Font by Mehr Nastaliq Web

तौमानी डिबाटे की याद में

ब्रिटिश लेखक और बायोलॉजिस्ट रिचर्ड डॉकिंस (Richard Dawkins) ने एकबारगी कहा था कि वी ऑल आर अफ़्रीकंस। इस कथन के पर्याप्त वैज्ञानिक प्रमाण भी उपलब्ध हैं। कभी अमेरिका के कुछ लोग एजेंडा चलाते थे कि जैज़ और ब्लूज़ अमेरिका से निकला है, लेकिन यह झूठ ज़्यादा समय तक टिक नहीं पाया; क्योंकि प्रामाणिक तौर पर इनके रूट्स हमेशा अफ़्रीका में पाए गए।

ख़ैर! इन बहसों से इतर आज एक मास्टर की बात करना चाहता हूँ, एक म्यूज़िकल मैस्ट्रो—तौमानी डिबाटे (Toumani Diabaté)।

कल रात को ख़बर मिली कि तौमानी डिबाटे अब नहीं रहे। सूचना मिली तो थोड़ा धक्का लगा। पता नहीं क्यों लगा! मेरे तो कुछ लगते भी नहीं, लेकिन उनके संगीत ने ‘कोरा’ के तार जितना ही मज़बूत तार उनसे कब जोड़ दिया पता भी नहीं चला। उनसे जितना मिला सब सहेजकर रखिए, क्योंकि न अब कुछ और मिल सकेगा न ही अब कोई ‘कोरा’ को उस तरह छू सकेगा।

तौमानी डिबाटे 1965 में वेस्ट अफ़्रीका के देश माली रिपब्लिकन में एक ग्रियोट परिवार में जन्में। उनका परिवार पीढ़ी-दर-पीढ़ी ‘कोरा’ बजाता रहा। वह इस परिवार की 71वीं पीढ़ी थे। उनके पिता को ‘किंग ऑफ़ कोरा’ कहा गया, लेकिन जब लोगों ने तौमानी को कोरा बजाते हुए सुना तो बक़ौल अली फ़रका तुरै (Ali Farka Touré)—“तौमानी अपने पिता और दादा से बहुत आगे निकल गया है और यह इस संगीत-संस्कृति के लिए गर्व की बात है।”

थोड़ा ‘कोरा’ के बारे में बताता चलूँ : कोरा 16वीं शताब्दी में विकसित हुआ एक मालियन इंस्ट्रूमेंट है, जिसमें कुल इक्कीस तार होते हैं। यह हार्प (harp) और ल्युट (lute) दोनों का मिश्रण है और इसका आकार एक सितार के आकार से काफ़ी बड़ा होता है।

तौमानी डिबाटे बताते हैं कि एक संगीत परिवार के बाद भी उन्हें कोरा किसी दूसरे ने नहीं सिखाया। पाँच साल की उम्र से ही वो अलग-अलग कलाकारों और विरासत के संगीत को सुनते रहते थे और कोरा पर उसे बजाने की कोशिश करते रहते।

वह कहते हैं कि मैं संगीत के ज़रिए अपने लोगों के इतिहास को डॉक्यूमेंट करने की कोशिश करता हूँ, मेरा संगीत भूत को वर्तमान से मिलाने की कोशिश है। अपने बेटे को कोरा सिखाते हुए वह अक्सर कहते—“तुम जहाँ उड़ना चाहो उड़ सकते हो, लेकिन उसके लिए अपनी जड़ों से हमेशा संपर्क में रहना होगा।”

कभी जब ‘इन दी हार्ट ऑफ़ मून’ एल्बम के बनने की डॉक्यूमेंट्री देख रहा था, तब अफ़्रीका के महानतम संगीतज्ञ अली फ़रका तुरै का तौमानी के प्रति आदर देख कर अवाक् रह गया था। जबकि वरिष्ठता में अली फ़रका, तौमानी डिबाटे के पिता के बराबर थे।

ब्रुसेल्स में इसी एलबम के लोकार्पण के दौरान ‘डेबे’ (एल्बम का एक गाना) बजाते हुए, जिस तरीक़े से दोनों के चेहरों पर एक निश्छल मुस्कान थी और उन सारी भंगिमाओं से इतर जो संगीत उपज रहा था—उसे देख पहले मेरे मन में एक कुहराम मचा और उसके बाद ऐसी असीम शांति अनुभव हुई जो कभी बाबा अली अकबर ख़ाँ के सरोद से राग दुर्गा से संभव होती थी।

स्वदेश दीपक ने अपनी किताब ‘मैंने मांडू नहीं देखा’ में जिन खंडित स्मृतियों की बात कही, उन सभी खंडित स्मृतियों का उबाल लाने और उन्हें कई सारे अप्रतिम विज़ुअल्स की प्रेरणा देने हेतु तौमानी और अली के ‘रूबी’ गाने का बहुत शुक्रिया। 

तौमानी डिबाटे ऐसी परंपरा से आते हैं, जहाँ संगीत में शब्दों का ख़ासा स्थान नहीं है; क्योंकि उसकी ज़रूरत भी नहीं है। जो लोग अलग-अलग कलाकारों के द्वारा बजाए गए वाद्ययंत्र सुनते रहते हैं, उनके अंतस् को तो यह ख़ासकर सुख देता है।

अली फ़रका तुरै 2006 में चले गए और अब तो तौमानी भी चले गए हैं, बस उनका संगीत बचा हुआ है—जो आदि-अनादि काल तक रहने वाला है। बहुत सारे लोग इनके नामों से अनभिज्ञ हैं और सदा रहेंगे, लेकिन जो भी इन तक जिस भी समय पहुँचेंगे उन्हें उस समय पता चलेगा कि एक कितनी बड़ी विरासत को अपना श्रेष्ठतम नगीना छोड़कर चला गया। ऐसा नगीना जो किसी विधा के सदियों के इतिहास में एकाध बार ही जन्म लेता है।

