े
जबड़ों में कसती वल्गाएँ हैं, मैं हूँ
आस-पास जंगली हवाएँ हैं, मैं हूँ

माहेश्वर जी अपने को चिट्ठी लिखते थे और कहते थे :

बहुत बहुत बहुत दिन हुए
अपने को ख़त लिखे हुए

बहुत शिद्दत से आज के दौर के रहनुमाओं से सवाल पूछते थे :

सुनो सभासद
हम केवल विलाप सुनते हैं
तुम कैसे सुनते हो अनहद
और यह भी कहते थे
आ जा आ जा राजा बाबू
सूखा-बाढ़-महामारी है
आकर इन्हें चबा जा बाबू
बेटी बहन लुगाई हाज़िर
इज़्ज़त पाई पाई हाज़िर
हम हैं नहीं बाँसुरी, हम हैं
बाजा, हमें बजा जा बाबू

गई ईद पर उन्होंने समस्त देशवासियों को त्योहार की मुबारकबाद दी थी और 5 अप्रैल को अपना यह मुक्तक फ़ेसबुक पर पोस्ट किया था :

कितनी सदियाँ गुज़र गईं लेकिन
सारी दुनिया सफ़र में है अब भी
धूप में तप रहा है वर्षों से
छाँव बूढ़े शजर में है अब भी

ये पंक्तियाँ बताती हैं कि वह दुनिया से जाते-जाते तक रचनाशील रहे।

आज सुबह-सुबह ही नवगीत का यह सूर्य अस्त हो गया। मन बहुत-बहुत भरा है।

संबंधित विषय

'बेला' की नई पोस्ट्स पाने के लिए हमें सब्सक्राइब कीजिए

Incorrect email address

कृपया अधिसूचना से संबंधित जानकारी की जाँच करें

आपके सब्सक्राइब के लिए धन्यवाद

हम आपसे शीघ्र ही जुड़ेंगे

06 अक्तूबर 2024

'बाद मरने के मेरे घर से यह सामाँ निकला...'

06 अक्तूबर 2024

'बाद मरने के मेरे घर से यह सामाँ निकला...'

यह दो अक्टूबर की एक ठीक-ठाक गर्मी वाली दोपहर है। दफ़्तर का अवकाश है। नायकों का होना अभी इतना बचा हुआ है कि पूँजी के चंगुल में फँसा यह महादेश छुट्टी घोषित करता रहता है, इसलिए आज मेरी भी छुट्टी है। मेर

24 अक्तूबर 2024

एक स्त्री बनने और हर संकट से पार पाने के बारे में...

24 अक्तूबर 2024

एक स्त्री बनने और हर संकट से पार पाने के बारे में...

हान कांग (जन्म : 1970) दक्षिण कोरियाई लेखिका हैं। वर्ष 2024 में, वह साहित्य के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित होने वाली पहली दक्षिण कोरियाई लेखक और पहली एशियाई लेखिका बनीं। नोबेल से पूर्व उन्हें उनके उपन

21 अक्तूबर 2024

आद्या प्रसाद ‘उन्मत्त’ :  हमरेउ करम क कबहूँ कौनौ हिसाब होई

21 अक्तूबर 2024

आद्या प्रसाद ‘उन्मत्त’ : हमरेउ करम क कबहूँ कौनौ हिसाब होई

आद्या प्रसाद ‘उन्मत्त’ अवधी में बलभद्र प्रसाद दीक्षित ‘पढ़ीस’ की नई लीक पर चलने वाले कवि हैं। वह वंशीधर शुक्ल, रमई काका, मृगेश, लक्ष्मण प्रसाद ‘मित्र’, माता प्रसाद ‘मितई’, विकल गोंडवी, बेकल उत्साही, ज

02 जुलाई 2024

काम को खेल में बदलने का रहस्य

02 जुलाई 2024

काम को खेल में बदलने का रहस्य

...मैं इससे सहमत नहीं। यह संभव है कि काम का ख़ात्मा किया जा सकता है। काम की जगह ढेर सारी नई तरह की गतिविधियाँ ले सकती हैं, अगर वे उपयोगी हों तो।  काम के ख़ात्मे के लिए हमें दो तरफ़ से क़दम बढ़ाने

13 अक्तूबर 2024

‘कई चाँद थे सरे-आसमाँ’ को फिर से पढ़ते हुए

13 अक्तूबर 2024

‘कई चाँद थे सरे-आसमाँ’ को फिर से पढ़ते हुए

शम्सुर्रहमान फ़ारूक़ी के उपन्यास 'कई चाँद थे सरे-आसमाँ' को पहली बार 2019 में पढ़ा। इसके हिंदी तथा अँग्रेज़ी, क्रमशः रूपांतरित तथा अनूदित संस्करणों के पाठ 2024 की तीसरी तिमाही में समाप्त किए। तब से अब

बेला लेटेस्ट

जश्न-ए-रेख़्ता | 13-14-15 दिसम्बर 2024 - जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, गेट नंबर 1, नई दिल्ली

टिकट ख़रीदिए