संजय चतुर्वेदी का परिचय
जन्म : 27/12/1958 | इटावा, उत्तर प्रदेश
नवें दशक के महत्त्वपूर्ण कवि संजय चतुर्वेदी का जन्म 27 दिसंबर 1958 को उत्तर प्रदेश के इटावा ज़िले में हुआ। भारतभूषण अग्रवाल पुरस्कार से सम्मानित कवि संजय चतुर्वेदी अपने काव्य-वैविध्य के लिए उल्लेखनीय हैं। लेखन की दुनिया में लगभग चार दशक से सक्रिय संजय चतुर्वेदी पेशे से चिकित्सक हैं। उनकी रचनाओं का अनुवाद कई भारतीय और विदेशी भाषाओं में हुआ है। 'प्रकाशवर्ष', 'देस' और 'एक लाख लोग' उनके प्रमुख कविता-संग्रह हैं।
बक़ौल दिनेश कुमार शुक्ल—"संजय चतुर्वेदी लगभग चालीस वर्षों से हिंदी कविता के केंद्र में प्रखर हस्तक्षेप की तरह अडिग हैं। सच कहा जाए तो उनकी अद्वितीय कविताई आज हिंदी के आँगन में वह अकेला दिया है जो अपसंस्कृति के अंधकार और झंझावात से निडर जूझ रहा है। यह सचमुच हमारे देश के हृदय में बसे हुए 'देस' की कविता है जिसमें पाठक ख़ुद अपना झिलमिलाता हुआ प्रतिबिंब भी देख पाएगा। भाषा और काव्यसृष्टि पर ऐसा अधिकार दूर-दूर तक किसी समकालीन का नहीं। इसके पीछे तगड़ी साधना और सत्य की अविचल टेक है। इस कविता में हमारे अस्तित्व पर आक्रांता आततायी सांस्कृतिक पाखंड के ख़िलाफ़ सीधे-सीधे आमने-सामने की लड़ाई है। संजय चतुर्वेदी संभवत: अकेले ऐसे कवि हैं जिनकी कविता इस देशव्यापी छल-छद्म का पर्दाफ़ाश करती है।''
कविता के अलावा संजय चतुर्वेदी को भोजन, कॉमिक्स, फ़ुटबॉल और यात्राओं पर बात करना पसंद है।