Font by Mehr Nastaliq Web

माफ़िया और राजनीतिक गलियारों में खेले जाने वाले शह और मात के खेल की कहानी

पेशेवर कामयाबी का सबसे ख़राब बाई-प्रॉडक्‍ट यही है कि यह आपको उन सब चीज़ों से दूर कर देती है, जो आपको सबसे ज़्यादा ख़ुशी देती हैं। मेरे मामले में यह चीज़ किताबें पढ़ना है। जब भी वक़्त मिलता है, एक नई किताब शुरू कर देता हूँ और किश्‍तों में ही सही, उसे पूरा ज़रूर करता हूँ। हालाँकि इसमें कई बार नुकसान यह होता है कि जिन किताबों को एक फ़िल्‍म की तरह पढ़ना चाहिए, उन्‍हें एक सीरियल या वेब-सीरीज़ की तरह पढ़ना पड़ता है और यह मजबूरी कई किताबों का लुत्‍फ़ उठाने की यात्रा में बार-बार बाधा बनती है।

बीते दिनों मनोज राजन त्रिपाठी के उपन्यास ‘कसारी मसारी’ (प्रकाशक : एका, इंप्रिंट वेस्‍टलैंड बुक्‍स) भी मेरी इसी मजबूरी का शिकार हुई और जब मैंने इसे पूरा पढ़कर ख़त्‍म किया तो लगा कि अगर इसे एक ही बार में पढ़ा होता तो इसकी गहराई में ज़्यादा भीतर तक जाया जा सकता था। सच तो यह भी है कि किस्‍तों में पढ़ने के बावजूद सही ‘कसारी मसारी’ एक बेहतरीन किताब ही साबित हुई। किताब की कहानी के बारे में ज़्यादा विस्‍तार से बताकर मैं यहाँ स्‍पॉइलर नहीं देना चाहता, लेकिन बक़ौल जिगर मुरादाबादी, बस इतना समझ लीजिए कि एक आग का दरिया है, और डूबकर जाना है। इस किताब को पढ़ते हुए, जब आप एक बार इसमें उतर जाएँगे तो भले ही कितनी तपिश महसूस हो, आपका मन इससे बाहर आने को नहीं करेगा।

कुख्‍यात माफ़िया अतीक अंसारी के जीवन से इन्सपायर्ड ‘कसारी मसारी’ के साथ अच्‍छी बात यह है कि यह उसकी जीवनी नहीं है, बल्कि उन सभी किरदारों की कहानी है, जो नायक या खलनायक, बाबर कुरैशी के निर्माण से विध्‍वंस तक की प्रक्रिया में, जाने-अनजाने, चाहे-अनचाहे किसी-न-किसी रूप में निमित्त बने हैं। संसार के रंगमंच पर किसी अदृश्‍य शक्ति के हाथों से बंधी डोर से संचालित हर कठपुतली का एक स्‍वतंत्र अस्‍तित्‍व है, एक स्‍पष्‍ट लक्ष्‍य है, जो अलग-अलग रास्‍ता चुनने के बावजूद बाबर कुरैशी पर आकर पूरा होता है।

सूबे के मुख्‍यमंत्री, पुलिस के आला अधिकारी, ख़बरिया चैनल के रिपोर्टर, रंगरूट शूटर, अलग-अलग गिरोहों के सरगना, अत्‍याचार के शिकार लोग... पूरी किताब में छोटे-बड़े पचास के क़रीब किरदार होंगे, लेकिन लेखक मनोज राजन त्रिपाठी ने हर किरदार को एक अलग शख़्सियत और अहमियत देकर इस भीड़ में गुम होने से बचाए रखा है, जो कि क़ाबिल-ए-तारीफ़ है।

तारीफ़ तो यहाँ लेखक की इस बात के लिए भी करनी चाहिए कि इसमें राजनीति, मीडिया, पुलिस और माफ़िया... इन सबके बीच समांतर चलने वाले सौहार्द और द्वेष के बीच भी उन्‍होंने ज़बरदस्‍त संतुलन बनाकर रखा है। इसका ताना-बाना उलझाता नहीं, बल्कि चौंकाता है और अहसास कराता है कि सच की पहचान इतनी मुश्किल भी नहीं है, जितना कि हम समझते हैं। यह भी कि सच न तो हमेशा वह होता है, जो हमें बताया जाता है और न ही वो, जिसे हम ख़ुद खोजते हैं।

सच सिर्फ़ सच होता है, बस उसके संस्‍करण अलग-अलग होते हैं, जिनमें से हर व्‍यक्ति अपनी सहूलत और पसंद के हिसाब से एक चुन लेता है। इन्‍हीं में एक और सच—‘कसारी मसारी’ यह भी स्‍थापित करती है कि एक आततायी को भले ही आप किसी एक धर्म से जोड़कर उसका समर्थन करें या विरोध करें, लेकिन उसका सिर्फ़ एक ही धर्म होता है—अत्‍याचार और शोषण।

