मेंढक
हम लड़कों ने मेंढक से सबसे पहला जो पाठ सीखा, वह था लंबी-लंबी छलाँगें लगाते हुए लोगों की पकड़ से दूर भागना। घरवालों की पकड़ में हम तभी आ पाते जब हम लोग या तो थक चुके होते या मेंढक बिरादरी के कई सदस्यों को नमक के घोल से भरे टिन के डिब्बे में बंद किए लौटते।
गाँव