लोग तो यह भी कहते हैं कि दुनिया में मुश्किल से ही किसी को माली रिपब्लिक के राष्ट्रपति का नाम मालूम होगा, लेकिन जहाँ भी माली देश का नाम आएगा; वहाँ अली फ़रका तुरै और तौमानी डिबाटे का नाम ज़रूर होगा।

तौमानी डिबाटे की निश्छल मुस्कान फिर याद आ रही है; जैसे आजकल लड़के फ़ॉर फ़िंगर्स टच पैटर्न पर पब-जी खेला करते हैं, उसी फ़ॉर फ़िंगर्स टच पर कोरा बजाकर तौमानी श्रोता के मन में दबाकर रखी हुई असंख्य खंडित स्मृतियों को बाहर लाकर रख देता था और उन्हें अपने-आपसे मिलवाता है।

आज तौमानी नहीं हैं, मैं दुःखी हूँ! उनका ‘सिना मोरी’ गाना सुन रहा हूँ और एक दृश्य बुन रहा हूँ, जिसमें स्वर्ग में पहले से अपने एकॉस्टिक गिटार के साथ बैठे अली तौमानी के पिता महान् सिद्दीकी तौमानी डिबाटे के साथ उसकी प्रतीक्षा कर रहे हैं।

तौमानी डिबाटे अपने इक्कीस तारों वाले कोरा के साथ वहाँ प्रवेश कर रहे हैं और ये तीनों विश्व-इतिहास के महानतम संगीतज्ञ एक नई अलबम बनाने के लिए जैम करना शुरू करते हैं और मृत्युलोक पर खंडित स्मृतियों की बारिश शुरू हो जाती है।

तभी अली, तौमानी से मुख़ातिब होकर कहते हैं—“वी डोंट पुट शुगर इन हनी टू मेक इट बिटर।”

अलविदा तौमानी आप रेयर थे।

'बेला' की नई पोस्ट्स पाने के लिए हमें सब्सक्राइब कीजिए

Incorrect email address

कृपया अधिसूचना से संबंधित जानकारी की जाँच करें

आपके सब्सक्राइब के लिए धन्यवाद

हम आपसे शीघ्र ही जुड़ेंगे

28 नवम्बर 2025

पोस्ट-रेज़र सिविलाइज़ेशन : ‘ज़िलेट-मैन’ से ‘उस्तरा बियर्ड-मैन’

28 नवम्बर 2025

पोस्ट-रेज़र सिविलाइज़ेशन : ‘ज़िलेट-मैन’ से ‘उस्तरा बियर्ड-मैन’

ग़ौर कीजिए, जिन चेहरों पर अब तक चमकदार क्रीम का वादा था, वहीं अब ब्लैक सीरम की विज्ञापन-मुस्कान है। कभी शेविंग-किट का ‘ज़िलेट-मैन’ था, अब है ‘उस्तरा बियर्ड-मैन’। यह बदलाव सिर्फ़ फ़ैशन नहीं, फ़ेस की फि

18 नवम्बर 2025

मार्गरेट एटवुड : मर्द डरते हैं कि औरतें उनका मज़ाक़ उड़ाएँगीं

18 नवम्बर 2025

मार्गरेट एटवुड : मर्द डरते हैं कि औरतें उनका मज़ाक़ उड़ाएँगीं

Men are afraid that women will laugh at them. Women are afraid that men will kill them. मार्गरेट एटवुड का मशहूर जुमला—मर्द डरते हैं कि औरतें उनका मज़ाक़ उड़ाएँगीं; औरतें डरती हैं कि मर्द उन्हें क़त्ल

30 नवम्बर 2025

गर्ल्स हॉस्टल, राजकुमारी और बालकांड!

30 नवम्बर 2025

गर्ल्स हॉस्टल, राजकुमारी और बालकांड!

मुझे ऐसा लगता है कि दुनिया में जितने भी... अजी! रुकिए अगर आप लड़के हैं तो यह पढ़ना स्किप कर सकते हैं, हो सकता है आपको इस लेख में कुछ भी ख़ास न लगे और आप इससे बिल्कुल भी जुड़ाव महसूस न करें। इसलिए आपक

23 नवम्बर 2025

सदी की आख़िरी माँएँ

23 नवम्बर 2025

सदी की आख़िरी माँएँ

मैं ख़ुद को ‘मिलेनियल’ या ‘जनरेशन वाई’ कहने का दंभ भर सकता हूँ। इस हिसाब से हम दो सदियों को जोड़ने वाली वे कड़ियाँ हैं—जिन्होंने पैसेंजर ट्रेन में सफ़र किया है, छत के ऐंटीने से फ़्रीक्वेंसी मिलाई है,

04 नवम्बर 2025

जन्मशती विशेष : युक्ति, तर्क और अयांत्रिक ऋत्विक

04 नवम्बर 2025

जन्मशती विशेष : युक्ति, तर्क और अयांत्रिक ऋत्विक

—किराया, साहब... —मेरे पास सिक्कों की खनक नहीं। एक काम करो, सीधे चल पड़ो 1/1 बिशप लेफ़्राॅय रोड की ओर। वहाँ एक लंबा साया दरवाज़ा खोलेगा। उससे कहना कि ऋत्विक घटक टैक्सी करके रास्तों से लौटा... जेबें

बेला लेटेस्ट