कुल मिलाकर ‘कसारी मसारी’ एक बहुत ही रोचक और रोंगटे खड़े कर देने वाली किताब है, जिसमें आप नफ़रत करने के लिए भले ही कुछ किरदार चुन सकते हैं, लेकिन दिल से किसी का समर्थन करने का आपका दिल शायद ही करे, क्‍योंकि इसमें कोई भी किरदार दूध का धुला नहीं है। फिर भी, जब वह अधर्म के ख़िलाफ़ खड़ा होता है, जीतने के लिए उसे भी कोई-न-कोई ग़लत रास्‍ता चुनना ही पड़ता है। लेकिन, शायद बदलती दुनिया का तक़ाज़ा भी यही है कि जब, सब कुछ ग़लत हो तो कम ग़लत को चुनने में कोई अपराधबोध नहीं होना चाहिए।

‘कसारी मसारी’ कहानी पर किरदारों की जीत की किताब है, जो इसे एक रेयर और रिकमंडेबल नॉवेल बनाती है।

'बेला' की नई पोस्ट्स पाने के लिए हमें सब्सक्राइब कीजिए

Incorrect email address

कृपया अधिसूचना से संबंधित जानकारी की जाँच करें

आपके सब्सक्राइब के लिए धन्यवाद

हम आपसे शीघ्र ही जुड़ेंगे

06 अक्तूबर 2024

'बाद मरने के मेरे घर से यह सामाँ निकला...'

06 अक्तूबर 2024

'बाद मरने के मेरे घर से यह सामाँ निकला...'

यह दो अक्टूबर की एक ठीक-ठाक गर्मी वाली दोपहर है। दफ़्तर का अवकाश है। नायकों का होना अभी इतना बचा हुआ है कि पूँजी के चंगुल में फँसा यह महादेश छुट्टी घोषित करता रहता है, इसलिए आज मेरी भी छुट्टी है। मेर

24 अक्तूबर 2024

एक स्त्री बनने और हर संकट से पार पाने के बारे में...

24 अक्तूबर 2024

एक स्त्री बनने और हर संकट से पार पाने के बारे में...

हान कांग (जन्म : 1970) दक्षिण कोरियाई लेखिका हैं। वर्ष 2024 में, वह साहित्य के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित होने वाली पहली दक्षिण कोरियाई लेखक और पहली एशियाई लेखिका बनीं। नोबेल से पूर्व उन्हें उनके उपन

21 अक्तूबर 2024

आद्या प्रसाद ‘उन्मत्त’ :  हमरेउ करम क कबहूँ कौनौ हिसाब होई

21 अक्तूबर 2024

आद्या प्रसाद ‘उन्मत्त’ : हमरेउ करम क कबहूँ कौनौ हिसाब होई

आद्या प्रसाद ‘उन्मत्त’ अवधी में बलभद्र प्रसाद दीक्षित ‘पढ़ीस’ की नई लीक पर चलने वाले कवि हैं। वह वंशीधर शुक्ल, रमई काका, मृगेश, लक्ष्मण प्रसाद ‘मित्र’, माता प्रसाद ‘मितई’, विकल गोंडवी, बेकल उत्साही, ज

02 जुलाई 2024

काम को खेल में बदलने का रहस्य

02 जुलाई 2024

काम को खेल में बदलने का रहस्य

...मैं इससे सहमत नहीं। यह संभव है कि काम का ख़ात्मा किया जा सकता है। काम की जगह ढेर सारी नई तरह की गतिविधियाँ ले सकती हैं, अगर वे उपयोगी हों तो।  काम के ख़ात्मे के लिए हमें दो तरफ़ से क़दम बढ़ाने

13 अक्तूबर 2024

‘कई चाँद थे सरे-आसमाँ’ को फिर से पढ़ते हुए

13 अक्तूबर 2024

‘कई चाँद थे सरे-आसमाँ’ को फिर से पढ़ते हुए

शम्सुर्रहमान फ़ारूक़ी के उपन्यास 'कई चाँद थे सरे-आसमाँ' को पहली बार 2019 में पढ़ा। इसके हिंदी तथा अँग्रेज़ी, क्रमशः रूपांतरित तथा अनूदित संस्करणों के पाठ 2024 की तीसरी तिमाही में समाप्त किए। तब से अब

बेला लेटेस्ट

जश्न-ए-रेख़्ता | 13-14-15 दिसम्बर 2024 - जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, गेट नंबर 1, नई दिल्ली

टिकट ख़रीदिए