राजकुमार कुंभज का परिचय
जन्म : 12/02/1947 | इंदौर, मध्य प्रदेश
राजकुमार कुंभज का जन्म 12 फ़रवरी 1947 को मध्य प्रदेश के इंदौर में एक स्वतंत्रता सेनानी एवं किसान परिवार में हुआ। छात्र-जीवन से ही कविताएँ लिखने लगे थे और राजनीतिक रूप से सक्रिय रहे। 1972 में अपनी कविताओं की पोस्टर-प्रदर्शनियों के लिए चर्चित हुए, गिरफ़्तार भी किए गए। 1975 के आपातकाल में सक्रिय रहे और पुलिस दबिश का शिकार हुए। ‘चौथा सप्तक’ (1979) में शामिल किए जाने पर नाम-चर्चा और बढ़ी। ‘मानहानि विधेयक’ का विरोध करने के लिए ख़ुद को ज़ंजीरों में बाँध सड़क पर उतर आए थे। कवि-लेखक और स्वतंत्र-पत्रकार के रूप में सक्रिय बने रहे हैं।
‘कच्चे घर के लिए’, ‘अनवरत’, ‘मैं चुप था जैसे पहाड़’, ‘जड़ नहीं हूँ मैं’, खौलेगा तो खुलेगा’, ‘उजाला नहीं है उतना’, ‘कविता कारण दुःख’, ‘आग का रहस्य’ सहित दो दर्जन से अधिक काव्य-संग्रह प्रकाशित बताए जाते हैं। एक व्यंग्य-संग्रह ‘आत्मकथ्य’ शीर्षक से प्रकाशित है।