रहमान का परिचय
रहमान बेगूसराय में रंगमंच का एक प्रतिभाशाली चेहरा हैं। मंच पर नाटकों के दौरान उनके अभिनय को काफ़ी सराहा जाता रहा है। कविता लिखने की शुरुआत उन्होंने उम्र के उस दौर में की, जिस उम्र में किसी लड़के को पहला-पहला प्रेम होता होगा। उनकी कविताओं में वही प्रेम दिखाई भी पड़ता है। उन्नीस-साढ़े उन्नीस बरस का युवा जब प्रेम पर लिखता है तो वह सिर्फ़ और सिर्फ़ यह लिखना चाहता है कि इस दुनिया में एक लड़की है, जिससे वह ख़ुद से ज़्यादा प्रेम करता है। रहमान की कविताएँ भी उसी एक लड़की की तस्वीर बनाती हैं, जो बेहद ख़ूबसूरत है, जिसमें एक अदाकारी है, जिसकी याद के सहारे कवि अपने जीवन का बुरा वक़्त भी हँसते-हँसते गुज़ार लेता है, जिसका नाम लेकर कवि अधिक जीवंत महसूस करता है।