संतोष कुमार चतुर्वेदी का परिचय
जन्म : 02/11/1971 | बलिया, उत्तर प्रदेश
संतोष कुमार चतुर्वेदी का जन्म 2 नवम्बर, 1971 को उत्तरप्रदेश के बलिया ज़िले के हुसेनाबाद में हुआ। उन्होंने प्राचीन इतिहास में डी.फिल। किया है और इसके अतिरिक्त विधि और पत्रकारिता की पढ़ाई की है। संप्रति इतिहास विषय के वरिष्ठ प्रवक्ता के रूप में सेवारत हैं और इसके समानांतर उनका साहित्य-कर्म जारी है।
‘पहली बार’ की आरंभिक कविताओं से ही उन्हें उनकी कविताओं की सुगठित बनावट और सहज शिल्प की परिपक्वता के लिए चिह्नित किया गया। वह ज़मीन से जुड़े कवि हैं जहाँ के अनुभव-संदर्भ उनकी कविताओं में अभिव्यक्त होते रहे हैं। उन्हें एक उम्मीद के साथ अपने समय के संकट से रू-ब-रू होने वाले कवि के रूप में देखा गया है।
वह ‘कथा’ पत्रिका के सह-संपादन और ‘अनहद’ पत्रिका के संपादन से संबद्ध रहे हैं। वह ‘पहली बार’ नामक साहित्यिक ब्लॉग का संचालन भी करते हैं।
उन्हें वर्तमान साहित्य के मलखान सिंह सिसौदिया पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।