सदानंद शाही का परिचय
जन्म : 07/08/1958 | कुशीनगर, उत्तर प्रदेश
सदानंद शाही का जन्म 7 अगस्त 1958 को कुशीनगर, उत्तर प्रदेश में हुआ। उनका परिचय एक कवि-आलोचक-संपादक के साथ ही एक प्राध्यापक और प्रशासक का भी है। बनारस हिंदी यूनिवर्सिटी के हिंदी विभाग से प्राध्यापक के रूप में लंबी संबद्धता के बाद उन्हें बिलासपुर यूनिवर्सिटी के दूसरे कुलपति के रूप में नियुक्त किया गया।
‘असीम कुछ भी नहीं’ उनका काव्य-संग्रह है जबकि उनके आलोचना-ग्रंथ ‘परंपरा और प्रतिरोध’, ‘दलित साहित्य की अवधारणा और प्रेमचंद’ और ‘स्वयंभू’ शीर्षक से प्रकाशित हैं। इसके अतिरिक्त, उनका एक शोध-ग्रंथ ‘अपभ्रंश के धार्मिक मुक्तक और हिंदी संत काव्य’ शीर्षक से प्रकाशित है। उन्होंने फ्रैंक ई की कृति ‘ए हिस्ट्री ऑफ़ हिंदी लिटरेचर’ का हिंदी अनुवाद भी किया है। उन्हें 10 खंडों में ‘हरिऔध रचनावली’ का संकलन करने का भी श्रेय प्राप्त है।
पत्रिका-संपादक के रूप में उन्होंने साखी, भोजपुरी जनपद, कर्मभूमि, दीक्षा आदि पत्रिकाओं के संपादन में योगदान किया है। वह साऊथ एशिया इंस्टिट्यूट हाईडेलबर्ग जर्मनी में फ़ेलो रहे हैं और इटली के तूरिनो यूनिवर्सिटी में व्याख्यान और कविता पाठ के लिए आमंत्रित किए गए थे।