असरानी के लिए दस कविताएँ
योगेश कुमार ध्यानी
22 अक्तूबर 2025

असरानी
एक
असरानी के निधन पर
हमें कितना ग़मगीन होना चाहिए
राजेश खन्ना के निधन से ज़्यादा
या राजेश खन्ना के निधन से कम?
दो
वह कहानी का हिस्सा थे
पर कहानी उनके बारे में नहीं थी
कभी वह नायक के साथी थे
कभी नायक की चुनौती
हँसते-रोते या तरह-तरह के करतब करते
वह जो कुछ भी करते
उस सबसे गढ़ती थी
नायक की ही छवि
अंत में उन सबके हिस्से का श्रेय लेकर
नायक चला जाता था
दर्शकों के दिल से होकर
उनके स्वप्न तक।
तीन
कहानी उनके बारे में नहीं थी
इसलिए उनके हिस्से में आए
छोटे-छोटे दृश्य
उन छोटी जगहों पर
भरपूर दिखने की कोशिश में
ज़्यादा खिंची उनके चेहरे की मांसपेशियाँ
उन्होंने अपने स्वप्न का
विकृत यथार्थ जिया
जीवन में।
चार
फ़िल्म में उनके दृश्य
कहानी से छूटी हुई जगहों पर थे
जैसे कपड़े के छिद्र को ढकने के लिए
लगाया गया पैबंद
लेकिन कई बार
इतने ख़ूबसूरत थे ये पैबंद
कि सिर्फ़ पैबंदों ने बचाई लाज।
पाँच
कभी उनका चेहरा जाता था
उनके ख़िलाफ़
कभी क़द
वह सोचते
और अपनी देह से अनुपस्थित
नायक-तत्त्वों को कोसते
फिर एक दिन
उन्होंने सोचना छोड़ दिया
इसके बाद उन्होंने नृत्य में मगन
किसी नर्तकी के नृत्य की तरह निभाईं
अपनी भूमिकाएँ।
छह
वह कहानीकार से नाराज़ थे
कि वह लिखता है
हर बार एक-सी कहानी
जिसमें एक ही तरह के
चेहरे-मोहरे वाला व्यक्ति
होता है नायक
वह दर्शक से नाराज़ थे
कि वह हँसता है
देखकर एक ही भंगिमा
बार-बार।
सात
वह छवियों से करते थे घृणा
वह जानते थे एक साथ कई ग़ुंडों को
धूल चटाने वाला नायक
दरअस्ल कितना भीरु था
कितना कुंठित था
बड़े हृदय वाला नायक
सिर्फ़ वह जानते थे
कितने आँसुओं से मिलकर बनती है
एक अदद हँसी।
आठ
वह जेलर बने
क़ैदी बने
हिंदू बने
पारसी बने
लाला बने
पुजारी बने
जवान बने
बूढ़े बने
अंधे बने
गूँगे बने
भाई बने
बाप बने
मालिक बने
नौकर बने
दुकानदार बने
किसान बने
वह सब बने
सिर्फ़ एक
नायक बनने के सिवा।
नौ
उनके मरने पर
दुखी हुए नायक
कि नहीं रहा
उनकी छवि को
पुष्ट करता हुआ
एक व्यक्ति।
दस
अपने निधन पर
जितने भर के लिए
याद किए गए
असरानी जैसे लोग
उनमें उससे कहीं ज़्यादा
याद किए जाने की संभावना थी
किंतु अफ़सोस
कि फ़िल्म की अवधि
सिर्फ़ तीन घंटे की थी
जिसमें ढाई घंटे के दृश्य
नायक के लिए पहले से तय थे।
'बेला' की नई पोस्ट्स पाने के लिए हमें सब्सक्राइब कीजिए
कृपया अधिसूचना से संबंधित जानकारी की जाँच करें
आपके सब्सक्राइब के लिए धन्यवाद
हम आपसे शीघ्र ही जुड़ेंगे
बेला पॉपुलर
सबसे ज़्यादा पढ़े और पसंद किए गए पोस्ट
23 सितम्बर 2025
विनोद कुमार शुक्ल : 30 लाख क्या चीज़ है!
जनवरी, 2024 में मैंने भोपाल छोड़ दिया था। यानी मैंने अपना कमरा छोड़ दिया था। फिर आतंरिक परीक्षा और सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए जाना भी होता तो कुछ दोस्तों के घर रुकता। मैं उनके यहाँ जब पहुँचा तो पाया
05 सितम्बर 2025
अपने माट्साब को पीटने का सपना!
इस महादेश में हर दिन एक दिवस आता रहता है। मेरी मातृभाषा में ‘दिन’ का अर्थ ख़र्च से भी लिया जाता रहा है। मसलन आज फ़लाँ का दिन है। मतलब उसका बारहवाँ। एक दफ़े हमारे एक साथी ने प्रभात-वेला में पिता को जाकर
10 सितम्बर 2025
ज़ेन ज़ी का पॉलिटिकल एडवेंचर : नागरिक होने का स्वाद
जय हो! जग में चले जहाँ भी, नमन पुनीत अनल को। जिस नर में भी बसे हमारा नाम, तेज को, बल को। —दिनकर, रश्मिरथी | प्रथम सर्ग ज़ेन ज़ी, यानी 13-28 साल की वह पीढ़ी, जो अब तक मीम, चुटकुलों और रीलों में
13 सितम्बर 2025
त्याग नहीं, प्रेम को स्पर्श चाहिए
‘लगी तुमसे मन की लगन’— यह गीत 2003 में आई फ़िल्म ‘पाप’ से है। इस गीत के बोल, संगीत और गायन तो हृदयस्पर्शी है ही, इन सबसे अधिक प्रभावी है इसका फ़िल्मांकन—जो अपने आप में एक पूरी कहानी है। इस गीत का वीड
12 सितम्बर 2025
विभूतिभूषण बंद्योपाध्याय : एक अद्वितीय साहित्यकार
बांग्ला साहित्य में प्रकृति, सौंदर्य, निसर्ग और ग्रामीण जीवन को यदि किसी ने सबसे पूर्ण रूप से उभारा है, तो वह विभूतिभूषण बंद्योपाध्याय (1894-1950) हैं। चरित्र-चित्रण, अतुलनीय गद्य-शैली, दैनिक जीवन को