Font by Mehr Nastaliq Web
Uma Shankar Choudhary's Photo'

उमा शंकर चौधरी

1978 | खगड़िया, बिहार

इस सदी में सामने आए हिंदी कवि-कथाकार। भारतीय ज्ञानपीठ के नवलेखन और साहित्य अकादेमी के युवा पुरस्कार से सम्मानित।

इस सदी में सामने आए हिंदी कवि-कथाकार। भारतीय ज्ञानपीठ के नवलेखन और साहित्य अकादेमी के युवा पुरस्कार से सम्मानित।

उमा शंकर चौधरी का परिचय

जन्म : 01/03/1978 | खगड़िया, बिहार

उमा शंकर चौधरी का जन्म 1 मार्च 1978 को खगड़िया, बिहार में हुआ। वह इस सदी में सामने आए हिंदी कवि-कथाकार हैं। 

उनके तीन कविता-संग्रह ‘कहते हैं तब शहंशाह सो रहे थे’, ‘वे तुमसे पूछेंगे डर का रंग’ और ‘चूँकि सवाल कभी ख़त्म नहीं होते’ शीर्षक से प्रकाशित हैं। उनकी कहानियों का संकलन ‘अयोध्या बाबू सनक गए हैं’, ‘कट टु दिल्ली और अन्य कहानियाँ’ और ‘दिल्ली में नींद’ में हुआ है। उनका एक उपन्यास ‘अँधेरा कोना’ भी प्रकाशित है। ‘हाशिए की वैचारिकी’ और ‘हिस्सेदारी के प्रश्न-प्रतिप्रश्न’ उनके द्वारा संपादित आलोचनात्मक-कृतियाँ हैं।  

वह साहित्य अकादेमी युवा सम्मान, भारतीय ज्ञानपीठ नवलेखन सम्मान, रमाकांत स्मृति कहानी पुरस्कार, अंकुर मिश्र स्मृति कविता पुरस्कार आदि से सम्मानित किए गए हैं। उनका कविता-संग्रह ‘कहते हैं तब शहंशाह सो रहे थे’ मराठी अनुवाद में प्रकाशित हुआ है। कुछ कविताएँ भारत के अलग-अलग विश्वविद्यालयों के स्नातक-स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों का हिस्सा हैं। कहानियों और कविताओं पर शोध हुए हैं। 

संबंधित टैग

Recitation

जश्न-ए-रेख़्ता | 13-14-15 दिसम्बर 2024 - जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, गेट नंबर 1, नई दिल्ली

टिकट ख़रीदिए